राफेल उड़ाएगा पौंटा का अनिरूद्ध....... 27 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
राफेल उड़ाएगा पौंटा का अनिरूद्ध.......
27 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
CM ने दी 112.68 करोड़ की सौगात
कांग्रेस का 72 ब्लाकों पर विरोध
काॅलेजों में कल से पढ़ाई बंद
रिवाइज टेस्ट रिपोर्ट करें जमा: सुखराम
पांवटा ब्लाॅक के बाहर धरना
जेब में गर्म होकर फटा मोबाइल
धारा 420 बनेगी गैर जमानती: कुंडू
टमाटर के दाम आसमान पर
माता अंबिका करेगी महादेव के दर्शन
क्षेत्रिय समीति कफोटा को सम्मान
कल से भारी बारिश का अलर्ट
सिरमौर में आज 03 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
Paonta Sahib- विभाग के कर्मचारी-अधिकारी बैठे धरने पर, ब्लाॅक के काम प्रभावित।
प्रदेशव्यापी आह्वान पर विकासखंड पांवटा साहिब के भी समस्त जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारी जिसमें AE, JE, पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक शामिल है, हड़ताल पर बैठ गये हैं। इससे ब्लाॅक के कामकाज भी प्रभावित रहे और सरकार की योजनाओं के संचालन मे भी बाधा आई। इनका कहना है कि इनकी लंबे समय से पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग में विलय संबंधी मांग है। इस विषय को लेकर जिला परिषद महासंघ ने सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही। इसलिए खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब परिसर के बाहर कलम छोड़ हड़ताल पर बैठ गये हैं। जेई दलीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के अधीन कार्यरत करीब 4700 अधिकारी/कर्मचारी पिछले 24 वर्षों से विभाग में विलय की राह देख रहे है। इस कैडर के अधीन पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कनिष्ट अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता, लेखापाल कर्मचारी आते है। बहुत लम्बे अन्तराल के बाद नियमितीकरण होने पर भी जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह स्थाई सरकारी कर्मचारियों की तर्ज़ पर सुविधाएं व वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे है। जबकि जिला परिषद कैडर में सभी कर्मचारी/अधिकारी पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग का कार्य कर रहे है। हाल ही मे हिमाचल प्रदेश सरकार के वित विभाग द्वारा
जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के वित्तीय लाभ देने से इस लिए इन्कार कर दिया गया कि जिला परिषद कैडर मे कार्यरत् अधिकारी/कर्मचारी “सरकारी कर्मचारी” की श्रेणी मे नहीं आते है। जबकि जिला परिषद कर्मचारी/अधिकारियों का वेतन हिमाचल प्रदेश सरकार की ग्रांट इन एड से ही जारी किया जाता है। इतनी लम्बी सेवाओं के बाबजूद भी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कार्य बखूबी निभाने के उपरांत भी यदि हमे सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नहीं लिया जाता तो यह हमारे लिए बहुत ही दुःखद विषय है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल समस्त हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के आदेशानुसार की गई है और तब तक चलेगी जब तक सरकार हमारी मांग को मान नहीं लेती।
2- ओवरलोड़ और बिजली कट से बचना है तो विभाग को दें रिवाइज टेस्ट रिपोर्ट: ऊर्जा मंत्री
हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि यदि ओवरलोड़ और कट से बचना है तो जनता अपने घर में इस्तेमाल हो रही बिजली की रिवाइज टेस्ट रिपोर्ट विभाग को दें। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि सभी इसमे अपना सहयोग दें ताकि विभाग लोड़ के मुताबिक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने साथी आगाह भी किया कि यदि जनता ने खुद रिवाइज टेस्ट रिपोर्ट नही दी तो उन्हे विभाग से सर्वे करवाना पड़ेगा और फिर पेनाल्टी भी लगेगी। वह पांवटा साहिब एक दिवसीय ऊर्जा मेले के मौके पर बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर मेे 394 करोड़ रुपए से विद्युत सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा जिससे आने वाले 20 वर्षो तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। इस ऊर्जा मेले में लोगों को छतों पर लगने वाले ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट और सोलर गीजर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त हाई वॉल्टेज सिस्टम को सुदृढ करने की दिशा में कालाअंब में लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त गोंदपुर में लगभग 102 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 220/132 केवी सब स्टेशन तथा चाड़ना में लगभग 67 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले 132/33 केवी सब स्टेशन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, तथा सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत इनका निर्माण कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है जबकि राज्य सरकार 6000
रुपए प्रति किलोवाट की दर से उपदान दे रही है। इसके अतिरिक्त सोलर गीजर पर भी राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत का उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ग्रिड से जुड़े सौर पावर प्लांट की औपचारिकताएं मौके पर ही पूर्ण किए जाने की व्यवस्था की गई है। सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब में 8 करोड़ 64 लाख की राशी से बने विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन का भी लोकार्पण किया तथा 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब-स्टेशन लोगों को समार्पित कर उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत उप केन्द्र में 4 फीडर निकाले जाएंगे जिससे पांवटा साहिब के शहरी क्षेत्रों जिसमें मूलतः हाॅंस्पिटल, मेंन बजार पांवटा सहिब, देवीनगर, कृपालशिल्ला व आप-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गुणवता पूर्ण बिजली उपलब्ध होगी। विद्युत सुदृढ़ीकरण को लेकर पावर फाइनेंन्स काॅर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक सौरभ कुमार ने इस दौरान ऊर्जा मंत्री से वर्चुवल संवाद के माध्यम से बात की। ऊर्जा मंत्री ने नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र के कार्यालय के ऊपरी भाग पर भवन बनने के लिए 64 लाख की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की।
3- सिरमौर: अग्निपथ का विरोध- कांग्रेस ने निकाली रोश रैली।
केंद्र सरकार द्वारा लाॅन्च की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का विरोध जारी है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। नाहन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी की अगुवाई में विरोध रैली निकाल कर जिला उपायुक्त के जरिए
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और अग्निपथ की योजना को वापस लेने की मांग की। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि और अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है और इस योजना से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि इस योजना को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस को भविष्य में उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी और मंडल अध्यक्ष नाहन ज्ञान चंद चौधरी ने बताया कि देश भर में युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए।
4- केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे कांग्रेस नेता: गुप्ता
सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा है कि वर्चस्व की जंग लड़ रही कांग्रेस पार्टी के नेता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। नाहन में मीडिया से बात करते हुए विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर नाहन पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ बयान बाजी कर रहे थे जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का यह आरोप की केंद्रीय जांच एजेंसियों का भाजपा सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और यदि कांग्रेस नेता सही है तो उन्हें इस जांच से घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेता अपनी हार सामने देख कर आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयान बाजी करते दिख रहे है। उन्होंने कहा कि नाहन में कांग्रेस पार्टी के बिखरे कुनबे को एक करने के लिए उन्हें पार्टी द्वारा एक बड़े नेता को यहां भेजा गया था मगर कॉन्ग्रेस नेताओं को तो वह एक मंच पर नहीं ला सके उल्टा बीजेपी के खिलाफ यहाँ आकर गलत बयान बाजी करने लगे। विनय गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के युवाओं के हित में है और आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि 4 साल
बाद सेना से बाहर आने के बाद इन युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाए। विनय गुप्ता ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने सिरमौर जिला को कई सौगातें दी है। जिला में कई परियोजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च की जा रहे हैं। विनय गुप्ता ने कहा कि सिरमौर जिला में केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज भवन नाहन व आईआईएम के भवन निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। साथ ही करीब 1350 करोड़ की लागत से पांवटा साहिब गुम्मा NH 707 का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लटकी रेणुका बांध परियोजना के निर्माण के लिए सरकार ने 7 हजार करोड़ की स्वीकृति दी है और आने वाले समय में न केवल जिला सिरमोर को बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कि जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में कई उच्च शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थान भी खुले हैं जिसका सीधा लाभ सिरमौर जिला की जनता को मिल रहा है। रेणुका के कांग्रेस के विधायक को विनय कुमार पर निशाना साधते हुए विनय गुप्ता ने कहा कि रेणुका विधायक मीडिया में यह बयान बाजी कर रहे हैं कि बीडीओ कार्यालय ददाहु की अधिसूचना सरकार जारी नहीं कर पाई है। विनय गुप्ता ने कहा कि रेणुका में हुई हर घोषणा को सरकार ने पूरा किया है और जल्द BDO कार्यालय की अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि जिला कि कांग्रेस के नेताओं को सोच समझकर बयान बाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला कांग्रेस के नेता जिला में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य को देखकर बौखला गए है और हार सामने देखकर अब उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सिरमौर जिला की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है।
5- माजरा- दो महीने का हुआ खुशियों का बैंक: अनुराग
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा चलाए गए खुशियों का बैंक 2 महीने का हो चुका है तथा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था से अभी तक लगभग 500 लोग जुड़ चुके हैं। इसके लिए संस्था के द्वारा सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इन 2 महीनों में संस्था के साथ लगभग 500 सदस्य जुड़ गए हैं। इन सदस्यों के द्वारा संस्था को विभिन्न माध्यमों से सहयोग किया जा रहा है। इसके लिए संस्था द्वारा कुटुंब ऐप के माध्यम से भी विभिन्न सुविधाएं जैसे संस्था का पहचान पत्र प्रशस्ति पत्र तथा दान देने की सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था में हिमाचल के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से भी सदस्य जुड़ रहे हैं तथा लोगों के द्वारा भी संस्था के कार्यों की सराहना की जा रही है। संस्था के द्वारा सबसे पहले खुशियों के बैंक में समाज के लोगों से अपील की गई कि उनके घर पर जो भी फालतू सामान है जैसे कपड़े, बर्तन, खिलौने किताबे व अन्य सामान जो किसी जरूरतमंद के काम आ सके वह खुशियों के बैंक में जमा करवाएं जिसमें लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। संस्था की यह मुहिम रंग लाई तथा कई लोगों के चेहरे पर खुशियां ला सकी। इस संस्था के द्वारा क्षेत्र के बच्चों के लिए
निशुल्क शिक्षा अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 40 बच्चे लाभ उठा रहे हैं संस्था के द्वारा इन बच्चों को सामान्य ज्ञान, साहित्य, कला व आध्यात्म ज्ञान दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा लोगों को सरकार के द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है तथा यह सुविधाएं लेने में उनकी मदद की जा रही है वहीं संस्था के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में सहभागिता भी की जा रही है। संस्था से जुड़े अनुराग गुप्ता ने कहा कि संस्था के द्वारा प्रति शनिवार व रविवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक इन बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं तथा मुख्य अवसरों जैसे पर्यावरण दिवस, मातृ दिवस, पितृ दिवस, योग दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गई तथा बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। संस्था के द्वारा अपील की गई है कि संस्था के साथ जुड़े तथा निशुल्क सदस्यता प्राप्त कर समाज सेवा में सहभागी बन कर खुशियां प्राप्त करें।
6- पंचायत भवन पड़दूनी में आयोजित किया बाल संरक्षण जागरूकता शिविर।
जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर व बाल विकास परियोजना कार्यालय पांवटा साहिब द्वारा पड़दूनी स्थित पंचायत भवन में सोमवार को एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य बाल विवाह व बाल शोषण के मामलों में रोक लगाना व बच्चों से जुड़ें सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था। संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध कानून, पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम,
1994, गुड टच-बैड टच व बाल अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी। बाल विकास परियोजना कार्यालय पांवटा साहिब से पर्यवेक्षक नीलम ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। परामर्शदाता प्रवीन अख़्तर ने बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, नशा निवारण बारे जानकारी प्रदान की। आउटरीच वर्कर आइशा ने बाल बालिका संरक्षण योजना व चाइल्डलाईन 1098 की जानकारी दी। शिविर में गुड़ टच् व बेड टच् पर आधारित फिल्म कोमल प्रतिभागियों को दिखाई गई।
प्रधान सरोज देवी ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का इस शिविर को आयोजित करने के लिये धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी को समस्त ग्राम वासियों तक पहुंचाया जाएगा। इस शिविर मे पंचायत प्रधान सरोज देवी, पर्यवेक्षिका नीलम, बाल कल्याण समिति सदस्य अमित कुमार, वार्ड सदस्य कमलेश देवी, सीमा देवी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 120 लोगों भाग लिया।
