Paonta Sahib: NCC कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिखाया साहसिक कौशल, इन इवेंट्स में रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: NCC कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिखाया साहसिक कौशल, इन इवेंट्स में रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: NCC कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिखाया साहसिक कौशल, इन इवेंट्स में रहे अव्वल...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी (सीनियर विंग) के 28 कैडेट्स ने 11 से 20 दिसंबर 2023 तक संयम और समर्पण के प्रदर्शन के साथ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेस में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। द्वितीय वर्ष की 20 एवं तृतीय वर्ष की 8 छात्राओं ने इस 10 दिवसीय शिविर को पूरा किया। इस शिविर के दौरान हुए कठिन प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में इन कैडेट्स ने उत्कृष्ट साझेदारी, नेतृत्व, और शारीरिक साहस का प्रदर्शन किया। विभिन्न ड्रिल्स, एडवेंचर गतिविधियों और कौशल निर्माण अभ्यासों में शामिल होकर, उन्होंने न केवल अपनी सैन्य कौशलों को महत्वपूर्ण बनाया, बल्कि अपने आप में एक एकता भाव को बढ़ावा दिया। इस शिविर का मुख्य आकर्षण था कैडेट्स की भागीदारी से हुए पुरस्कारों का शानदार संग्रह। कॉलेज की अंडर अफसर अमनदीप कौर  विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 555 कैडेट की कैंप लीडर रही। cqms मुस्कान नेगी को एकल गायन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक मिला और समूह गायन में cqms मुस्कान नेगी के नेतृत्व में टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही कॉलेज की कैडेटों ने कैडेट पूजा चौहान के नेतृत्व में नाटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गार्ड ऑफ़ ऑनर एवं पिलोटिंग में पाँवटा कॉलेज की एनसीसी टीम तीसरे स्थान पर रही। ड्रिल प्रतियोगिता एवं टेंट पिचिंग में कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेलों में भी कैडेट्स ने अपना जौहर दिखाया और कबड्डी में दूसरा स्थान झटका। इस शिविर के दौरान NCC कैडेट्स की प्रवीणता, चरित्र निर्माण और नेतृत्व कुशलता का विकास हुआ। 


इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला ने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश के लिए उत्कृष्ट नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और पांवटा कॉलेज की एनसीसी सीनियर विंग ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। एनसीसी प्रभारी डॉ पूजा भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर में सीनियर अंडर ऑफिसर प्रीति कपूर ने 3 प्री-रिपब्लिक डे कैंप लगाए जो कॉलेज के बाकी कैडेट के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।