Sirmour Shut Down News: शनिवार को यहां रहेगी बिजली गुल, इस समय तक निपटा लें जरूरी काम... ddnewsportal.com
Sirmour Shut Down News: शनिवार को यहां रहेगी बिजली गुल, इस समय तक निपटा लें जरूरी काम...

सहायक अभियंता विद्युत मंडल नाहन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को विद्युत उप मंडल नाहन-1 के अंतर्गत आने वाले डीआईसी कार्यालय, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के नजदीक का क्षेत्र, कालीस्तान तालाब, एसएफडीए हॉल, गर्ल्स

हॉस्टल, जीए कॉलोनी के नजदीक उदय विहार कॉलोनी आदि क्षेत्र में आवश्यक कार्य पूर्ति के चलते प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की तथा बताया कि यह शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा।