मेडिकल स्टोर पर छापा....... 11 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मेडिकल स्टोर पर छापा.......  11 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मेडिकल स्टोर पर छापा.......

11 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

लोनिवि की क्लास, स्कूल मे हादसा, जेसीसी की बैठक तय, बिना उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय मेला शुरू, कल बड़ी परीक्षा, विवि का लाडला कल्चर, केबीसी मे हिमाचल, सीएम आयेंगे सिरमौर, एक और खरीद केंद्र, पांचवी बार प्रधान, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- मुख्यमंत्री 13 नवम्बर से सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सिरमौर आएंगे। जयराम ठाकुर 13 नवंबर को सुबह 11 बजे नौहराधार में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे,  जिसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 2 बजे ददाहू पहुंचकर देव पालकियों को कंधा देकर रेणु मंच से श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ करेंगे, जबकि रात को मुख्यमंत्री ददाहु में ही रुकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाहन के सतीवाला में पहुंच कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे तथा इसके उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

2- मौलाना कबीरूदीन पांचवी बार बने मदरसा कादरिया मिस्सरवाला कमेटी के प्रधान।

एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब मे मिस्सरवाला स्थित मदरसा कादरिया की संचालन समीति को लेकर चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे पूर्व अध्यक्ष मौलाना कबीरूदीन को फिर से कमेटी अध्यक्ष चुना गया है। एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब मे नोडल अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री की देख-रेख मे सम्पन्न हुए इन चुनावों मे मौलाना कबीरूदीन को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। उप प्रधान अब्दुल सत्तार, सचिव मोहम्मद ताहिर मुजाहिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम और सलाहकार मोहम्मद युसुफ को

चुना गया। चुनाव मे कमेटी के 9 सदस्यों ने भाग लिया। कमेटी के कुल 13 सदस्यों मे से दो की मौत हो चुकी है। जबकि दो अनुपस्थित रहे। फाईनल बैठक में कोरम पूरा होने पर चुनाव करवाये गये जिसमे सर्व सम्मति से कमेटी का चयन किया गया। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि मदरसा कादरिया मिस्सरवाला कमेटी के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं। इसमे मौलाना कबीरूदीन को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। गोर हो कि मौलाना कबीरूदीन वर्ष 2007 मे पहली बार कमेटी के अध्यक्ष बने थे। तब से लगातार वह अध्यक्ष रहे हैं और इस दफा वह पांचवी बार मदरसा संचालन कमेटी के अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुने गए हैं। 

3- पांवटा साहिब में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  12 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर  को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा बी सी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, आर बी एस के टीम 3, उप स्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत ठौठा जाखल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।  मड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

4- कल दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगी बिजली बंद। 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड , मंडल पांवटा साहिब में कल यानि शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 220केवी सब स्टेशन गिरिनगर एवं 132केवी सब स्टेशन गोंदपुर

में  सामान्य मुरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके कारण 132/11केवी गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) 33केवी बद्रीपुर (पांवटा के ग्रामीण क्षेत्र ), 33केवी पुरुवाला, 33 सतौन, 33केवी शिलाई, 33केवी रामपुरघाट एवं 33केवी धौलाकुआं के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 10:30 से दोपहर 01.30 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा।
 
5- ऊर्जा मंत्री ने किया जोहड़ो-पिपलीवाला धान ख़रीद केन्द्र का शुभारंभ।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने डॉ. राजीव बिंदल विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र की उपस्थिति में पांवटा साहिब के जोहड़ो-पिपलीवाला में धान ख़रीद केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरमौर मे इसी वर्ष दो धान ख़रीद केन्द्र पहले ही खोले जा चुके है जोकि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब तथा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर टोहाना में स्थापित है। उन्होंने कहा कि कालाअंब धान ख़रीद केन्द्र में अभी तक लगभग 216 किसानों के लगभग 11,000 क्विंटल धान की ख़रीद की गई है तथा हरिपुर टोहाना में लगभग 758 किसानों के लगभग 44000 क्विंटल धान की ख़रीद की गई है। उन्होंने कहा कि सिरमौर में विशेष रूप से पांवटा क्षेत्र में लोगों द्वारा धान का अधिक उत्पादन किया जाता है, इन धान ख़रीद केन्द्रों में काफी संख्या में लोगों ने धान ख़रीद के लिए रजिस्ट्रेशन किया जिस कारण लोगों को समस्याओं का

सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु प्रदेश सरकार से पांवटा साहिब क्षेत्र में एक और धान ख़रीद केन्द्र स्थापित करने का आग्रह किया गया। जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा आज जोहड़ो- पिपलीवाला में धान ख़रीद केंद्र स्थापित किया गया। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धन्यवाद किया। उन्होंने इस धान ख़रीद  केंद्र  के शुभारंभ पर किसानों को बधाई भी दी तथा किसानों से आग्रह किया कि वह जल्दबाज़ी में धान न बेचें, दलालों के माध्यम से धान न बेचें, सीधे FCI के माध्यम से बेचें। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को आश्वासन दिलाया कि सभी किसानों का धान ख़रीदा जाएगा। इस अवसर पर मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा और बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


(हिमाचल)

1- CRIF के अन्तर्गत 195 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं स्वीकृत: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए सड़कें जीवन रेखा का कार्य करती हैं, क्योंकि इन राज्यों में परिवहन के साधन सीमित हैं। इसलिए राज्य में सड़कों के उचित रखरखाव और निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री आज यहां राज्य लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नाबार्ड के अन्तर्गत तय किए गए वित्तीय लक्ष्यों और उपलब्धियों को हासिल करने में विलम्ब को गंभीरता से लेगी क्योंकि इससे न केवल परियोजना की लागत में वृद्धि होती

है, बल्कि राज्य के वित्त पोषण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि विभाग को प्रदेश के प्रमुख जिलों और गांवों की सड़कों के पैच वर्क और टारिंग के लिए एक विशेष अभियान चलाना चाहिए ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान करने के भी निर्देश दिए तथा भू-स्खलन की संभावना को कम करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता एवं अन्य फील्ड अधिकारी सड़कों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कर उच्चाधिकारियों को नियमित रूप से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री ने फील्ड अधिकारियों को हर पखवाड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने और इनकी नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में पूरी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चिित किया जाए। वर्ष 2018-19 से नाबार्ड के अन्तर्गत 5834 करोड़ रुपये में से 1977 करोड़ रुपये की 401 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई हैं। नाबार्ड के साथ 898 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जांच के दायरे में और 349 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं योजना विभाग के पास हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सीआरआईएफ के अन्तर्गत 195 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जबकि 64 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र आवंटित करने के निर्देश दिए ताकि इन परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अब तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 21859 किलोमीटर लम्बाई की 3683 सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है। वर्ष 2019 में पीएमजीएसवाई-प्प्प् की शुरूआत हुई थी, जिसके अन्तर्गत ग्रामीण कृषि बाजारों, स्कूलों, कालेजों और अस्पतालों को जोड़ने वाली अन्य सड़कों के उन्नयन की परिकल्पना साकार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत 3125 किलोमीटर की सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पुलिस, आयुर्वेद और पशुपालन विभाग सहित छह प्रमुख विभागों से सम्बन्धित 702 विकासात्मक कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निधि का पुनर्विनियोजन किया जाना चाहिए ताकि पूर्ण होने वाली परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए संसाधन जुटाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परिवर्तन (ट्रांसफाॅरमेशन) परियोजना सरकार की एक महत्त्वकांक्षी परियोजना है, जिसके माध्यम से 2000 किलोमीटर के मुख्य सड़क नेटवर्क को रणनीतिक रूप से परिवर्तित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 650 किलोमीटर राज्य सड़क नेटवर्क का उन्नयन किया जाना प्रस्तावित है, जबकि 1350 किलोमीटर सड़कों का समय-समय पर रख-रखाव किया जाना है। जय राम ठाकुर ने कहा कि 71 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने और उनके सुदृढ़ीकरण तथा तीन पुलों के निर्माण के लक्ष्य की तुलना में अभी तक 85 किलोमीटर सड़कों को चैड़ा करने और उनके सुदृढ़ीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है तथा दो पुलों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 324 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों को प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इन सड़कों के रख-रखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे़। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को कीरतपुर-नेर चैक-मनाली और परवाणू-सोलन-ढली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों सड़कंे राज्य के प्रमुुख पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली को जोड़ती हैं, इसलिए इन्हें समयबद्ध पूरा करने पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग सुभाशीष पांडा ने मुख्यमंत्री और बैठक में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। प्रमुख अभियन्ता अर्चना ठाकुर ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों और कार्यों के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, प्रबोध सक्सेना  और जे.सी. शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

2- जेसीसी बैठक की तिथि घोषित, कर्मचारियों मे जगी आस।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 27 नवंबर को प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक तय हो गई है। बैठक तय करने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने आभार प्रकट करते हुए प्रदेश स्तरीय समस्याओं के  समाधान होने की आशा व्यक्त की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर के नैतृत्व में ये बैठक  ऐतिहासिक होगी। इसके लिए जिला शिमला की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष गोपाल झिलटा व महासचिव विनोद शर्मा व समस्त जिला कार्यकारणी ने इस पर खुशी जाहिर की है। 
विनोद शर्मा ने कहा है कि लगभग 4 वर्ष बाद ये जेसीसी की बैठक हो रही है

जिसमे कर्मचारियों की लंबित मामलों पर चर्चा होगी और आशा है कि अधिकांश उचित मांगो का निपटारा होगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि राजधानी भत्ते को न्यूनतम  1000 करने के अतिरिक्त प्रदेश स्तरीय मुख्य मांगे शामिल रहेगी, जिनमे छठे पंजाब वेतन आयोग को लागू करना, शेष बचे मंहगाई भत्ते की घोषणा करना, ओल्ड पेंशन योजना को लागू करना, अनुबंध कार्यकाल 3 वर्ष  से घटाकर 2 वर्ष करना, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति के किये 10 वर्ष सेवाकाल को 7 वर्ष करना, अनुबंध का लाभ नियुक्ति के समय से देने की मांग, मृत व अपंगता की अधिसूचना 2009को  लागू करना, 2014 से 4-9-14 का लाभ बहाल करने बारे, आउट सोर्स कर्मचारियों की नीति बनाने बारे, महिलाओं को 2 वर्ष का चाइल्ड केअर लीव प्रदान करना, दैनिक भोगी बेलदार को 5 वर्ष की बजाए 3 वर्ष में नियमित करना, जिन श्रेणियों की पदोन्नति का प्रावधान नहीं उन सब श्रेणियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों मे आवश्यक संशोधन करके उन्हें पदोन्नति का लाभ दिया जाए, विभागीय स्तर पर क्रियाशील खाली पदों को भरना, विभिन्न विभागों में पदनाम बदलने, जिन  विभागों का समय समय पर विस्तार हुआ है, वंहा  प्रतीक श्रेणियों के पदों का सृजन करना, वेतन विसंगति दूर करना, ग्रेड पे देने बारे, विभागों में लगे योजनाओं के लिए नीति बनाने व उन्हें नियमित करने जैसी ज्वलंत के अतिरिक्त महासंघ द्वारा प्रेषित 62 सूत्रीय मांगो पर गंभीरता से चर्चा होगी व उनका समाधान प्रशासन व सरकार के साथ सामंजस्य बिठाकर समाधान  होना  निश्चित है। 

