हिमाचल मे बंदिशों पर कैबिनेट का निर्णय.....- ddnewsportal.com

हिमाचल मे बंदिशों पर कैबिनेट का निर्णय.....- ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

हिमाचल मे बंदिशों पर कैबिनेट का निर्णय.....

जानें, क्या क्या हुए फैसले, शिलाई के टिंबी लोनिवि उपमंडल को घोषणा के एक दिन बाद ही कैबिनेट मे मंजूरी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे विभिन्न निर्णय लिये गये। केबिनेट मे मुख्य निर्णय कोरोना को लेकर लागू बंदिशों को लेकर लिया गया। चर्चा हुई कि कोरोना के मामलों मे हालांकि गिरावट आई है लेकिन उतनी नही जितनी अपेक्षा की जा रही थी इसलिए पहले से जारी बंदिशें 10 दिन के लिए बढ़ाने का मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है। अब स्कूल को ऑफलाइन खोलने पर भी अगली कैबिनेट मे फैसला हो सकता है। मंत्रिमंडल ने कैबिनेट स्तर कमेटी गठित की है जो लैंड एज्युकेशन कैसिस की पॉलिसी एग्जामिन कर आगामी कारवाई करेगी। इसमे अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकुर और सदस्य गोबिंद ठाकुर और राकेश पठानिया बनाए गये। कैबिनेट ने मंडी के सदर के कोटली मे एसडीएम कार्यालय को मंजूरी प्रदान की। कांगड़ा जिले मे नया उपमंडल जलशक्ति विभाग रानीताल मे, नया सेक्शन इसी सब डिविजन ठाकुरदवारा मे मंजूर किया। सुंदरनगर के चमौल मे अटल विद्यालय को मंजूरी दी गई। सिरमौर जिला के राजगढ़ मे बीएमओ ऑफिस खोलने को मंजूरी मिली। बैठक मे विभिन्न विभागों के सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर प्रेजेन्टेशन दी कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई कितनी घोषणाएं पूरी हुई और कितनी रह गई।  मंत्रिमंडल ने सराहना की है कि मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणाओं मे जून जुलाई तक की पूरी हो गई है। कैबिनेट

मे तीन नगर निगम सोलन, मंडी और पालमपुर मे 15-15 पद को मंजूरी। सिरमौर के शिलाई मे लोनिवि विश्राम गृह मे अतिरिक्त कमरे निर्माण को मंजूरी। बीते कल ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन खोलने की घोषणा की थी जिसे आज ही पदों सहित कैबिनेट मे मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट ने प्रदेश की सांस्कृतिक निति को मंजूरी प्रदान की है। जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल स्कूल 10 दिन और बंद रहेंगे। अगले मंत्रिमंडल मे इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 99.9% लोगों का कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज पूरा हो गया है। इसी अवसर पर 6 सितम्बर को प्रधानमंत्री कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे।