Paonta Sahib: द एशियन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स इवेंट्स, समाजसेवी आरपी तिवारी ने सम्मानित किए होनहार ddnewsportal.com
द एशियन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स इवेंट्स, समाजसेवी आरपी तिवारी ने सम्मानित किए होनहार
पाँवटा साहिब के किशनपुरा स्थित द एशियन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी उपस्थित हुए। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि राजेंद्र तिवारी ने कहा कि स्कूल खुलने से समाज के व्यक्तित्व का विकास होता है और समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद अत्यंत आवश्यक है।

बच्चे खेलेंगे और पढ़ेंगे तो निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में बच्चों की बड़ी संख्या और अभिभावकों की सहभागिता देखकर लगता है कि सभी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्साहित हैं। खेल प्रतियोगिताओं में अभिभावकों की भागीदारी ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया है। जब माता-पिता स्वयं खेल में हिस्सा लेते हैं तो बच्चों में भी यह भावना आती है कि जब हमारे माता-पिता खेल सकते हैं तो हम क्यों नहीं। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य शैलेश शाह, चेयरमैन खजान सिंह तोमर, शांति तोमर, डायरेक्टर जगदीश तोमर, सतीश तोमर, सावित्री तिवारी और अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।

