शिक्षकों की सैलरी इंक्रीमेंट पर संकट....... 20 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिक्षकों की सैलरी इंक्रीमेंट पर संकट.......
20 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
इन मंत्री को बोला हिमाचल का लालू
अब बिलासपुर में EVM-VVPAT वेयरहाउस
सांस लेने पर भी लगायेंगे GST: राठौर
फसल पर कीटों का हमला
बस चलाती महिला एसडीएम
डाइट मनी 10 हजार रुपए महीना
स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास: सुखराम
पाँवटा में AAP की छात्र विंग
व्यवस्था परिवर्तन मंच ने फिर चेताया
विश्वास जीत की दगाबाजी
पाँवटा साहिब में हाथियों का झुंड
सिरमौर जिला में आज 52 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा साहिब अस्पताल में शुरू हो गया बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर, ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ।
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल परिसर में बहु-विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा एैसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा यह निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर लगाया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो, जिसके तहत आज प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसके अतिरिक्त केंद्र, तथा प्रदेश सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज आमजन तक पहुंच रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दो छोटे भवन थे तथा इस दौरान एक कमरे में 9 डाक्टर बैठते थे। इसके उपरांत उनके कार्यकाल में इस अस्पताल के बिस्तरों और डाक्टरों कि संख्या में वृद्धि हुई। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त निर्माण के लिए वन भूमि को स्वास्थ्य विभाग को स्थानांत्रित करवाया गया। इसके उपरांत, अस्पताल में जनरेटर, लिफ्ट, डिजिटल एक्स रे, डायलिसिस मशीनें और कोविड के समय में ऑक्सीजन प्लांट, रक्त संग्रह इकाई स्थापित की गई। इसके अतिरिक्त ट्रामा सेन्टर की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में उपचाराधीन मरीजों का हाल जाना तथा उनके परिजनों से भी मिले। उन्होंने शल्य चिकित्सा के उपरांत सभी मरीजों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने इस शिविर में सेवाएं देने के लिए आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली के विशेषज्ञ
डॉक्टरों तथा उनकी टीम का भी धन्यवाद किया। इस दौरान आकाश हॉस्पिटल के डॉ नागेश याग्निक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत शिविर के दौरान उनकी टीम द्वारा पांवटा साहिब में 280 आॅपरेश्न किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 20 से 24 जुलाई 2022 तक दूरबीन द्वारा पित्त की थैली की पथरी, बच्चे दानी की रसोली एवं बच्चे दानी का ऑपरेशन, रसौली, हर्निया, बवासीर, हाइड्रोसील, गिल्टी, विशेष मशीन द्वारा महिलाओं के लिकोरिया का इलाज, मोतियाबिंद, स्त्री और पुरुष नसबंदी आदि ऑप्रेशन किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चैधरी, डॉ अमिताभ जैन सहित अस्पताल के अन्य डाक्टर व कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2- जल्द अल्ट्रासाऊंड मशीन नही चली तो फिर होगा आंदोलन: सुनील
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के ना चलने की वजह से आ रही महिलाओं को परेशानी के चलते व्यवस्था परिवर्तन मंच ने एक बार फिर इस आंदोलन को बढ़ाने का फैसला लिया है। बुधवार को व्यवस्था परिवर्तन मंच ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मंच संयोजक सुनील चौधरी ने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की हालत इतनी दयनीय है कि यहां पर इलाज के लिए आने वाली गर्भवती महिलाएं जोकि दूरदराज इलाकों से इलाज के लिए इस अस्पताल में आती है तो यहां आकर उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए दूर-दूर जी अस्पतालों में भेज दिया जाता है जहां पर उनसे मनमाने पैसे वसूले जाते हैं। जिसे लेकर व्यवस्था परिवर्तन मंच ने कुछ महीनों पहले एक अनशन और विशाल प्रदर्शन किया था। अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने हेतु प्रशासन व व्यवस्था परिवर्तन संघ के पदाधिकारियों के मध्य एक समझौता किया गया था, जिसकी प्रति लिपि सलंग्न की गई है तथा उस समझोते को 7 महीने से अधिक का समय हो चुका है परन्तु स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंच के संयोजक सुनील चौधरी, अधिवक्ता नरेश चौधरी और मयंक ने कहा राजपुरा अस्पताल में किसी भी प्रकार के टेस्ट, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे इत्यादि की सुविधा उपलब्ध नहीं है। भवन की हालत भी जर्जर हो चुकी है, जिसमें की बैठना भी खतरे से खाली नहीं है। 30 बेड के इस हॉस्पिटल में केवल मात्र 10 से 12 बेड ही लगे हैं ,जोकि मरीजों के बैठने के लायक भी नहीं हैं। जहां पर दवाइयां स्टोर की गई हैं वो भी दयनीय स्थिति में हैं। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है जिससे कि दवाइयों को बचा पाना बहुत कठिन है। स्कूलों, कॉलेजों व महिलाओं को दिए जाने वाले सेनेटरी पैड भी अस्पताल के स्टोरों में पड़े पड़े सड़ चुके हैं जिन पर प्रबंधन का ध्यान नहीं है। मंच ने तहसीलदार से कहा है कि आंजभोज क्षेत्र बने एकमात्र अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अस्पताल से संबंधित बनी
आवासीय कॉलोनी की हालत भी अत्यंत दुर्लभ है। किसी प्रकार का रखरखाव आज तक नहीं किया गया है। किसी भी प्रकार की 108 एम्बुलेंस की सुविधा भगानी क्षेत्र व राजपुरा अस्पताल में नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के निशुल्क अल्ट्रासाउंड शुरु नहीं हो पाए हैं और समझौते के अनुसार किसी अन्य निजी अस्पताल में भी निशुल्क अल्ट्रासाऊंड नही करवाए जा रहें है। उन्होंने बताया कि जिन निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा जा रहा है उनका मापदंड सही नहीं है तथा इस तरह से अस्पताल प्रबंधन मरीजों की जान को जोखिम में डाल रहा है, अतः शीघ्र ही समझोते लागू करे अन्यथा परिणाम अच्छे नही होंगे।
पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के समस्त सदस्य आपको आग्रह करते हैं कि जो समझोता हो पक्षो के मध्य हुआ है, उसे शीघ्र लागू करे अन्यथा मंच के समक्ष संघर्ष के इलावा कोई रास्ता शेष नहीं होगा। इस मौके पर व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी, मयंक चौहान, अनिल कुमार, अधिवक्ता नरेश कुमार चौधरी, धर्मपाल, पंकज गुप्ता, अमित कुमार कमलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
3- मनीष तोमर के बाद इन दो नेताओं पर चला नोटिस का डंडा।
भाजपा मंडल पांवटा साहिब द्वारा भाजपा नेता और पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर में बाद अब दो और वरिष्ठ नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। जारी नोटिस में पार्टी व सरकार विरोधी कार्य करने पर उनसे 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। पावंटा साहिब भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा जारी जवाबी नोटिस में सुधीर गुप्ता (सक्रिय सदस्य) को कहा गया है कि दिनांक 17 जुलाई 2022 को एक खुले मंच से संबोधन किया गया, जिसके आयोजन का उद्देश्य मात्र संघठन व सरकार का विरोध करना व उसको कमजोर करना था। आप भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय सदस्य है व आप के द्वारा अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित सरकार में मान्य ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय मन्त्री सुखराम चौधरी के बारे में असभ्य व अप-शब्द कहे गए।
इसके साथ ही आप के द्वारा सरकार व नेतृत्व को भ्रष्ट भी कहा गया। पूर्व में भी आपके द्वारा बीडीसी अध्यक्ष चुनाव के समय समस्त सदस्यों से सम्पर्क करने कोशिश की गई, ताकि बीडीसी
भाजपा समर्थित ना बन पाए। पिछले लगभग 15 वर्षों से जब भी कोई मंच या कार्यक्रम संगठन के विरुद्ध हुआ, उसमे आपकी उपस्तिथि पाई गई। आपके सक्रिय सदस्य होने के कारण निश्चित रूप से आप के द्वारा किए गए इन कार्यों से संगठन व सरकार को नुकसान हुआ है व संगठन कमजोर हुआ है।
आप के कार्य पूर्ण रूप से संघठन के प्रति अनुशासनहीनता है। अतः आपको इस पत्र द्वारा सूचित किया जाता है कि एक हफ्ते के अंदर इसका स्पष्टीकरण दे अन्यथा आपके विरुद्ध पार्टी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, पूर्व प्रधान अशोक चौधरी (उपाध्यक्ष) को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए नोटिस जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि दिनांक 17 जुलाई 2022 को आप के द्वारा एक खुले मंच से संबोधन किया गया, जिसके आयोजन का उद्देश्य मात्र संघठन व सरकार का विरोध करना व उसको कमजोर करना था। आप के कार्य पूर्ण रूप से संघठन के प्रति अनुशासनहीनता है। अतः आपको इस पत्र द्वारा सूचित किया जाता है कि एक हफ्ते के अंदर इसका स्पष्टीकरण दे अन्यथा आपके विरुद्ध पार्टी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व ही पूर्व मंडल महामंत्री मनीष तोमर को भी जवाबी नोटिस जारी हुआ है, जिसमें सार्वजनिक तौर पर मंडल की अनुमति बिना टिकट की दावेदारी जताई गई है। जिस पर मंडल ने कड़ा संज्ञान लिया है।
4- ABVP ने बहराल में किया पौधारोपण।
''वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ'' पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांवटा इकाई द्वारा बहराल में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें इकाई के 15 कार्यकर्ताओं द्वारा 500 पौधे लगाए
गए। इकाई अध्यक्ष लितेश ठाकुर, इकाई मंत्री भारती ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपांशु राणा, सचिन शर्मा, प्रिन्स ठाकुर, कमलेश ठाकुर, पलविंदर, रिकी, रोहन ठाकुर और अन्य कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे।
5- हाथियों के झुंड ने तबाह की किसानों की फसल।
पाँवटा साहिब के गाँव बहराल व सतीवाला में लगभग 12 हाथियों ने तांडव मचाया हुआ है। हाथियों ने बहराल मे परविंदर सिंह व सतीवाला मे रणदीप सिंह राणा सहित कई किसानो के खेतों में खड़ी धान कि फसल मे भारी नुक़सान पंहुचाया है और खेतों के चारों तरफ़ लगाई गई तारबाड़ भी तोड़ डाली है। दोनो गाँव के
किसानों ने फ़ोरेस्ट विभाग से यह माँग की है कि विभाग हाथियों को गाँव में आने से रोके वरना भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से इससे सम्बंधित विभाग का घेराव किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन सदैव किसानो के साथ है। यह जानकारी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक पाँवटा साहिब जसविन्द्र सिंह बिलिंग ने दी।
6- पाँवटा कॉलेज में AAP की छात्र विंग का गठन।
पांवटा साहिब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय छात्र एवं छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया गया और छात्रों को आम आदमी पार्टी की छात्र विंग ( CYSS) के बारे में जानकारी दी गई। चर्चा के पश्चात आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) की स्थापना की गई। पार्टी उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि आज पाँवटा साहिब से शुरुआत हुई है और आने वाले समय में पूरे प्रदेश में CYSS का गठन किया जाएगा। अब हिमाचल का छात्र और युवा बदलाव के
लिए उठ खड़ा हो चुका है। आने वाले समय में भरली महाविद्यालय में भी CYSS का गठन किया जाएगा। महाविद्यालय के सत्र शुरू होने पर जल्दी ही कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले छात्र एवं छात्राओं में हरीश चौहान, साहिल तोमर, अरूणा तोमर, आशिक खान, संतोष, अजय, अजय शर्मा, गौरव, गौरव शर्मा, चेतन, नितेश शर्मा, प्रिति कपूर, गुड्डी शर्मा, सुमन चौधरी, रोबिन, संजय ठाकुर, समीर खान, सोनु, स्पर्श, हरीश शर्मा आदि कई छात्र मौजूद रहे। यह जानकार हरीश चौहान, छात्र नेता, छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) पांवटा साहिब ने दी।
7- घरों में रखे पुराने वस्त्रों को दान कर जरूरत मंद लोगों की करें मदद: गौतम
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर नाहन के सौजन्य से जिला मुख्यालय नाहन में 15 अगस्त 2022 से वस्त्र भण्डार शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत घरों में रखे पुराने वस्त्रों को दान स्वरूप लिया जायेगा तथा उन वस्त्रों को उपयोग करने की स्थिति में लाकर जरूरतमंद लोगों को दस रुपये प्रति वस्त्र के हिसाब से वितरित किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला परिषद भवन
में एस०एफ०डीए०हाल के सामने एक कमरा निर्धारित किया गया है। वस्त्र दाता जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र उपायुक्त कार्यालय परिसर में 1077 टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर किसी भी दिन व किसी भी समय वस्त्र दे सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि सभी दानकर्ताओं तथा वस्त्र प्राप्तकर्ताओं का विवरण रखा जाएगा तथा एक बार अधिकतम पांच वस्त्र जरूरतमंद को दिये जायेगें। क्योंकि आजकल अधिकांश घरों में काफी मात्रा में पुराने कपड़े पड़े होते हे जिन्हें संभालना ही एक समस्या है तो दूसरी ओर जिला के गरीब तबके के लोगों को अच्छे वस्त्र उपलब्ध होना भी दूर की बात है। अतः जिला में वस्त्र भण्डार की शुरूआत इस दिशा में एक बड़ा दूरगामी कदम होगा।
8- कारगिल विजय दिवस पर नाहन में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम।
कारगिल विजय दिवस की 23वीं सालगिरह के अवसर पर आगामी 26 जुलाई को नाहन में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला सिरमौर से कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिजन सहित अन्य शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिला से कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा और शहीद स्मारक पर फूल अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जाएगी तथा उपस्थित लोगों को राष्ट्र भक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रातः 10ः30 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के उपरांत एसएफडीए हॉल नाहन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नाहन के विभिन्न स्कूलों से एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं सहित डाइट व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में लोगों को कारगिल युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी और कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिक अपने अनुभव साझा करेंगे।
9- स्वास्थ्य मंत्री के सिरमौर प्रवास में फेरबदल।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ0 राजीव सैजल के आगामी 21 व 22 जुलाई के दो दिवसीय सिरमौर प्रवास में आंशिक परिवर्तन किया गया है जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री 21 जुलाई को प्रातः10ः30 बजे नौहराधार में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत दोपहर 12 बजे नये स्तरोन्नत हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी के कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में शिरकत करेंगे और उसके बाद सांय 4 बजे नये स्तरोन्नत किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार के कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इसी दिन सांय 7ः30 बजे नाहन के परिधि गृह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। उन्होंने बताया कि डाॅ0 राजीव सैजल 22 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय नाहन के बचत भवन में हिमाचल प्रदेश के स्थापना के 75वें वर्ष के आयोजन कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक करने के उपरान्त प्रातः 11 बजे जिला सिरमौर भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे तथा दोपहर 2ः30 बजे डा0 यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण और सांय 3 बजे केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सायं 4 बजे डा0 यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
(हिमाचल)
1- ये क्या बोल गये पूर्व मंत्री, इन वर्तमान मंत्री को कहा हिमाचल का लालू...
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर ने राज्य के पशुपालन विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर को हिमाचल प्रदेश का लालू प्रसाद यादव करार दिया है। बिलासपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा, ‘जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पशुओं का चारा खा गए थे, उसी तरह हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर भी गौसदनों के नाम पर शराब पर लगाए गए उपकर (सेस) के जरिये इक्कठे किए गए पैसों को डकार गए हैं। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि एम्स के निर्माण में बिलासपुर के कोठीपुरा फार्म बंद करना पड़ा, लेकिन मंत्री ने फार्म की गायों को अपने चहेते लोगों को थोक के भाव बेच डाला, जो कि बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने जब अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज उठाई तो यही मंत्री इन कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी मानने से इनकार कर रहे हैं, जबकि यही कर्मचारी सरकार के विकास कार्यों को धरातल पर पूरा करते हैं।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिला की गोविंदसागर झील पूरे उत्तर भारत में मछलियों की आपूर्ति करती थी। उसी
झील में पिछले पांच साल से मछलियों की प्रोडक्शन घटकर मात्र दस प्रतिशत रह चुकी है और हजारों मछुआरे आज रोटी खाने को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बाहरी राज्यों की मछली आज हिमाचल में आकर बिक रही है, लेकिन विभाग सोया पड़ा हुआ है। उन्होंने विभाग पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मत्स्य विभाग हर साल मछलियों का करोड़ों बीज गोविंदसागर और कोलडैम झील में डालने के दावे करता है, लेकिन वह मछली गई कहां? इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। रामलाल ठाकुर ने पशुपालन विभाग और मत्स्य विभाग में घोटालों के आरोप जडते हुए सभी मामलों की सीबीआई जांच की मांग की है
2- सीएम ने बिलासपुर में निर्मित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का किया लोकार्पण।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर में 4.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा लोकार्पण किया। इसका शिलान्यास वर्ष 2020 में किया गया था और इस वेयरहाउस को रिकॉर्ड समय अवधि में तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ईवीएम वेयरहाउस स्थापित किए जा रहे हैं ताकि विशिष्ट मापदण्डों के साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को एक साथ एक स्थान पर रखा जा सके। जय राम ठाकुर ने ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस के निर्माण सम्बन्धी मामला भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इससे न केवल मशीनों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से पूरा करने में भी सुविधा प्रदान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को राजकीय महाविद्यालयों या स्कूल परिसरों में रखा जाता था और इस स्थिति में इन मशीनों के लिए सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षण संस्थानों के कमरों का लम्बे समय तक उपयोग होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर और वंचित वर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए
उनके उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में 75 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इन अवधि के दौरान प्रदेश में हुई प्रगति को दर्शाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस बिलासपुर की मुख्य विशेषताओं पर एक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, जे.आर.कटवाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा बिलासपुर में मौजूद रहे।
3- भाजपा सरकार का बस चलें तो सांस लेने पर भी लगा दें जीएसटी: राठौर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र का बस चले तो वह लोगों के सांस लेने पर भी जीएसटी लगा देगी।
आम आदमी पर मंहगाई का बोझ बढ़ गया है। खाने की चीज़ों के साथ साथ बैंक और अस्पताल सुविधाओं पर भी जीएसटी लागू कर दिया है और अगर सरकार का बस चले तो पानी और सांस लेने में भी जीएसटी लागू कर दे। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम केंद्र सरकार कर रही हैं। राठौर ने कहा कि 21 जुलाई को सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है जबकि इससे पहले राहुल गांधी से भी कई दिन तक ईडी पूछताछ कर चुकी है।मामले में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है बेवजह गांधी परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 21 जुलाई यानी कल देश के सभी राज्यों में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस इसको लेकर प्रदर्शन करेगी जबकि 22 जुलाई को देश के सभी जिला मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन होंगे। देश का लोकतंत्र खतरे में है जिसे बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी जो 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से निकाली जाएगी। देश की केंद्र सरकार ने अब खाने की चीज़ों पर भी जीएसटी लगा दिया है अनाज पर देश में पहली बार जीएसटी लगा है।
4- 30 प्रतिशत तक फसल को कीट और रोग पंहुचा रहे हानि।
30 प्रतिशत तक फसल को कीट और रोग हानि पहुंचा रहे हैं। वहीं सफेद सुंडी एक बड़ा खतरा बन कर उभरा है। यह खुलासा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित भूमिगत कीटों पर अखिल भारतीय नैटवर्क परियोजना की 2 दिवसीय समूह बैठक में विशेषज्ञों ने किया। विशेषज्ञों के अनुसार पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय ने इस पर बढ़िया काम किया है। यद्यपि कीट बहुत नुक्सान पहुंचा रहे और सभी पौधों पर हमला कर रहे हैं क्योंकि वैज्ञानिकों को फसलों को होने वाले नुक्सान के साथ इनकी संख्या और ढांचागत तकनीक व आनुवांशिक परिवर्तनशीलता, व्यापक शोध व फेरोमौन, जैव नियंत्रण पर कार्य करने की आवश्यकता है। इतना ही नहीं, सफेद सूंड़ी और दीमक पर व्यापक शोध के साथ यह देखा जाना चाहिए कि वह सबकुछ कैसे खाते और पचाते हैं। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन व कार्यवाहक कुलपति डाॅ. मनदीप शर्मा ने भी सफेद सुंड़ी को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर बात करते हुए हानिकारक कीड़ों को नियंत्रित करने के लिए भागीदारी दृष्टिकोण अपनाने का सुझाव दिया।
विदेश प्रवास पर गए कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने अपने संदेश में बैठक में आने वाले प्रतिभागियों को भूमिगत कीड़ों सफेद सुंड़ी, कटवर्म, दीमक, वायरवर्म के लिए प्रभावी और किसान अनुकूल
नियंत्रण उपायों का सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हानिकारक मिट्टी के कीट आलू, राजमाश, मूंगफली, गन्ना, मक्का, सेब, नाशपति, सब्जी आदि जैसी कई फसलों को गंभीर नुक्सान पहुंचाते हैं, इसलिए भूमिगत कीड़ों के प्रबंधन के लिए अनुसंधान में तेजी लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई फसलों में वार्षिक नुकसान को कम करने के लिए सफेद सुंड़ी और दीमक से निपटने की आवश्यकता है। कुलपति ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों में 80 प्रतिशत संक्रमण की सूचना मिली है जो हिमाचल प्रदेश में सफेद सुंड़ी के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने विगत 2 वर्षो में दीमक पर अच्छा काम शुरू किया है।
5- ड्राइविंग टेस्ट के दौरान महिला एसडीएम ने खुद संभाला स्टीयरिंग।
ड्राइविंग टेस्ट के दौरान एसडीएम स्मृतिका नेगी ने खुद स्टीयरिंग थाम बस चलाकर सबको चौंका दिया। चालक सीट की दूसरी ओर बैठे कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को जमकर सराहा जा रहा है। एसडीएम का कहना था कि कंसा मैदान में ड्राइविंग टेस्ट
के दौरान उन्हें बस का स्टीयरिंग थामना पड़ा क्योंकि ट्रायल देने आए बहुत से लोग घबराहट के कारण सही ढंग से ट्रायल नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में लोगों की घबराहट दूर करने के लिए वह ड्राइविंग सीट पर बैठीं। यह पहला मौका था जब बस चलाई, लेकिन बस चलाने से किसी प्रकार की घबराहट नहीं हुई। बता दें कि स्मृतिका नेगी 2016 बैच की एचएएस अधिकारी हैं।
6- 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की रूक सकती है वार्षिक वेतनवृद्धि।
दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की वार्षिक वेतनवृद्धि रुक सकती है। इन कक्षाओं में विषय वार कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से स्कूल अनुसार परीक्षा परिणाम देने को कहा है। इसके तहत 100 फीसदी परीक्षा परिणाम देने वाले 100 स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी पत्र के माध्यम से स्कूल शिक्षा बोर्ड से 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त
