मंत्री का घेराव.......  03 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मंत्री का घेराव.......   03 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

मंत्री का घेराव....... 

03 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

कफोटा की बल्ले-बल्ले, शिलाई मे तोहफों की बरसात, 100 बिस्तर का अस्पताल, पंजाब-राजस्थान मे दीजिए सलाह, अब कमी नही रखना, ग्रेट इंडिया सेल, हवा से उतरकर देखो, 47 प्रवक्ता न्यू और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- शिलाई ने लिखी विकास की इबारत, ऐतिहासिक रहा आज का दिन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान सराहां व शिलाई में दौरा कर जिलावासियों को करोडों रूपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया वहीं कईं बडी घोषणाएं भी की। यह दौरा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए यादगार व ऐतिहासिक दौरा रहा है। क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान मे खाद्य

एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए जो भी मांगा उन्होंने दिल खोलकर दिया। इसमे मुख्य रूप से शिलाई मे विद्युत बोर्ड का डिविजन, पुलिस उपमंडल और कफोटा मे एसडीएम कार्यालय की घोषणा की गई। अब शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी उन विधानसभाओं मे शामिल हो गया है जहां दो एसडीएम कार्यालय हो गये हैं। इसके अतिरिक्त भी मुख्यमंत्री ने कईं घोषणाएं की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शिलाई पंहुचकर करीब 170 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन किये। जिसमे मुख्य रूप से शिलाई सिविल अस्पताल, मिनी सचिवालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय बांदली सहित तिलौरधार बीडीओ कार्यालय भवन की आधारशिला शामिल है। इसके अतिरिक्त कईं सिंचाई व पैयजल योजना, विद्युत योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किये गये। 

2- शिलाई हमैशा याद रखेगा मुख्यमंत्री की सौगात- बलदेव

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सौगातें हमैशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई को सिराज विधानसभा की तरह मानते हैं तभी विकास मे कोई कसर नही छोड़ रहे। उन्होंने अक्टूबर, 2018 के शिलाई दौरे के दौरान क्षेत्र के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार

व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। उन्होंने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आग्रह किया ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस-गिरी क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित करने का मामला केंद्र सरकार से दोबारा उठाने का भी आग्रह किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से शिलाई और कफोटा में विद्युत मंडल खोलने का आग्रह किया। उन्होंने सिरमौर जिले के लोगों की विकासात्मक आकांक्षाओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा उन क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों के प्रति चिंतित रहते हैं, जो अब तक विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। इस अवसर पर हाटी समिति के सदस्यों, प्रधानों, एसएमसी यूनियन शिलाई, क्षेत्र की आसपास की 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल शिलाई, विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सूरत सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।

3-  पच्छाद व शिलाई की जनता को थमा गए झुनझुना: सुनील

लोकसभा शिमला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिरमौर प्रवास के दौरान फिर जिला वासियों को झुनझुना पकड़ा गए। पूर्व में हुई घोषणाएं भी हवा हवाई है जो आज तक धरातल पर नही उतर पाई है। 2018 में जब मुख्यमंत्री शिलाई आएं थे और कई घोषणा की

थी एक भी स्किम पूरी नही हुई। सिर्फ शिलाई के लोकप्रिय विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान द्वारा किये गये 60 करोड़ के कामो के उद्धघाटन किये बाकी कुछ नही किया और कोरी घोषणाएं की गई। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा के न सतोंन, न लाधि बेल्ट, न पांशी बेल्ट, कमरऊ व मस्तभोज के लिए कुछ नही दिया बल्कि बाकी जगह भी मात्र कोरी घोषणा की गई। सतोंन के  कार्यकर्ता तो खासे नाराज दिखे ,जबकि लोगो की बी ऐड़ कॉलेज, पोटेक्निकल कोलेज, नर्सिंग कॉलेज और सतोन की डिग्री कॉलेज की मांग थी परंतु कुछ इनमें से कुछ नही मिला।

4- हैलिकाॅप्टर की बजाय सड़क से आते सीएम तो पता चलती हकीकत- किरनेश-अश्वनी

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हेलीकॉप्टर में आने की बजाय यदि वह निजी वाहन से सड़क पर हिचकौले खाते हुए आते तो उनको अंदाजा होता कि लोग किस विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैं। पांवटा साहिब मे जारी बयान मे अश्वनी शर्मा

ने बताया कि सिरमौर में सड़कों की हालत किसी से छुपी नही है। आए दिन यहां पर सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 बद्रीपुर से लेकर शिलाई गुम्मा सड़क की अगर बात की जाए तो यहां पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। ऊर्जा मंत्री पांवटा के होते हुए भी विकास ठप है। बस वोरवेल और अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास में ही मंत्री साहब व्यस्त है। आखिर कब विकास होगा यह तो आज तक जनता भी समझ नही पाई है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं तो बिल्कुल ठप हो चुकी है। पांवटा सिविल अस्पताल  में सुविधाओं का अभाव है। अल्ट्रासाउंड मशीन तो है पर डॉक्टर नही है। अन्य विभाग में भी अधिकारियों के पद खाली चल रहे हैं। जिसके चलते जनता जनार्दन को परेशानियां झेलनी पढ़ रही हैं। हिमाचल और उत्तराखंड को जोड़ने वाले इकलौता यमुना पुल की हालत खस्ता हो चुकी है। कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है और उत्तराखंड और हिमाचल का संपर्क कभी भी टूट सकता है। इस और ना तो ऊर्जा मंत्री और ना ही प्रशासन ध्यान दे रहा है। ऊर्जा मंत्री पांवटा का विकास कराने में सक्षम नहीं है। पांवटा साहिब विकास के लिए तरस रहा है। बिजली की आंख मिचौली से पांवटा, शिलाई की जनता परेशान है। 

5-  9 सितम्बर को तहसील कार्यालय कमरऊ में आयोजित होंगे साक्षात्कार।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने आज यहां जानकारी दी है कि मैसर्ज सन फार्मा, गंगूवाला पांवटा साहिब में बी-फार्मा, एम-फार्मा, एमएससी कैमिस्ट्री, आईटीआई एवं डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल व फिटर अभ्यर्थियों के लिए तहसील कार्यालय कमरऊ में 9 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के पास कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा उन्हें अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा एवं अनुभव प्रमाण-पत्र साथ लाने होंगे। अभ्यर्थी को कोविड-19 के तहत जारी दिषा-निर्देषों की भी पालना करनी होगी।


(हिमाचल)

1- कफोटा में उप-मंडलाधिकारी तो शिलाई में डीएसपी कार्यालय खोलने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के पच्छाद और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 500 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने शिलाई में 175 करोड़ रुपये लागत की 30 विकासात्मक परियोजनाएं जबकि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में 316 करोड़ रुपये लागत की 55 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने शिलाई में एक विशाल जनसभा को संबोधित

करते हुए कफोटा में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, शिलाई में विद्युत मंडल, कफोटा में विद्युत उप-मंडल, टिम्बी में लोक निर्माण विभाग का उप-मंडल, सब्जी मंडी व जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर, पनोग, जरवा व चांदनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। शिलाई के लिए उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना की घोषणा भी की। जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं बंदली दादा और मिला में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के अतिरिक्त तीन राजकीय उच्च पाठशालाओं पोहता मनाल, खंडो और शकोली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला गुंडन को राजकीय उच्च पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला शालियां को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने शिलाई में डीएसपी कार्यालय और कफोटा में पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की। उन्होंने जरवा में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलाई क्षेत्र द्वारा लगभग पांच दशकों तक कांग्रेस पार्टी का समर्थन करनेे के बावजूद विकास के मामले में उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए सिविल जज कोर्ट, आईटीआई, पुलिस स्टेशन, जल शक्ति उप-मंडल आदि अनेकों विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आज भी उन्होंने सिरमौर जिले के पच्छाद और शिलाई विधानसभा क्षेत्रों में 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

2- पंजाब-राजस्थान के अपने नेताओं को सलाह दें कांग्रेस: मुख्यमंत्री

शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग और राज्य के हर क्षेत्र का समान और संतुलित विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल का लगभग डेढ़ वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार प्रदेशवासियों की विकासात्मक आकांक्षाओं पर खरा उतरे। उन्होंने इस वायरस से लड़ने में महामारी के दौरान

सरकार को अपना पूरा समर्थन देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। महामारी से लड़ने के लिए परामर्श देने के लिए कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर होता कि वे पंजाब और राजस्थान के अपने नेताओं को सलाह देते, जहां स्थिति अधिक प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं जैसे उन्हें इस महामारी से लड़ने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने राज्य के कांग्रेस नेताओं पर पार्टी हाईकमान को 12 करोड़ रुपये का बिल देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने इस राशि से मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए हैं जो सत्य नहीं है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य में पदभार ग्रहण करते ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा को बिना आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। वृद्ध महिलाओं के लिए यह आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

3- सीएम ने शिलाई मे किये 178 करोड़ रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई में 4.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई भवन, 1.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जरवा से जनेली से किनू कुल्हाड़ सड़क, 5.29 करोड़ रुपये लागत की गवाली पशमी से मनाल सड़क, 4.77 करोड़ रुपये लागत की गवाली पशमी से बाली कोटि चमरा मोहराड़ सड़क, 4.64 करोड़ रुपये लागत की शर्ली मानपुर से कुमली सड़क,

टटियाना गांव समूह की बस्तियों के लिए 92 लाख रुपये लागत की उठाऊ पेयजल योजना, कमरउ तहसील के अपर माशू में 1.22 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना और कुन्ना गांव के लिए 68 लाख रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना कुन्ना सदयार के लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने 151.88 करोड़ रुपये लागत की 22 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए, जिनमें कान्टी मशवा में 1.27 करोड़ रुपये लागत का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, कोटी बौंच में 1.13 करोड़ रुपये की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन, 1.22 करोड़ रुपये लागत का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी का अतिरिक्त भवन, 2.18 करोड़ रुपये लागत का सियाशु से मोरार सम्पर्क मार्ग, 6.17 करोड़ रुपये की दलियानु पियुलानी नैनीधार सड़क के मैटलिंग व टायरिंग कार्य, 1.19 करोड़ रुपये की लागत की पनोग से अजरोली सम्पर्क मार्ग का मैटलिंग व टायरिंग कार्य, कंडीयारी में 41 लाख रुपये लागत का पशु औषधालय भवन, कण्डो भटनोल में 30 लाख रुपये लागत का पशु औषधालय भवन, ग्राम पंचायत शिलाई में 8.35 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना कण्डी सुन्दरारी, नया कुहाट का संवर्धन तथा सुधार कार्य, 17.81 करोड़ रुपये लागत की तीन ग्रामीण जलापूर्ति योजना का जीर्णाेद्धार तथा पुनः निर्माण कार्य, जल शक्ति मण्डल शिलाई के तहत सात ग्राम पंचायतों कामरू, बरवास, शिलाई, लोजा मनल, नैनीधार, संखोली तथा ततियाड़ा के लिए 30.59 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत संखोली के लौगू में 81 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत थोंटा जखल में 78 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना तरतबास, ग्राम पंचायत ततियाना में 89 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना खलची चियाली, ग्राम पंचायत अजरोली बण्डोली की विभिन्न बस्तियों के लिए 36 लाख रुपये की लागत से घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य, ग्राम पंचायत धड़वा जखाण्डो में आंशिक रूप से शामिल बस्तियों के लिए 2.24 करोड़ रुपये की गे्रविटी जलापूर्ति योजना, 39 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत कैहदकां की विभिन्न बस्तियों को नल कनेक्शन प्रदान करने, शिलाई में 21.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय/संयुक्त कार्यालय भवन, 1.45 करोड़ रुपये की लागत के नागरिक अस्पताल शिलाई, 3.01 करोड़ रुपये की लागत से कफोटा में निर्मित होने वाले 33/11 विद्युत सब-स्टेशन, 4.65 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले खंड विकास कार्यालय तिलोरधार और 45 करोड़ की लागत से बंदली में निर्मित होने वाले अटल आदर्श विद्यालय शामिल हैं।   

4- मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में किए 315 करोड़ रुपये के लोकार्पण व शिलान्यास।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुुर ने आज सिरमौर जिला में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां के मेला मैदान में जनसभा सम्बोधित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 314.75 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसमें 89.66 करोड़ रुपये लागत के लोकार्पण और 225.09 करोड़ रुपये लागत के शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पच्छाद की बस्तियों और बाग पशोग, कथैर, नैना टिक्कर आदि बस्तियों के लिए 8.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति

योजना, तहसील पच्छाद में 1.17 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना गी मतलाना के संवर्धन कार्य, 42.46 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना टिक्कर, सेर भरल के संवर्धन कार्य और ग्राम पंचाचत धार टिकेरी के गांव सिक्कां के लिए 24 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने तहसील राजगढ़ के गांव धरोटी तथा कोठिया जजैर के साथ लगते गांवों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 53.7 लाख रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत थोड निवाड के गांव रेडी गुसां के लिए 1.27 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, गांव कोटी पधोग तथा साथ लगते गांवों के लिए 106 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत दीदग में 34.77 लाख रुपये लागत की खनोटियो उठाऊ सिंचाई योजना, तहसील पच्छाद की ग्राम पंचायत लाना भलटा में 29.82 लाख रुपये लागत की लाना मचेर उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने राजगढ़ में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के मण्डल तथा उप-मण्डल कार्यालय भवनों, शिला बाग में 4.59 करोड़ रुपये लागत के 33/11 के.वी. सब-स्टेशन, 1.52 करोड़ रुपये लागत से कोटला बड़ोग में गौ अभ्यारण्य, 2.50 करोड़ रुपये लागत के दीद गहलूत सम्पर्क मार्ग, 1.41 करोड़ रुपये लागत की दभारा-बड़ी-भम पंधान सड़क और सराहां में 11.05 लाख रुपये लागत के डिग्री काॅलेज के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने थानाधार गांव के लिए 89.58 लाख रुपये की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.90 करोड़ रुपये लागत की बडू साहिब सोडा धयारी सड़क, 2.45 करोड़ रुपये लागत की बी.बी.आर.सी. से थोर कोलां के लिए सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.32 करोड़ रुपये लागत की डिम्बर से भलग सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 1.19 करोड़ रुपये लागत की भलग से कथली भरां सड़क, 6.46 करोड़ रुपये लागत की चम्बीधार फागू सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्य, 2.19 करोड़ रुपये के कनोग धंदरेल सम्पर्क मार्ग, 7.07 करोड़ रुपये लागत की कलयों पब लियोनना सड़क की मैटलिंग व टारिंग, 2.93 करोड़ रुपये लागत के धारली से डिब्बर सड़क, 18.87 करोड़ रुपये लागत की बनेठी बागथन राजगढ़ चंदोल