3- बिना उद्घाटन शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला।

बिना कोई उद्घाटन के अंतरराष्ट्रीय लवी मेला गुरुवार से सूक्ष्म तरीके से शुरू हो गया है। मेले का न तो उद्घाटन हुआ और न ही समापन होगा। प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक मेले में इस बार केवल स्थानीय कारोबारी ही अपने उत्पाद बेच पाएंगे। रामपुर के पाटबंगला मैदान में 14 नवंबर तक स्थानीय मार्केट सजेगी। यह मेला ड्राई फ्रूट, चिलगोजा, ऊनी शॉल पश्मीना, गुड़, गुम्मा नमक, मसालों और घोड़े-बकरियों की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है। एक समय था जब यहां तिब्बत, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और नेपाल से पैदल ही कारोबारी पहुंचते थे। हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों से कारोबारी यहां

आते थे। ज्यादातर कारोबारी चीजों का आदान-प्रदान कर अपने देश में बेचते थे। इस बार कोरोना की मार के चलते विभागों ने बजट का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का स्तर घटा दिया है। विभागों ने प्रदर्शनियां भी नहीं लगाई हैं। मेले में बिजली व्यवस्था भी नहीं है। इससे व्यापारियों को ठंड और अंधेरे में रात गुजारना मुश्किल होगा। इस बार ऐतिहासिक मेले में किन्नौर, शिमला और कुल्लू से व्यापारी पहुंचे हैं। एसडीएम यादविंद्र पॉल ने बताया कि लवी मेले में स्थानीय उत्पादों के ही स्टॉल लगाने की इजाजत दी है। प्रशासन व्यापारियों को हरसंभव मदद देगा कुछ विभागों को प्रदर्शनी लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन बजट की समस्या सामने आई है।

4- कल प्रदेश के 1979 स्कूलों मे होगी नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा।

हिमाचल प्रदेश के 1979 स्कूलों में कल यानि शुक्रवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा होगी। प्रदेश के 1286 सरकारी और 693 निजी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की सर्वे के तहत परीक्षा ली जाएगी। गुरुवार को इन सभी स्कूलों में ओएमआर शीट पर जवाब

देने की रिहर्सल करवाई गई। दो साल बाद देश भर में एनसीईआरटी और सीबीएसई नेशनल अचीवमेंट सर्वे करने जा रहा है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के जरिये सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। हिमाचल के 1979 स्कूलों में सर्वे की परीक्षा होगी। परीक्षा में प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणित, भाषा एवं ईवीएस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों से संबंधित प्रश्न आएंगे।

5- विश्वविद्यालय में पनप रहा लाडला कल्चर: निगम

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी कहा है कि विश्व विद्यालय मे लाडला कल्चर पनप रहा है। पीएचडी में शिक्षकों के बच्चों को नियमों को ताक पर रखकर एडमिशन देने पर युवा कांग्रेस ने विरोध जताया है। इस लाडले कल्चर को बंद नही किया गया तो विवि के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। शिमला मे आयोजित पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रदेश के हर हिस्से से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिछले कुछ समय से नियमों को

ताक पर रख कर भर्तियां की जा रही है। विश्वविद्यालय के वीसी व गैर-अध्यापक वर्ग की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। उन्होंने कहा कि पीएचडी में चहेतों को एडमिशन देकर लाडला कल्चर लाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में एक पार्टी विशेष के लोगो को भर्ती किया जा रहा है। युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है। युवा कांग्रेस इसके लिए राज्यपाल से शिकायत करेगी और आगामी दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी।

6- मुख्यमंत्री ने किया देवभूमि हिमाचल को समर्पित गीत जारी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां देवभूमि हिमाचल प्रदेश को समर्पित गीत दिव्यधरा-जर्नी टू दि डिवाइन लैंड जारी किया। इस

गीत को मण्डी जिला के इन्द्रजीत ने संगीतबद्ध व तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने गायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

7- केबीसी मे मंडी के अनिल गुप्ता ने जीते 6.40 लाख रूपये।

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच पर मंडी के पैलेस कॉलोनी निवासी अनिल गुप्ता 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। बुधवार की रात को आयोजित शो में वे उनसे ‘1963 में किस सांसद ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था’ सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने उत्तर न देने का फैसला