करने वाले विद्यार्थियों, टॉप 500 विद्यार्थियों, टॉप 50 विद्यार्थियों, 80 से 100 फीसदी और 25 से 50 फीसदी परिणाम देने वाले स्कूलों के नाम मांगे हैं। इसके अलावा 49 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और स्कूलों के नाम भी देने को कहा गया है। शून्य से 25 फीसदी तक परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलोें का ब्योरा भी मांगा गया है। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी होंगे। संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर इन शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की सिफारिश की जाएगी।
दसवीं की मेरिट में सरकारी स्कूलों से सिर्फ 11 विद्यार्थी-
29 जून को घोषित हुआ दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 फीसदी रहा है। मेरिट सूची में शामिल 77 में से 66 विद्यार्थी निजी स्कूलों से रहे, जबकि सरकारी स्कूलों से मात्र 11 विद्यार्थी ही इस सूची में शामिल हो सके। बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.91 फीसदी रहा। तीनों संकायों के कुल 92 टॉपर रहे। इनमें सरकारी स्कूलों के 45 और निजी स्कूलों के 47 विद्यार्थी शामिल हैं।
7- हिमाचल के सात कबड्डी खिलाड़ियों को डाइट मनी 10,000 रुपये प्रति माह।
खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर हिमाचल के सात कबड्डी खिलाड़ियों को भारत सरकार की ओर प्रतिमाह डाइट मनी के रूप में 10,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब हिमाचल के एक साथ सात कबड्डी खिलाड़ी इसके पात्र होंगे। इसमें छह खिलाड़ी बीबीएन के हैं। इससे पहले हिमाचल की तीन महिला खिलाड़ियों को यह डाइट मनी मिलती है। हरियाणा के पंचकुला में हुए राष्ट्रीय मुकाबले में हिमाचल के लड़कों ने कबड्डी में गोल्ड जीता था। फाइनल मैच के दौरान खेलो इंडिया की ओर से चयनकर्ता इनके खेल की बारीकियों को भी देख रहे थे। इसके आधार पर मधाला के कुनाल मेहता, दभोटा के प्रियांश ठाकुर, मंडी के शिवांश ठाकुर, दभोटा के खमिद्र सिंह, खिल्लयां के रमन, पंजेहरा के विक्रम और कटीड़ू माजरा के लवप्रीत को यह डाइट मनी लगाई गई है। राजपुरा स्थित खेलो इंडिया सेंटर के प्रभारी और कबड्डी कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि यह सभी संभव हुआ जब इन खिलाड़ियों का फेयर सिलेक्शन हुआ था। अगर भाई भतीजावाद होता तो पहले ही राउंड में टीम हार जाती। उन्होंने बताया कि इन सभी सातों खिलाड़ियों का पहले मेडिकल होगा। इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इनके कागजात खेलो इंडिया को भेजे जाएंगे। उसके बाद इन खिलाड़ियों को 10,000 हजार रुपये प्रति माह डाइट मनी मिलेगी।
8- विश्वास जीत दिया धोखा, 65 लाख रुपए की जालसाजी।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के कांगड़ा थाना के अर्न्तगत 65 लाख की जालसाजी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक काेरोना काल में कांगड़ा से ऑनलाइन एक मल्टीनैशनल कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि वह नोएडा में काम करता था पंरतु लॉकडाऊन के दौरान से कांगड़ा में रहकर काम कर रहा है। रणदीप सिंह निवासी दिल्ली वर्ष 2011 से 2014 तक उसके साथ एक ही कार्यालय में काम करता था। इस दौरान रणदीप के साथ उसकी दोस्ती हो गई। रणदीप के नौकरी छोड़ने के बाद वर्ष 2020 में उसका फोन आया कि कोरोना के कारण उसकी पेमैंट अमेरिका में रुक गई है और उसे अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे चाहिए, जिस पर उसने रणदीप को एक लाख रुपए दे दिए। कुछ दिनों के बाद उसने पैसे लौटाकर उसका विश्वास जीत लिया। वर्ष 2021 में फिर रणदीप ने कारोना के टीके व ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए पैसों की जरूरत बताते हुए 18 लाख रुपए की मांग की, जिस पर उसने रणदीप सिंह व उसकी पत्नी जगमिन्द्र कौर के खाते में उक्त रुपए डाल दिए। रणदीप ने लगभग 11 लाख 25 हजार रुपए कुछ समय के बाद किस्तों में वापस कर दिए जबकि 6 लाख 75 हजार रुपए लेने को रह गए। इसके बाद रणदीप ने लगभग 3 किस्तों में 59 लाख रुपए यह कहकर ले लिए कि 31 मार्च, 2022 के समाप्त होते ही सभी पैसे वापस लौटा देगा जोकि आज तक नहीं लौटाए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अधिकतर पैसे ऑनलाइन कांगड़ा से ट्रांसफर किए हैं। पुलिस ने धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शाम पांच बजे तक का कोविड बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-