6- क्षेत्रिय विकास समीति कफोटा को मिला सम्मान।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर WORLD BLOOD DONER DAY COMPAING 2022 में अपना अहम् योगदान देने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग के लिए क्षेत्रिय विकास समीति कफोटा को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विकास समीति
कफोटा के अध्यक्ष नरेश शड़वाल व उनकी पूरी टीम और साथ ही व्यापार मंडल कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम व उनका पूरा व्यपार मंडल कफोटा ने सामाजिक और स्वास्थ्य गतिविधियों में अपना विशेष सहयोग दिया। जिस कारण समीति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह यह सम्मान दिया गया। समीति ने इस सम्मान के लिए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आभार प्रकट किया है। और भविष्य में भी स्वास्थ्य गतिविधियों में अपना योगदान जारी रखने का भरोसा दिया है।
(हिमाचल)
1- श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने दी 112.68 करोड़ रुपये की सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। घवांडल चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्री नयनादेवी जी को प्रदेश सरकार के अधीन लाने, श्री नयनादेवी जी में प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय स्थापित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, बस्सी में नया कानूनगो वृत्त, टरवाड़, सलोआ और तनबौल के लिए पटवार वृत्त सृजित करने की घोषणा
भी की।उन्होंने धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और श्री नयनादेवी जी क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक संपर्क सड़कों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडयाली, स्वाणा, डडोह, भटे, सिद्धसूह, समतैहण और उटप्पर को स्तरोन्नत करने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि उटप्पर स्कूल का नामकरण शहीद विजय कुमार करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंझेड़ में पशु औषधालय खोलने और मजारी, तरसूह व जगातखाना के पशु औषधालय को स्तरोन्नत करने के लिए भी विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री नयना देवी जी में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तरसूह से समतेहन सड़क, 8.56 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत गुरु का लाहौर-दबाट सड़क और 3.44 करोड़ से बनी ग्राम पंचायत तरसूह और लैहड़ी के विभिन्न गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण और खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया।
2- राफेल उड़ाएगा हिमाचल का अनिरूद्ध शर्मा।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की पौंटा पंचायत के खरसल गांव के अनिरुद्ध शर्मा भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन राफेल उड़ाएगा। एक साल के वायुसेना प्रशिक्षण के लिए वायुसेना अकादमी हैदराबाद में सेना के विभिन्न फाइटर हवाई जहाजों को उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान अनिरुद्ध की योग्यता को देखते हुए वायुसेना अधिकारियों ने उन्हें अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित फाइटर प्लेन राफेल को उड़ाने का प्रशिक्षण दिया, जिसमें भी अनिरुद्ध प्रथम स्थान पर रहा। बता दें कि अनिरुद्ध शर्मा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर जमा दो तक की पढ़ाई गाजियाबाद के जयपुरिया पब्लिक स्कूल से हुई है। इसके बाद जमा दो की परीक्षा में वे पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। उसके बाद इन्होंने भारतीय सेना में जाने के लिए एन.डी.ए. की परीक्षा पहले ही प्रयास में अखिल
भारतीय स्तर पर 12वें रैंक से उत्तीर्ण की। इसके बाद अनिरुद्ध सेना अकादमी खड़गवासला पूना में 3 वर्षीय सैन्य कोर्स और डिग्री हासिल करने के लिए रहे। सैन्य अकादमी खड़गवासला से अपनी डिग्री प्रथम स्थान पर रहकर पास की। इसके बाद वे एक वर्ष के वायुसेना प्रशिक्षण के लिए वायुसेना अकादमी हैदराबाद में जाहज उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूरा होने के साथ वायुसेना की परेड में उनके कंधों पर इनके पिता प्रवीण कुमार और माता अनिता शर्मा ने अनिरुद्ध के कंधों पर स्टार लगाकर गौरवान्वित अनुभव किया। अनिरुद्ध के पिता प्रवीण कुमार ने बताया कि वह बचपन से ही आकाश में उड़ते हुए हवाई जहाज देखकर हमेशा स्वयं भी प्लेन उड़ाने की बात करता था और मात्र 18 वर्ष की आयु में ही एन.डी.ए. की परीक्षा पास कर उसने अपने सपनों को साकार किया। अनिरुद्ध के दादा ईश्वर दास सेवानिवृत्त अध्यापक है जबकि पिता प्रवीण कुमार बैंक अधिकारी हैं और माता गृहणी हैं।
3- अग्निपथ योजना: कांग्रेस ने 72 ब्लाकों पर जताया विरोध।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को पूरे प्रदेश में सत्याग्रह किया। राजधानी शिमला और जिला मुख्यालयों सहित प्रदेश के 72 ब्लॉकों में विरोध जताया गया। कांग्रेस द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना न देश हित और न ही युवाओं के हित में है। इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए। सोमवार को जिला शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता शेर ए पंजाब शिमला के सामने सत्याग्रह पर बैठे। जितेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के
भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ योजना में युवा चार साल के लिए नौकरी पर रखे जाएंगे। सेवानिवृत्ति के बाद ये युवा क्या करेंगे, इसका कोई पता नहीं। 21 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति देकर सरकार उन्हें दोबारा बेरोजगारों की लाइन में खड़ा कर देगी। हिमाचल सरकार भी युवाओं को सपने दिखाए जा रही है। कहा कि हिमाचल में 16 लाख बेरोजगार युवा नौकरी की राह देख रहे हैं। सरकार उन्हें नौकरी देने का प्रयास नहीं कर रही है। अब कह रही है कि अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी। सेना में चार साल के लिए अग्निपथ योजना न देश हित और न ही सेना के हित में है। कठोर परिश्रम के बाद जब भी कोई सेना में भर्ती होता है तो उसे चार साल तो सेना के प्रशिक्षण में ही लग जाते हैं। ऐसे युवा सेना में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पाएंगे। सेना में भर्ती कोई रोजगार के उद्देश्य से ही नहीं, देशभक्ति के जज्बे के साथ होती है।
4- कल से कालेजों में पढ़ाई बंद, 5 जुलाई तक प्रोफेसर हड़ताल पर।
हिमाचल प्रदेश में विश्वविद्यालयों के शिक्षक मंगलवार से हड़ताल पर जा रहे है। अपनी मांगों को लेकर कॉलेजों के शिक्षक 5 जुलाई से पूर्ण शिक्षा बंद करेंगे। यूजीसी पे स्केल लागू करने में हो रही देरी से उखड़े शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है। सोमवार को विश्वविद्यालयों और कॉलेज शिक्षकों की संयुक्त संघर्ष समिति की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि विश्वविद्यालयों के शिक्षक 28 जून और कॉलेजों के शिक्षक 5 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे। शिक्षकों के इस आंदोलन से विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश की प्रक्रिया थम जाएगी। कॉलेजों में 10 जुलाई से शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां भी नहीं हो पाएंगी। संयुक्त संघर्ष समिति की कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राम लाल शर्मा और डॉ. जोगेंद्र सकलानी ने कहा कि यूजीसी पे स्केल लागू करने के फैसले को सरकार कमेटियों का गठन करने की बात कहकर टाल रही है। इस मामले को हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भी नहीं लाया गया। पंजाब सरकार 25 जून को यूजीसी पे स्केल लागू करने की घोषणा कर चुकी है। कॉलेज शिक्षकों ने 12 जून से यूजी अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बंद कर दिया है। इससे परीक्षा परिणाम लटक गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द शिक्षकों को एक जनवरी, 2016 से यूजीसी पे स्केल का लाभ देने पर निर्णय ले। कॉलेज और विश्वविद्यालय की संयुक्त संघर्ष समिति ने नई शिक्षा नीति को लागू करने में जल्दबाजी न करने की मांग की है। जेसीसी के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के 95 कॉलेजों में प्राचार्यों के पद खाली हैं। 1500 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। कॉलेजों में ढांचागत और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
5- यहां जेब में ही गर्म होकर फटा मोबाइल।
हिमाचल प्रदेश की उप तहसील भराड़ी के गांव मिहाड़ा में एक 19 वर्षीय युवक मनीष शर्मा का मोबाइल फोन गर्म होकर फट गया। जानकारी के मुताबिक मनीष शर्मा पुत्र कमल देव गांव मिहाड़ा सुबह टॉयलेट में बैठा हुआ था और जब उसकी जेब में रखा मोबाइल ज्यादा गर्म हुआ तो उसने एकदम
से जेब से मोबाइल बाहर निकाला। जेब से निकालते ही मोबाइल फट गया। मोबाइल पूरी तरह से जल गया तथा युवक के पैर पर हल्की चिंगारियां पड़ीं। मनीष शर्मा के अनुसार उसने इस मोबाइल को 2 वर्ष पूर्व खरीदा था। सोमवार सुबह इसकी बैटरी इस तरह फट गई कि सारा मोबाइल जल गया।
6- आईपीसी की धारा 420 को बनाया जाएगा गैर जमानती अपराध: कुंडू
हिमाचल प्रदेश में आईपीसी की धारा 420 को गैर जमानती अपराध बनाया जाएगा। कानून में संशोधन करने के लिए पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार से सिफारिश करेगा। सोमवार को मीडिया से बातचीत में डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि अंग्रेजों के समय में आईपीसी की धारा 420 को लेकर गंभीरता से नहीं सोचा गया। आज देश में पेपर लीक मामला संगठित अपराध बन गया है। धारा 420 जमानती है। आरोपी तीन साल बाद बाहर आ रहे हैं और फिर से इसी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। गैर जमानती
अपराध बनाए जाने से इसमें अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 171 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 116 अभ्यर्थी हैं। तीन जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा में अब ये 116 अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) इसी सप्ताह पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश करेगी। डीजीपी ने कहा कि पेपर लीक मामले में कई आरोपी सरकारी नौकरियों में भी कार्यरत हैं। जैसे-जैसे आरोपियों को पकड़ा जाएगा, उनके खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जाएगी।
क्या है धारा 420-
अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ धोखा व छल करता है। बेईमानी से किसी दूसरे व्यक्ति की बहुमूल्य वस्तु या संपत्ति में परिवर्तन व नष्ट करता है। उस पर आईपीसी की धारा 420 लगाई जाती है।
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कानून में संशोधन कर आईपीसी की धारा 420 को सख्त किया है। इसमें 10 साल की सजा, प्रापर्टी अटैच करने का प्रावधान किया है। हिमाचल पुलिस राजस्थान के इस एक्ट का भी अध्ययन करेगी। इसके बाद कानून को सख्त करने के लिए प्रदेश सरकार से सिफारिश करेगी ताकि हिमाचल में इस कानून को कठोर बनाया जा सके।
7- सोलन में टमाटर 900 से 1300 रूपये तक।
सीजन की शुरुआत में सब्जी मंडी में 300 से 600 रुपये तक बिकने वाले सोलन के लोकल टमाटर का 25 किलो का क्रेट 900 से 1,300 रुपये तक बिक रहा है। सब्जी मंडी में रोजाना टमाटर के करीब 500 क्रेट पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी कुछ ही क्षेत्रों में टमाटर तैयार हुआ है। दो सप्ताह तक टमाटर की खेप और बढ़ेगी। वर्तमान में सोलन का टमाटर दिल्ली, चंडीगढ़, नागपुर, सोनीपत और पंजाब जा रहा है। बाहरी राज्यों से भी रोजाना व्यापारियों ने आना शुरू कर दिया है। इस बार पूरे सीजन में टमाटर के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है। जिले के सिंचित क्षेत्रों से जून में टमाटर की फसल कृषि उपज मंडी में आना शुरू हो जाती है। गंभर पुल, साधुपुल, अश्वनी खड्ड, हैपी वैली
सहित अन्य क्षेत्रों से टमाटर की फसल आना शुरू हो चुकी है। इस बार अच्छे दाम मिल रहे हैं। जबकि पिछले वर्ष अगेती फसल उगाने वाले किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो पाई थी। पिछले वर्ष सब्जी मंडी में करीब 36 करोड़ का कारोबार हुआ था। इस बार शुरूआत में मिल रहे अच्छे दामों से कारोबार में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। सोलन के हिम सोना टमाटर की बाहरी राज्यों की मंडियों में अधिक मांग रहती है। इस टमाटर का छिलका मोटा होता है, जिस कारण यह टमाटर एक सप्ताह से अधिक समय तक बिना कोल्ड स्टोर के भी रखा जा सकता है। कृषि उपज मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार टमाटर के किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। बाहरी राज्यों से भी कारोबारियों ने मंडी में आना शुरू कर दिया है। अभी कुछ क्षेत्रों से ही टमाटर शुरू हुआ है। किसानों को दाम भी ग्रेड के हिसाब से मिल रहे हैं।
8- माता अंबिका की छड़ी यात्रा श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए नौ जुलाई को होगी रवाना।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में निरमंड की आराध्या देवी माता अंबिका की छड़ी यात्रा श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए इस वर्ष नौ जुलाई को रवाना होगी। 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन श्रीखंड महादेव के दर्शन करेगी। श्रीखंड छड़ी यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष केशव शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बाद उत्तर
भारत की सबसे रोमांचक यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा होने जा रही है। इसके दर्शनों के लिए निरमंड के जूना अखाड़े से हर वर्ष रवाना होने वाली अंबिका माता की छड़ी नौ जुलाई को शिव के जयकारों के साथ निरमंड से रवाना होगी और 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन श्रीखंड महादेव के दर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि छड़ी यात्रा के दौरान छड़ी के रवाना होने से लेकर वापस पहुंचने तक निरमंड में यात्रियों के ठहरने और लंगर की व्यवस्था रहेगी। छड़ी के वापस निरमंड पहुंचने पर भंडारा लगाया जाएगा।
9- मौसम अपडेट: अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी।
हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक बारिश व कई भागों में अंधड़ चलने की संभावना है। 28 जून को कई भागों में बारिश के अलावा अंधड़ का चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 29 और 30 जून को भारी बारिश-अंधड़ चलने का अलर्ट है। एक जुलाई को भी
बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। प्रदेश में मानसून दो दिन बाद प्रवेश करेगा। राज्य सरकार ने भी आने वाले दिनों में मानसून की दस्तक की संभावना को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है। मुख्य सड़कों के बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 जून को बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश की संभावना है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-