बेलगाम चालकों पर शिकंजा कसने डीएसपी मैदान में ddnewsportal.com
बेलगाम चालकों पर शिकंजा कसने डीएसपी मैदान में
एनएच के साथ साथ लिंक रोड़ पर भी वाहनों की चैकिंग, सड़क दुर्घटना मे कमी लाने का प्रयास, चालकों को किया जागरूक भी
पांवटा साहिब मे सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से डीएसपी ने मोर्चा संभाला है। वह खुद मैदान मे उतरकर बेलगाम वाहन चालकों पर शिकंजा कस रहे हैं। हालांकि यह शिकंजा चालान करके नही बल्कि चालकों को
जागरूक कर कसा जा रहा है। एनएच ही नही बल्कि लिंक रोड़ पर भी वाहनों की चैकिंग की जा रही है और जो तेज रफ्तार या नियमों का उल्लंघन करता पाया जा रहा है उसे सीख देकर छोड़ा जा रहा है। आज सुबह भी डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पांवटा के लिंक रोड़ कोटड़ी व्यास, पडदूनी, गिरिनगर रोड़ पर नाका लगाया और वाहनों की गति और अन्य गतिविधियों को चेक किया। इस दौरान बस, ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल और कारों
को चैक किया गया। करीब 25 वाहनों की जांच की गई। हालांकि इस दौरान कोई चालान नही किया गया लेकिन ग्रामीणों को यातायात नियमों का महत्व को बताया गया और सदा नियम मे वाहन चलाने को कहा गया। डीएसपी ने ग्रामीण इलाकों के चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते हुए कागज साथ रखें, दुपहिया वाहन पर हेलमेट जरूर पहने, सही गति मे चलें और कभी भी तेज रफ्तार मे वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई चालान नही किया गया और लोगों को ड्राइविंग की संवेदनशीलता के बारे मे बताया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नाके अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाये जायेंगे ताकि जनता वाहन चलाने के महत्व की जानकारी रखें और सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आएं।