झुक गये मंत्री....... 06 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

झुक गये मंत्री.......  06 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
मंडी: विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

झुक गये मंत्री.......

06 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

बयान पर खेद, संयम मे रहें मंत्री-विधायक, शिक्षकों की सेवाएं सराहनीय, डाॅ मुखर्जी को नमन, छठा वेतन आयोग, बदल गये गवर्नर, तीसरी लहर के सैलानी, 12 करोड़ सब्सिडी, 8 लाख के खैर और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- मंत्री-विधायक संयम मे रहें, गलत बयानबाज़ी न करें- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कैबिनेट मंत्रियों सहित विधायकों के चैताया है कि वह संयम मे रहें और गलत बयानबाज़ी न करें। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के शिक्षकों को लेकर दिए बयान के बाद मचे बवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रियों और विधायकों को यह सलाह दी है। मंत्री की बयानबाजी से नाराज शिक्षक संघों को मनाने के लिए

सीएम जयराम ठाकुर को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है। सीएम ने मामले में प्रदेश भर में हो रहे विरोध को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करते हुए मंगलवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों से मंडी में बैठक की। मुख्यमंत्री ने सीएंडवी संघ के अध्यक्ष चमनलाल ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष नरेश महाजन सहित इन संगठनों के अलावा जिला मंडी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से इस मामले पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और वह शिक्षकों का सम्मान करते हैं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और कोविड काल में शिक्षकों ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम चला कर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी। कोविड के समय हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से उनकी बात हुई है। उन्होंने अनजाने में ऐसे शब्द इस्तेमाल किए थे। उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद शिक्षक संगठनों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया है। सभी शिक्षक संगठनों ने भी इस मामले पर अब बयानबाजी न करने की बात कही। राजनीतिक संगठनों को भी इस मुद्दे पर अब राजनीति न करने की मांग की गई है। 

2- मुख्यमंत्री ने कोविड काल में शिक्षकों की सेवाओं को सराहा।

प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने आज मंडी में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार और वह स्वयं शिक्षकों का सम्मान करते हैं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और कोविड काल में शिक्षकों ने सफलतापूर्वक हर घर पाठशाला कार्यक्रम चला कर विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के समय शिक्षकों ने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान

की हैं। प्रदेश सरकार उनके कल्याण के लिए समर्पित है और उनको समय-समय पर विभिन्न लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की सभी जायज मांगों का समाधान करती आई है और भविष्य में भी उनकी विभिन्न मांगों के समाधान के लिए वचनबद्ध है। प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, राजकीय अध्यापक संघ के राज्यध्यक्ष नरेश महाजन, सी.एंड.वी के राज्यध्यक्ष चमन लाल शर्मा और इन संगठनों के जिला मंडी के अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में उपस्थित थे।
शिक्षक संगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री की ओर से आए बयान और मुख्यमंत्री द्वारा की गई मध्यस्थता के बाद अपना विरोध समाप्त करने की घोषणा की है। शिक्षा संगठनों ने कहा कि अब शिक्षक संगठनों द्वारा कोई भी बयानबाजी नहीं की जायेगी।

3- जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि।

सांसद एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज कुल्लू के पास पिरडी में पर्वतारोहण संस्थान के रीवर राफ्टिंग केंद्र पर राष्ट्र के इस सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय भाजपा

अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1946 में बंगाल के विभाजन की मांग की ताकि मुस्लिम बहुल पूर्वी पाकिस्तान में भारत के हिंदु-बहुल क्षेत्रों को शामिल करने से रोका जा सके। डाॅ. मुखर्जी ने अनुच्छेद-370 को राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा मानते हुए इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसके लिए संसद के भीतर और बाहर भी लड़ाई लड़ी। इससे पूर्व, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने पिरडी स्थित पर्वतारोहण संस्थान के परिसर में रुद्राक्ष के पौधे रापित किए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं अन्य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।

4- 6ठे वेतन आयोग के नियमों के अध्ययन को कमेटी।

पंजाब सरकार ने छठा वेतन आयोग लागू कर दिया है। निश्चित तौर पर हिमाचल मे भी यही वेतन आयोग लागू होने का चलन है। पंजाब सरकार की ओर से छठे वेतन आयोग के नियम अधिसूचित करने के बाद हिमाचल सचिवालय में भी हलचल हुई है। अधिसूचना की प्रति मिलते ही मुख्य सचिव

अनिल खाची ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना को इसका अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इन नियमों का अध्ययन करने के लिए सक्सेना अपने अधीनस्थ अधिकारियों की एक कमेटी बना दी है, जिसकी अध्यक्षता वह खुद करेंगे। पंजाब सरकार की ओर से अधिसूचित नियमों के अनुसार वहां के कर्मचारियों को इसका लाभ एक जनवरी 2016 से दिया जाएगा। यानी पंजाब सरकार पिछला एरियर भी देने जा रही है। इसे सालाना आधार पर दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में करीब सवा दो लाख नियमित कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनरों को यह लाभ मिलने जा रहा है। एरियर देने की बात करें तो राज्य सरकार पर इससे करीब 9 से 10 हजार करोड़ रुपये तक का बोझ पड़ेगा। प्रदेश की माली हालत पहले से ही पतली चल रही है। ऐसे में यह लाभ कैसे दिया जाएगा, यह राज्य सरकार के लिए बड़ी पहेली है। वित्त विभाग की कमेटी इस संबंध में मंत्रणा कर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी। 

5- राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल के राज्यपाल।

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल होंगे। अर्लेकर गोवा भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति

के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल रहे बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया है। अर्लेकर गोवा विधानसभा अध्यक्ष के अलावा गोवा के वन और पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं। बंडारू दत्तात्रेय ने 2019 में प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला था। उन्होंने चीन से लगते लाहौल-स्पीति और किन्नौर के सीमांत क्षेत्रों के लिए अहम कदम उठाए थे। इनमें जनजातीय विकास पर जोर देने के अलावा डीजीपी संजय कुंडू को इस क्षेत्र में आम लोगों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद एसपी स्तर के कई अफसरों को इन क्षेत्रों में भेजा गया। इसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र को भेजी गई। इसी रिपोर्ट में सीमांत क्षेत्रों से युवाओं के पलायन के अलावा रोड व टेलीकॉम नेटवर्क, मूलभूत सुविधाएं न होने, पर्यटन विकास जैसे अहम विषयों को कवर किया गया था।

6- झुक गये मंत्री, वापिस लिया बयान, जताया खेद।

इसे शिक्षक संगठन की ताकत कहें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सबसे कद्दावर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जैसे को दो दिन मे ही अपना बयान वापिस लेना पड़ा। मंत्री ने शिक्षकों के दबाव कि आगे झुककर अपना बयान वापस ले लिया। मंगलवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में जल

शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने तो मजाक में कहा था। किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका मकसद नहीं था। उन्होंने शिक्षकों को देश और समाज की रीढ़ बताते हुए शिक्षक हक में किए कार्य भी गिनाए। महेंद्र सिंह ने कहा कि पैट, पैरा और पीटीए शिक्षकों के लिए उन्होंने कैबिनेट में जोरदार तरीके से वकालत की। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को वापस लेता हूं। बयान को अन्यथा न लिया जाए। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों का अपना समझते हैं और मजाक भी अपनों से ही होता है। गौर हो कि कुल्लू के बंजार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जनसभा में कोरोना काल में सेवाएं देने वाले शिक्षकों की खिल्ली उड़ाई थी। मंत्री ने कहा था कोरोनाकाल में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने काम किया। मास्टरों ने ज्यादा मजे किए। फिर फ्रंटलाइन वर्कर बन गए कि उनको सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाए। पता नहीं उन्होंने क्या काम किया यह तो ईश्वर ही जानता है। मंत्री का इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद शिक्षक संगठन रोशित हो गये थे और महेन्द्र सिंह ठाकुर से माफी मांगने की मांग पर अड़ गये। अब महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने बयान पर खेद जताकर इस विवाद को समाप्त कर दिया है 

7- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने दी भविष्य मे ऐसी बयानबाज़ी से बचने की सलाह।

हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शिक्षकों पर दिए गए व्यक्तव्य पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने शब्द वापिस लेते है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में और खास तौर से कोरोना काल मे हर हिमाचल वासी और सभी कर्मचारियों का अहम रोल रहा है। महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्र, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद, प्रान्त मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने फैसले का स्वागत करते हुए आगे से इस प्रकार के बयानों से बचने की सलाह दी। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री ऐसे है जिनके शालीनता की देश पर में उदाहरण दिए जाते है। ऐसे में कुछ मंत्रियों का रवैया सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।

8- क्या हिमाचल मे सैलानी लायेंगे तीसरी लहर।

जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश मे बाहरी राज्यो से आने वाले पर्यटक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यदि प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उसका कारण बिना मास्क और कोविड

नियमों का पालन न करने वाले सैलानी होंगे। इन पर्यटकों को यदि नियमों का पालन करने को कहा जाता है तो यह पुलिस तक से उलझ पड़ते हैं। शिमला के रिज मैदान पर पुलिस को बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने से रोकना हरियाणा के एक सैलानी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पहले ही इसका बिना मास्क का चालान काटा ही था। कुछ देर बाद पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने संबंधी धाराओं के तहत मामला भी दर्ज करवाया गया। मंगलवार दोपहर रिज मैदान पर पुलिस की अलग-अलग टीमें रिज, मालरोड पर मास्क लगाने को लेकर पर्यटकों को जागरूक कर रही थी। इस बीच मास्क न लगाने को लेकर पुलिस चालान कर रही थी। तभी एक युवक आया और अन्य पर्यटकों को पुलिस कार्रवाई में सहयोग न देने की बात करने लगा। इसका मास्क न पहनने को लेकर पहले ही चालान कट चुका था। इस दौरान पर्यटक पुलिस के साथ उलझ गया और बहसबाजी करने लगा। पर्यटक पुलिस के समझाने के बावजूद नहीं माना और आखिर में पुलिस इसे गाड़ी में डालकर थाने ले गए। पुलिस ने इसकी खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ पर्यटकों की बहसबाजी को देखकर स्थानीय लोगों के अलावा रिज घूमने आए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बता दें कि तीन जुलाई को भी मिडिल बाजार में भी मास्क न पहनने को लेकर पर्यटक और कारोबारी के बीच कुछ देर के लिए हंगामा हुआ। विवाद बढ़ता इससे पहले की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। मनाली के मालिक रोड़ पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ भी डरा रही है। हालांकि पुलिस अब सख्ती पर भी आ गई है। शिमला पुलिस ने मास्क न पहनने को लेकर सोमवार और मंगलवार को 61 चालान काटकर 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि मालरोड, रिज मैदान और बाजारों में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने राजधानी घूमने आने वाले पर्यटकों से मास्क लगाने की हिदायत दी है। 

9- दस जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में छह से 10 जुलाई तक लगातार बारिश-तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने नौ और 10 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। उधर, मंगलवार को दिन के समय राजधानी शिमला व आसपास क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला रहा। धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। बता दें हिमाचल प्रदेश में जून में लगातार तीसरे वर्ष सामान्य से कम बादल बरसे। इस वर्ष जून में सामान्य से 16 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। अब भी आधे से ज्यादा प्रदेश मे सूखा है। आगामी दिनों मे बारिश की संभावना जताई जा रही है।


स्थानीय (सिरमौर)

1- तीन वर्षों में 380 युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत 12 करोड़ की दी गई सब्सिडी- डीसी

