Paonta Sahib: एसडीएम साहब! जनहित के कार्य पडें हैं लंबित, ब्लाॅक काँग्रेस ने ज्ञापन सौंप उठाई पूरा करवाने की मांग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एसडीएम साहब! जनहित के कार्य पडें हैं लंबित, ब्लाॅक काँग्रेस ने ज्ञापन सौंप उठाई पूरा करवाने की मांग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एसडीएम साहब! जनहित के कार्य पडें हैं लंबित, ब्लाॅक काँग्रेस ने ज्ञापन सौंप उठाई पूरा करवाने की मांग

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाँवटा साहिब ने पाँवटा साहिब के लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित राजपाल जