Paonta Sahib: CBSE Result- गुरु नानक मिशन के पार्थ शर्मा ने 98.2% अंक लेकर रचा नया इतिहास ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: CBSE Result- गुरु नानक मिशन के पार्थ शर्मा ने 98.2% अंक लेकर रचा नया इतिहास
स्कूल का दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत, 20 विद्यार्थी 90% से उपर, स्कूल निदेशक व प्रधानाचार्य ने जताई खुशी
सीबीएसई के घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल प्रधानाचार्य मा ने बताया कि विद्यालय का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 84 छात्र 80% से अधिक अंक पाने में सफल हुए।

विषय अनुसार अधिकतम अंक की बात करें तो गणित 100, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए आई) 100, साइंस 99, हिंदी 96, इंग्लिश 97, सोशल साइंस 98, पंजाबी 99 अंक शामिल है। 
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का पता चलते ही विद्यालय में उत्सुकता और हर्ष का वातावरण छा गया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इस अवसर पर सफल छात्रों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने इस परीक्षा परिणाम की सफलता का श्रेय अध्यापकों को देते हुए उनकी सराहना की।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    