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत आज उपायुक्त कार्यालय नाहन में लिए गए साक्षातकार मे 40 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए है। यह

जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के विकास खण्ड पच्छाद, राजगढ़, संगडाह व शिलाई से प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के बाद 40 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट में मुख्यतः छोटे मालवाहक वाहन व जे० सी० बी० के अलावा सोफट टोएस, जॉय राईडस, गारमेंटस मेनुफैक्चरिंग, टेन्ट हाउस, फास्ट फूड इत्यादि जैसे प्रकरण पास किए गए। उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने परियोजना की निवेश सीमा को 60 लाख से बढ़ाकर 01 करोड़ रुपये कर दिया है। जिसमें 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उपायुक्त सिरमौर ने बैंको को निर्देश जारी किए कि वे आगामी बैठक से पूर्व चयनित प्रकरणों का पूर्ण रूप से निपटारा सुनिश्चित करें। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी व बैंको के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे। वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर का 10.50 करोड़ रूपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसे हासिल करने के लिए उपायुक्त ने समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश सरकार की इस महत्वकाक्षी योजना का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बतायसा कि इस योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में कुल 380 युवा लाभान्वित हुए है जिन्हें विभाग द्वारा 12 करोड़ रूपये की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के तहत अभी तक कुल 46 जे०सी०बी० मशीनें, 22 छोटे मालवाहक वाहन, 65 शटरिंग यूनिटस, 42 होटल एवं रेस्तरां तथा 55 विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित किए जा चुके है।

2- नारग, सराहाँ और बागथान में 8 जुलाई कोे विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित।
 
विद्युत सब स्टेशन सोलन 132/33 केवी, 16/20 एमवीए  में आवश्यक रख रखाव हेतु 8 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 6ः00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी  सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नारग राजेन्द्र कुमार ने दी। उन्होने बताया कि इस दौरान विद्युत् उपमंडल नारग, सराहाँ और बागथान के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर विद्युत् आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 

3- सिरमौर में बच्चों की पोषण स्थिति व गुणवता मानको की निगरानी के लिए जिला पोषण समिति  गठित।
 
हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में बच्चों की पोषण स्थिति व गुणवता मानको की निगरानी के लिए सभी जिलों में पोषण समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके अर्न्तगत जिला सिरमौर में उपायुक्त राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति गठित की गई है। आदेशानुसार कमेटी में सदस्य के रुप में सहायक मंडल आयुक्त सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद व डीआरडीए), संभागीय वन अधिकारी, उप-मंडलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यकारी अभियंता (जल शक्ति विभाग), उप निदेशक ग्रामीण विकास, जिला परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उप निदेशक उच्च शिक्षा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला योजना अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, उप निदेशक कृषि, उप निदेशक बागवानी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (मुख्यालय), अध्यक्ष द्वारा मनोनीत दो पोषण विशेषज्ञों के अतिरिक्त जिला प्रमुख के रूप में अन्य विभाग के अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी डब्ल्यूसीडी को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति द्वारा लाभार्थियों, विशेष रूप से गंभीर या मध्यम रूप से कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार के लिए एक प्रमुख संकेतक के रूप में जिला में समन्वय स्थापित कर प्रसव का मूल्यांकन किया जाएगा। समिति पोषण परियोजना का समग्र बंदोबस्त और समन्वय स्थापित करने और परियोजना क्षेत्राधिकार में सभी इच्छित सेवाओं के सुचारू और प्रभावी वितरण को सुनिश्चित करने के साथ सभी सेवाओं के सुचारू और प्रभावी वितरण को सुनिश्चित करेगी व सभी आवश्यक स्टॉक की निगरानी भी करेगी। समिति द्वारा समय-समय पर औचक निरिक्षण, प्रदान किए गए पूरक पोषण के गुणवत्ता परीक्षण के लिए नमूने लेना तथा यह सुनिश्चित करना कि पूरी आपूर्ति श्रृंखला में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के लिए पर्याप्त उपायों का पालन किया जा रहा है। समिति ग्राम स्तर पर समुदाय आधारित कार्यक्रम व जन आन्दोलन गतिविधियों द्वारा स्वच्छता व पोषण के बारे में क्षेत्र के पदाधिकारी और लाभार्थियों को जागरूक करेगी।

4- भाजयुमो ने याद किए डाॅ मुखर्जी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रवासीय बैठक PWD विश्राम गृह पाँवटा साहिब में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो पांवटा अध्यक्ष चरनजीत

चौधरी ने की तथा विशेष रूप से मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। बैठक में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद किया। इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यों की समीक्षा की व आगामी योजना बनाई। इस मौके पर युवा मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे। 

5- Galaxy आईटीआई मे शुरु हुआ एडमिशन का दौर।

पांवटा साहिब के हीरपूर स्थित ग्लैक्सी आईटीआई मे एससीवीटी/ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न कोर्सिज के लिए प्रवेश आरंभ हो गया है। संस्थान के प्रधानाचार्य मामराज तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि अकेडेमिक सेशन 2021-22 के लिए इलेक्ट्रिशियन दो वर्षिय, फीटर दो वर्षिय, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक एक वर्षिय और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग एक वर्षिय कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है। जिसकी पात्रता दसवीं पास है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इन सीटों को भरा जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस मे संस्थान मे आकर दाखिला

ले सकते हैं। यह सभी कोर्स हिमाचल सरकार और भारत सरकार के मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त है। संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि उपरोक्त इन कोर्स को करने के उपरांत छात्र छात्राएँ सरकारी व निजी क्षेत्र मे नौकरी के लिए पात्र हो जाते हैं। या यूं कहे कि कोर्स करते ही नौकरी लग जाती है। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उन्होंने कहा कि आईटीआई मे प्रवेश लेने वालों को सरकार द्वारा एक हजार रूपये और दिव्यांग विद्यार्थियों को 1500 रूपये प्रति माह भत्ता दिया जाता है।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- पौने आठ लाख रूपये कीमत की खैर की लकड़ी बरामद।

पांवटा साहिब के धौलाकुआं के जंगल में खैर के 23 पेड़ के अवैध कटान का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन से कटे हुए खैर के 83 नग के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वन विभाग ने

आरा मशीन को सीज कर किया तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली कि धौलाकुआं के सुंकर खड के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। जिसके बाद वन विभाग के आरओ हर्षवर्धन सिंह ने अपनी टीम के साथ जंगल में तलाशी ली तलाशी के दौरान जंगल में 23 खैर के कटे हुए ठुंड पाये गये। जिसके बाद वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने इरफान उर्फ सोनू पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर बंजारन की आरा मशीन में छापेमारी की छापेमारी के दौरान वन विभाग व पुलिस ने 21 नग= 0.235 घन मिटर छिले हुए व 62 नग =0.371 घन मीटर बिना छिले हुए कुल नग 83=0.606 घन मिटर लकड़ी बरामद की है। खैर की किमत करीब पौने 8 लाख रूपये बताई जा रही है। वन विभाग ने आरा मशीन को सीज किया गया है तथा पुलिस ने आरा मशीन संचालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि एक आरा मशीन से खैर की लकड़ी बरामद की है तथा आरा मशीन को सीज किया गया है तथा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया की एक आरा मशीन से लाखों रूपये की खैर की लकड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2- ढाबे मे चोरी करने पंहुच गया चोर, सीसीटीवी मे कैद।

