बड़ी उपलब्धि: कफोटा के दिव्यांश की ऊची-लंबी छलांग, इस बार दूसरा नेशनल, स्कूल में खुशी ddnewsportal.com
बड़ी उपलब्धि: कफोटा के दिव्यांश की ऊची-लंबी छलांग, इस बार दूसरा नेशनल, स्कूल में खुशी
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के खिलाड़ी जिला व राज्य स्तर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपनी चमक बिखेरेंगे। अब स्कूल के दिव्यांश चौहान का ऊंची और लंबी कूद में नेशनल के लिए सिलेक्शन हुआ है। बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी का इसी वर्ष ये दूसरा नेशनल होगा। इससे पहले इसी साल ये खिलाड़ी अंडर-14 जूडो में नेशनल खेल चुका है। इस उपलब्धि पर स्कूल मे खुशी का आलम है।
कफोटा स्कूल के दिव्यांश चौहान ने अंडर-14 राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया है। नवीं कक्षा का ये छात्र शिल्ला निवासी रजनीश चौहान का पुत्र है। दिव्यांश ने लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान व हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला सिरमौर को तृतीय स्थान दिलवाया व अपना स्थान राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया। यह राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हमीरपुर में 25-26 अक्तूबर को आयोजित हुई। स्कूल के पीईटी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर तक दिव्यांश ने बहुत से खेलों में भाग लिया। पिछले वर्ष भी यह प्रतिभावान खिलाड़ी नेशनल खेल चुका है। इस बार फिर से इसका चयन होने से खुशी है। स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह तोमर तथा एसएमसी प्रधान सुरेश शर्मा व समस्त स्टाफ ने दिव्यांश को बधाई देते हुए नेशनल के लिए शुभकानायें दी है।
बता दें कि इससे पहले इसी वर्ष स्कूल से श्रुति शर्मा हैंडबॉल तथा रितु तोमर कुश्ती में नेशनल के लिए चयनित हुई है। इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों हृदय राम पुंडीर, भाव सिंह कपूर, तपेंद्र ठुंडू, सुरेश पुंडीर, कपिल ठाकुर, ज्ञान चौहान आदि ने भी दिव्यांश और उनके कोच ओमप्रकाश शर्मा को बधाई दी है।