सड़क को चैड़ा करने के कार्य और 77.98 लाख रुपये लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाब्बन के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर की पच्छाद तहसील में ग्राम पंचायत सिरमौरी मन्दिर धार टिक्करी बनाह-धिन्नी, जामन की सेर व कतली के सुखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए 9.96 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने 2.23 करोड़ रुपये लागत से ग्राम पंचायत कतली-जामुन की सेर में गघर खड्ड के किनारे जल संग्रहण तथा पारम्परिक, विलुप्त एवं समाप्त हो रहे जल संसाधनों के संवर्धन, पच्छाद तहसील में 8.99 करोड़ रुपये लागत से सरसु मेहलाना उठाऊ जलापूर्ति योजना के पुनःनिर्माण कार्य, 26.51 करोड़ रुपये लागत से ग्राम पंचायत नारग, नोहरा, डिलमन, नैना टिक्कर, सरिया मेहलोग, लाल टिक्कर, द्रबिल, साधनाघाट दाडो देवरिया सरोल, चिमंजी तथा वासनी के विभिन्न गांवों के लिए गिरी नदी से उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने जल शक्ति मंडल राजगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों की बस्तियों के लिए 4.71 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना, जल शक्ति उप-मंडल चंदोल की विभिन्न ग्राम पंचायतों की बस्तियों के लिए 16.66 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना, 1.29 करोड़ रुपये लागत की थानाधार उठाऊ जलापूर्ति योजना तथा ग्रेविटी जलापूर्ति योजना सेर जगास, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना शलाना, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना डिम्बर, थोड निवाडऱ् तथा ग्रेविटी जलापूर्ति योजना कथली भरां के सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने तहसील राजगढ़ की ग्राम पंचायत छोग टाली और सानियो दिदग की विभिन्न बस्तियों के लिए 1.57 करोड़ रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, 1.64 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना रूग भगोटा, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना द्रैणा, बहोल टालिया, कोटी मावगा और भटाऊ धार के सुधार कार्य, 1.95 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना करगाणू और राणाघाट के सुधार कार्य, 1.16 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना कोटला बांगी, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना मानवा, कोटी पदोग व पैन कुफर, ग्राम पंचायत नेरी नवाणा में 44.18 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत लाणा भटला में विभिन्न गांवों के लिए 4.80 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत शलाणा में विभिन्न गांवों के लिए 3.39 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, राजगढ़ कस्बे के लिए 21.73 करोड़ रुपये लागत की सीवरेज योजना, नगर पंचायत राजगढ़ के लिए 6.03 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत राणाघाट में 1.52 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना मलोह मशोग, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 2.56 करोड़ रुपये की लागत से 100 हैंडपम्प स्थापित करने, पच्छाद तहसील में भरमाणु खड्ड पर 3.59 करोड़ रुपये लागत से चैकडैम, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल के अन्तर्गत पच्छाद खंड में 25.85 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के अन्तर्गत नल कनेक्शन प्रदान करने, जल शक्ति मंडल चंदोल की विभिन्न पंचायतों की बस्तियों के लिए 28.41 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 19.87 करोड़ रुपये की लागत से मडीघाट डिंगर माथन सड़क, 18.31 करोड़ रुपये की लागत से मरयोग लाणा रवाणा सड़क का मेटलिंग व टारिंग कार्य और 4.23 करोड़ रुपये की लागत से कवल बंदलू थौर सड़क के मेटलिंग व टारिंग कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्राथमिक पाठशाला डिगरी ढाडिग और लाणा मयू को माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला मण्डी खड़ाणा को उच्च पाठशाला, राजकीय उच्च पाठशाला कोटला पंजौला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने सराहां अस्पताल को 100 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगल शिकोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने गिन्नी घाड़ तथा नारग में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के 33 केवी के दो सब-स्टेशन खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने सराहां में विद्युत मण्डल तथा चन्दोल में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का सब डिविजन खोलने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोह, जैहर तथा गागल शिकोर में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने, बडू़ साहिब से मानगढ़ सड़क के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 लाख रुपये प्रदान करने, पच्छाद क्षेत्र में नवगठित सात ग्राम पंचायतों को पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रत्येक के लिए 10-10 लाख रुपये प्रदान करने तथा राजगढ़ में जल शक्ति का डिविजन खोलने की घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री सराहां के समीप बागपशोग में आरम्भ किए गए शी-हाट में गए और इस प्रयास के लिए प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा तथा हमारी संस्कृति और स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

5- ठियोग मे बागवानी मंत्री का घेराव, लगे गो बैक के नारे।

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को आज बागवानों के विरोध का सामना करना पड़ा। शिमला के पराला फल मंडी के दौरे के दौरान ठियोग पहुंचते ही किसानों-बागवानों ने उनका घेराव किया और गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान कुछ समय के लिए एनएच-5 पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। शुक्रवार को किसान संगठन के कार्यकर्ता ठियोग में बैठक कर रहे थे और बागवानी मंत्री पराला मंडी का दौरा करने आ रहे थे। जैसे ही संयुक्त किसान संगठन के सदस्यों को यह सूचना मिली तो मंत्री के पराला पहुंचते ही

