BKU की चेतावनी- दस दिन के भीतर दुरूस्त करें बिजली की व्यवस्था ddnewsportal.com
दस दिन के भीतर दुरूस्त करें बिजली की व्यवस्था
भाकियू पांवटा साहिब ने विभाग को चेताया, धान की रौपाई के दौरान बिजली गई तो करेंगें प्रदर्शन।
भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब ने विद्युत विभाग को चेताया है कि यदि धान की रौपाई का दौरान बिजली के कट लगे तो किसान प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेंगे। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में बीकेयू पांवटा
साहिब के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिलिंग ने कहा कि पांवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्रों में जो लगातार बिजली कि आँख मिचौली चल रही है ये आने वाले दिनो में हरगिज बर्दाश्त नही की जाएगी। दस दिन के बाद धान की फसल की
रोपाई शुरु हो जाएगी। इसलिए बिजली विभाग के पास अभी दस दिन का समय है। विभाग की जिस भी कमी के कारण इतने बिजली के कट लग रहे है उनमे जल्द सुधार किया जाये। अगर धान कि रौपाई के समय किसानो को बिजली कि कोई समस्या आती है तब किसान इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा सकते है और प्रदर्शन करने को बिवश हो जायेंगे।