Paonta Sahib: रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की हुई बैठक, स्वास्थ्य को लेकर बड़े फैसले... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की हुई बैठक, स्वास्थ्य को लेकर बड़े फैसले...
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की मीटिंग अध्यक्ष अशुल गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम महासचिव शांति स्वरूप गुप्ताव द्वारा पिछले माह की मिटिंग की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई। बैठक में अहम प्रस्ताव पास हुए जिनमें, रोटरी, इन्नर व्हील और रोटरी सखी द्वारा 25 स्कूलों में 9 से 15 वर्ष की छात्राओं को Cervical Cancer और HPV Vaccine इंजेक्शन 10 जनवरी 2026 को लगाए जायेगें।

रोटरी के माध्यम से इंद्रेश अस्पताल देहरादून द्वारा 13 दिसंबर को पांवटा साहिब की ज्ञानचन्द गोयल धर्मशाला में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह इस माह दो फैक्ट्रियों में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जायेंगे। बहराल स्कूल में 50 बच्चों को बैग वितरित किए जायेंगे। रोटरी अध्यक्ष इलेक्शन इयर 26-27 दिसम्बर महीने मे होगा। इलेक्शन चेयरमैन डाॅ. प्रवेश सबलोक को बनाया गया है।