वे सरकारी वाहन के सामने आ गए और मंत्री के खिलाफ गो बैक के नारे लगाने लगे। इस दौरान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बागबानी मंत्री अपने वाहन से नीचे नहीं उतरे। सड़क पर काफी समय तक नारेबाजी हुई और प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस जवानों के बीचे धक्कामुक्की चलती रही। चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा भी इस दौरान काफिले में उनके साथ शामिल थे। दोनों ने जब बीच बचाव किया तो प्रदर्शनकारी कुछ शांत हुए। स्थानीय प्रशासन की ओर से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिमला से क्यूआरटी के जवानों को बुलाना पड़ा और भीड़ को शांत किया गया। किसान प्रदर्शन के बाद बागवानी मंत्री से बातचीत को तैयार हुए। मंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच ठियोग लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह लाया गया, जहां किसान संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत हुई। बातचीत के दौरान किसान संगठन की ओर से संजय चौहान, हरीश चौहान, सोहन ठाकुर, बालकृष्ण बाली, संदीप वर्मा, महेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा, राजेंद्र चौहान सहित अन्य शामिल थे। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत किया गया। सेब के गिरते दामों को लेकर मंत्री के बयानों से बागवान खफा थे। इसके बाद बैठक में बागवानी मंत्री के सामने किसानों-बागवानों ने अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार इस मसले को हल करने का प्रयास कर रही है और जिस तरह से बागवानों से उन्हें व्यापारियों और निजी कंपनियों के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली हैं, उन्हें जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हिमाचल में जितने भी सीए स्टोर हैं, उसमें 25 प्रतिशत चैंबर स्थानीय बागवानों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। फल मंडियों में लोडिंग, अनलोडिंग के तय रेट से अधिक पैसा वसूलने पर आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

6- केंद्र सरकार ने लगा दी ग्रेट इंडिया सेल। 

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन के तहत ग्रेट इंडिया सेल लगा दी है। अगले 50 वर्ष के लिए देश की संपत्ति चुनिंदा कंपनियों के हाथों में जाने वाली है। कांग्रेस की ओर से 70 साल में खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य राष्ट्रीय संपत्तियों को सरकार बेच रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार

के खिलाफ कांग्रेस देशभर में लोगों के बीच जाएगी और आंदोलन करेगी। रागिनी नायक ने शुक्रवार को राजीव भवन शिमला में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसके विपरीत करते हैं। उन्होंने चुनावों में कहा था कि वे देश नहीं बिकने देंगे, लेकिन अब देश की संपत्तियों को बेच रहे हैं। तीन कृषि कानून बाद में बने, लेकिन निजी उद्योगपतियों के गोदाम पहले बन गए। उन्होंने कहा कि स्टेक होल्डर्स से बात किए बिना मोदी सरकार देश की संपत्ति को बेच रही है। पीएम मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता से कोई चर्चा नहीं करना चाहते। सार्वजनिक उपक्रमों के निजी हाथों में जाने से वहां काम करने वाले एससी और एसटी वर्ग को मिला आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा।

7- सरकारी स्कूलों को मिले इतिहास विषय के 47 स्कूल प्रवक्ता न्यू।

राज्य लोकसेवा आयोग ने 16 अगस्त 2020 में ली लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। इसमे हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इतिहास विषय के लिए 47 स्कूल प्रवक्ता न्यू मिल गए हैं। शिक्षा विभाग को चयनित शिक्षकों को नियुक्तियां देने की सिफारिश की गई है। आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि दस दिसंबर 2019 को इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 3173 आवेदन प्राप्त हुए थे। 3050 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए थे। 2152 अभ्यर्थियों ने 16 अगस्त 2020 को हुई लिखित परीक्षा में भाग लिया था। 460 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। चयनित 460 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच पूरी करने के बाद शुक्रवार को अंतिम परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ने नामों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-