शिलाई: हरित स्कूल का दर्जा प्राप्त कोटी बोंच में NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण ddnewsportal.com

शिलाई: हरित स्कूल का दर्जा प्राप्त कोटी बोंच में NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण ddnewsportal.com

शिलाई: हरित स्कूल का दर्जा प्राप्त कोटी बोंच में NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी बोंच स्कूल परिसर को हरा भरा बनाने के लिए विद्यालय के NCC कैडेट्स के द्वारा पौधा रोपण किया गया। NCC ANO प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हर वर्ष NCC कैडेट्स पर्यावरण की रक्षा के लिए इस प्रकार के पर्यावरणीय जागरूकता

कार्यक्रम स्कूल में आयोजित करते है। ताकि बच्चे की भागीदारी इन सामाजिक कार्यो में बढ़ें। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण पराशर ने कहा कि हमारे स्कूल को हरित स्कूल का दर्जा मिला है, इसलिए इसको हरा भरा बनाने में हमारी यूनिटें लगातार काम करती है।