मौलाना कबीरूदीन पांचवी बार बने मदरसा कादरिया मिस्सरवाला के प्रधान ddnewsportal.com

मौलाना कबीरूदीन पांचवी बार बने मदरसा कादरिया मिस्सरवाला के प्रधान ddnewsportal.com

मौलाना कबीरूदीन पांचवी बार बने मदरसा कादरिया मिस्सरवाला के प्रधान

पुलिस के कड़े पहरे मे एसडीएम कार्यालय मे सर्व सम्मति से समपन्न हुए चुनाव, तहसीलदार रहे नोडल अधिकारी।

एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब मे मिस्सरवाला स्थित मदरसा कादरिया की संचालन समीति को लेकर चुनाव समपन्न हुए जिसमे पूर्व अध्यक्ष मौलाना कबीरूदीन को फिर से कमेटी अध्यक्ष चुना गया है। एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब मे नोडल अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री की देख-रेख मे समपन्न हुए इन चुनावों मे मौलाना कबीरूदीन को सर्व सम्मति से

अध्यक्ष चुना गया है। उप प्रधान अब्दुल सत्तार, सचिव मोहम्मद ताहिर मुजाहिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम और सलाहकार मोहम्मद युसुफ को चुना गया। चुनाव मे कमेटी के 9 सदस्यों ने भाग लिया। कमेटी के कुल 13 सदस्यों मे से दो की मौत हो चुकी है। जबकि दो अनुपस्थित रहे। फाईनल बैठक में कोरम पूरा होने पर चुनाव करवाये गये जिसमे सर्व सम्मति से कमेटी

का चयन किया गया। गोर हो कि इससे पूर्व 4 अक्तूबर को चुनाव को लेकर पहली बैठक आयोजित हुई। इस दौरान भी मिनी सचिवालय परिसर मे पुलिस का कड़ा पहरा रहा। उस दिन भी सीमित के चुनाव रखे गये थे लेकिन सर्विस पूरी न होने और कुछ दस्तावेजों की कमी के कारण चुनाव टल गये और एसडीएम विवेक महाजन ने अगली तिथि 25 अक्तूबर दी। इस तारीख को भी चुनाव नही हो पाए और अगली डेट 11 नवम्बर दी गई थी। और आज चुनाव

शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस के पहले मे समपन्न हुए। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि मदरसा कादरिया मिस्सरवाला चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न हुए हैं। इसमे मौलाना कबीरूदीन को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। गोर हो कि मौलाना कबीरूदीन वर्ष 2007 मे पहली बार कमेटी के अध्यक्ष बने थे। तब से लगातार वह अध्यक्ष रहे हैं और इस दफा वह पांचवी बार मदरसा संचालन कमेटी के अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुने गए हैं।