पांवटा साहिब में पिछले कुछ दिनों से कोरोना सक्रिय हो गये हैं। पहले दो मंदिरों मे चोरियां हुई और अब एक चोर ढाबे मे चोरी के इरादे से घुस गया। सोमवार देर रात बद्रीपुर क्षेत्र के काके दा ढाबा में एक बदमाश घुस गया। इस दौरान बदमाश ने गल्ले खोलने के प्रयास किए जिसमें वह सफल नहीं हो पाया। इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश बेखौफ होकर का के ढाबे में घुस रहा है और वहां रखे सामान को बारीकी से देख रहा है। वही बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में पांवटा शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों के मंदिरों मे चोरी की दो बड़ी वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें विश्वकर्मा मंदिर और मुख्य बाजार में स्थित गीता भवन मंदिर भी शामिल है यहां पर भी एक संदिग्ध चोर सफेद कपड़े को लपेटे नजर आया। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

3- दड़ा सट्टा लगाते दबोचे आरोपी।

पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान मानपुर देवडा- खोडोवाला वाइफ्रिकेशन पर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि प्रवीण कुमार निवासी मानपुर देवडा सडक मानपुर देवडा -रामपुर घाट के पुल पर लोगों के दड्डा-सट्टा खेलने का प्रलोभन दे रहा हैं। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त मौका पर दबिश दी और उक्त व्यक्ति को मौका पर सरेआम लोगों को एक रूपऐ के बदले 80 रूपऐ का लालच देकर दड्डा- सट्टा खेलने का प्रलोभन देते हुए दबोचा। उक्त व्यक्ति के कब्जा से 955/- रुपये और दड्डा-सट्टा की पर्चियां बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला निम्न धारा 13A सार्वजनिक जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। अन्य मामले मे पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान सतौन में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि अमित चौधरी निवासी सतौन, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, लोगों के दड्डा-सट्टा खेलने का प्रलोभन दे रहा हैं। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त मौका पर दबिश दी और उक्त व्यक्ति को मौका पर सरेआम लोगों को एक रूपऐ के बदले 80 रूपऐ का लालच देकर दड्डा- सट्टा खेलने का प्रलोभन देते हुए दबोचा। उक्त व्यक्ति के कब्जा से 2350/- रुपये और दड्डा-सट्टा की पर्चियां बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला निम्न धारा 13A सार्वजनिक जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। 
उधर, पुलिस थाना काला आम्ब की पुलिस टीम गश्त के दौरान मोगीनन्द में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मोगीनन्द में पलक जनरल स्टोर का मालिक राजेन्द्र कुमार निवासी गांव मोगीनन्द तहसील नाहन जिला सिरमौर लोगों को 01 रु0 के बदले 80 रु0 का लालच देकर दड़ा सट्टा लगवा रहा है।  जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त मौका पर दबिश दी और उक्त व्यक्ति को मौका पर सरेआम लोगों को एक रूपऐ के बदले 80 रूपऐ का लालच देकर दड्डा- सट्टा खेलने का प्रलोभन देते हुए दबोचा। उक्त व्यक्ति के कब्जा से 2460/- रुपये और दड्डा-सट्टा की पर्चियां बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में निम्न धारा 13A सार्वजनिक जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। 

4- ददाहू मे जुआरी दबोचे।

पुलिस थाना रेणुका जी की टीम गश्त के दौरान मुख्य बाजार ददाहू में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि सब्जी मण्डी सड़क पर ददाहू बाजार से नीचे सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यक्ति पैसों  पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौका पर दबिश दी और तीन लोगो को पैसो पर दांव लगाकर ताश खेलते हुए रंगे हाथो दबोचा। पूछताछ पर तीनों व्यक्तियों ने अपने नाम व पता क्रमशभीम सिंह, रमन पुत्र और रमेश कुमार निवासीगण गाँव ऊंगर काण्डो, डाकघर जरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर (हि0प्र0)  बतलाया, जिनके कब्जा से ताश के पत्ते और 630/रूपऐ बरामद हुए। उक्त तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में निम्न धारा 13A सार्वजनिक जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर खुशहाल शर्मा ने उक्त सभी मामलों की पुष्टि की है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-