...ताकि बारिश से बच सकें दो वक्त की रोटी कमाने वाले- ddnewsportal.com

...ताकि बारिश से बच सकें दो वक्त की रोटी कमाने वाले- ddnewsportal.com

...ताकि बारिश से बच सकें दो वक्त की रोटी कमाने वाले

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए छाते।

इनकी सोंच है कि कैसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके। और जब भी मौका मिलता है तो मदद करने चले आते हैं। चाहे कच्चे मकान वालों को बरसात से बचने के लिए तिरपाल देनी हो या राशन। ई-रिक्शा चालकों की मदद करनी हो या बारिश से बचने को कामगारों को छाते देने हो ये हर समय मदद को पंहुच जाते हैं। ये चीजें कहने को छोटी छोटी है लेकिन जरूरतमंद लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मदद साबित होती है। हम बात कर रहे हैं सालवाला पंचायत के युवा व जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान की। जनसेवा इनके रग रग में बसी हुई है। यही कारण है कि वह हर पल लोगों की मदद को खड़े रहते हैं। अब शुक्रवार को पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत भंगानी जोन अध्यक्ष व मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम सालवाला पुरुवाला ने गरीब लोगों की सहायता हेतु छतरियां दान दी। जिससे वह बारिश

में भीगने से बच सके। साथ ही अन्य जरूरत का सामान भी दान किया गया। प्रदीप चौहान ने ग्राम वासियो को कांग्रेस के समय मे किया गया विकास कार्य व पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी द्वारा किये गए अनैकों जनहित कार्यो से सभी को अवगत करवाया एव कांग्रेस के साथ चलने एव आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मतदान करने हेतु निवेदन किया। इस मौके पर उनके साथ अत्तर सिंह, जीत सिंह, राजेन्द्र, राहुल, ओमप्रकाश, पिंकू, दीपक कुमार सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।