कांग्रेस मंडल प्रधान गड्ढे भर रहे या भाजपा सरकार को आईना दिखा रहे- ddnewsportal.com
कांग्रेस मंडल प्रधान गड्ढे भर रहे या भाजपा सरकार को आईना दिखा रहे
बद्रीपुर तारूवाला रोड़ पर गड्ढों मे बजरी भरते वीडियो हुई वायरल
कल रात से फेसबुक पर एक वीडियो वायरस हो रही है। इस वीडियो मे कांग्रेस मंडल पांवटा साहिब के प्रधान सड़क किनारे से रोढ़ी भरकर तसला सिर पर उठा गड्ढे भरते नजर आ रहे हैं। अब ये पोलिटिकल स्टंट है या भाजपा सरकार को आईना दिखाने के लिए ऐसा किया गया है। लेकिन वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल, गत देर शाम बद्रीपुर सतौन रोड़ पर तारूवाला के पास एनएच पर कांग्रेस मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा गड्डों को रोड़ी
और पत्थर से भरते नजर आए। अपनी इस गतिविधि को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लाईव किया। मानों जैसे दिखा रहे हो कि भाजपा सरकार ने तो कुछ करना नही है हमे खुद ही कमान संभालनी पड़ेगी। पूछे जाने पर कांग्रेस मंडल पांवटा प्रधान अश्वनी शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोग एनएच पर बने बड़े बड़े गड्डों से परेशान है। इन गड्डों से जहां वाहन चालकों को खतरा
पैदा हो गया हैं वहीं बारिश मे इनमे पानी और कीचड़ भर जाता है। गाड़ियों के चलने से यह कीचड़ राहगीरों पर उछलता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने को उन्होंने अभी एक दो स्थानों पर बड़े बड़े गड्डों को भर दिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से आग्रह भी कर चुके हैं कि यदि भाजपा सरकार के पास गड्ढे भरने तक को पैसा नही है तो कांग्रेस को परमिशन दें। वह बद्रीपुर से तारूवाला तक के सारे गड्ढे भर देंगे।