लिया और शो से बाहर हो गए। गोर हो कि अनिल गुप्ता केबल ऑप्रेटर का कार्य करते हैं और कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचकर वे साढ़े 12 लाख रुपए के सवाल तक पंहुच चुके थे। यह दूसरा मौका था जब मंडी से कोई व्यक्ति महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उनके सवालों के जवाब दे रहा था। इससे पूर्व भी मंडी के अधिवक्ता श्याम कुमार शर्मा भी केबीसी के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- भरोग बनेड़ी स्कूल में गिरा स्लैब, 5 बच्चे घायल।

जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भरोग बनेड़ी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आज स्लैब गिरने से पांच बच्चे घायल हो गये। पाठशाला में लंच टाइम के दौरान जमा 2 कक्षा के छात्र और छात्राएं स्कूल से ग्राउंड की ओर जा रहे थे। अचानक दूसरी मंजिल के साथ जुड़े ग्राउंड के खेल मैदान का स्लैब अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस घटना में जमा दो के छात्र राहुल, सौरभ, निधि, प्राची तथा सिद्धार्थ मलबे की चपेट में आ गए और करीब दूसरी मंजिल से निचे गिर गए। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। स्कूल के अध्यापक व बच्चे स्लैब की चपेट में

आए छात्रों को निकालने में जुट गए। जिन्हे तुरंत निजी वाहन के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिसमें छात्रा प्राची की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राची की टांग में काफी चोट आई है। नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. श्याम कौशिक को इस घटना की जानकारी पहले ही फ़ोन पर दे दी गई थी जिसके बाद उन्होंने भी आपातकालीन व्यवस्था के लिए टीम को मुस्तैद कर दिया। घायल बच्चे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिए गए थे। खबर लिखे जाने तक बच्चों का उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह स्लैब काफी पुराना हो चुका था। जिसके बारे में स्कूल प्रबंधन द्वारा विभाग को इसकी मेंटेनेंस के बारे में भी कई दफा कहा गया था। लेकिन किसी ने सुध नही ली और ये हादसा हो गया। बता दें कि जिस स्लैब से बच्चे गिरे है वह बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से खेल मैदान को छूता है। स्कूल से खेल मैदान तक आने-जाने के लिए इसी स्लैब से बच्चे गुजरते थे।

2- यहाँ बुजुर्ग की दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला मे आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां के विकास नगर क्षेत्र में एक मकान में आग भड़कने से दम घुटने के कारण बुजुर्ग की दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4:30 बजे विकास नगर में ब्लॉक नंबर सी- 26 फ्लैट नंबर एक ग्राउंड फ्लोर हिमुडा कॉलोनी में किशोर बजाज के फ्लैट नंबर एक में आग लगी थी। आग की सूचना मिलने पर छोटा शिमला से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं एक अन्य दमकल की गाड़ी माल रोड से भी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। किशोर बजाज अपने फ्लैट में अकेले रहता था। इस आगजनी में किशोर बजाज की आग में झुलस कर मौत हो गई है। पुलिस नए मामले की जांच शुरू कर दी है।

3- मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा मे प्रतिबंधित दवाईयां।

हिमाचल प्रदेश के ऊना मे एक मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा मे प्रतिबंधित दवाईयां बरामद हुई है। पुलिस ने दवा कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। साथ ही मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21, 22-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने ए.एस.पी.

प्रवीण धीमान की अगुवाई में ऊना-हमीरपुर रोड़ पर आदर्श नगर अरनियाला में पुलिस ने मेडिकल स्टोर की तलाशी ली। इस दौरान मैडिकल स्टोर से एल्प्राजोलम .5 की 14250 गोलियां और 0.25 की 7200 गोलियों सहित ट्रामाडोल की 2300 बरामद की गई हैं। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मेडिकल स्टोर के मालिक मुकेश शर्मा निवासी कुरियाला, तहसील व जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-