Kafota: बीज मंत्रों के साथ की पूजित कलश की स्थापना, कलश यात्रा भी निकाली ddnewsportal.com

Kafota: बीज मंत्रों के साथ की पूजित कलश की स्थापना, कलश यात्रा भी निकाली ddnewsportal.com

Kafota: बीज मंत्रों के साथ की पूजित कलश की स्थापना, कलश यात्रा भी निकाली

श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत व कलश शनिवार को ज़िला सिरमौर के खण्ड कफोटा पहुंचा। सनातन हिन्दू विचार परिवार के सभी संगठनों ने उप मण्डल कार्यालय कफोटा के पास पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पूजित कलश व अक्षत का स्वागत, पूजन व अभिनन्दन किया गया। उसके बाद उप मण्डल कार्यालय कफोटा से लेकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की देव धुनों के साथ विजय श्री मंत्र का उद्घोष करते हुए श्री राम भक्तों की टोली आषुतोष महादेव मंदिर सनातन धर्म सभा सदन कफोटा पहुंची, जहां पर बीज मंत्रों के साथ पूजित कलश की स्थापना की गई। तत्पश्चात सभी भक्तजनों को भगवद प्रसाद वितरित किया गया।
खण्ड कफोटा के आषुतोष महादेव मंदिर में स्थापित कलश से पूजित अक्षत व श्री राम जी के निमंत्रण पत्रक कफोटा खण्ड के अंतर्गत पड़ने वाले नौ मण्डलों को 1992 की कार सेवा में शामिल कार सेवकों के द्वारा वितरित किए जाएंगे। मण्डल स्तर से पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक हर गांव के प्रत्येक परिवार को इस शुभसंदेश सहित वितरित किए जाएंगे कि 22 जनवरी,2024 को ऐतिहासिक श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के समय अपने अपने गांव व कस्बों के कुल देवता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान श्री राम के निमित्त अर्पित करें।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पूर्व 21 जनवरी, 2024 की रात को देश के प्रत्येक गांव में रात्रि जागरण व दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया गया है। 22 जनवरी के दिन श्री राम विजय मंत्र की कम से कम एक माला का जाप हर राम भक्त करे और गांव के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण एल ई डी के माध्यम से लाउडस्पीकर द्वारा किया जाए। प्राण प्रतिष्ठा के समय पर पूरे विश्व में एक साथ भगवान श्री राम के निमित्त स्थानीय मंदिर में ही एक साथ एक ही समय पर अक्षत व पूष्पांजलि समर्पित की जाए। यह आह्वान श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा किया गया।


इस अवसर पर खण्ड कफोटा के उप मण्डल दण्डाधिकारी राजेश वर्मा, खण्ड कफोटा के संरक्षक मुंशी राम चौहान, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के जिला अध्यक्ष व प्रारंभिक शिक्षा प्रभारी पश्चिमोत्तर प्रभाग एकल अभियान विजय कंवर, सनातन धर्म सभा समिति कफोटा के अध्यक्ष दीप चंद शर्मा, संयोजक खजान दत्त शर्मा, सह संयोजक गुमान सिंह चौहान, सह संरक्षक कपिल ठाकुर, क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष नरेश तोमर, व्यापार मंडल कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम, कोषाध्यक्ष ज्ञान चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत शावगा दलीप चौहान, उप प्रधान ग्राम पंचायत डाबरा प्रेम शर्मा, हिरदा राम पुण्डीर, कमलेश पुण्डीर, नाथूराम चौहान, तपेन्दर चौहान, एकल अभियान अंचल प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।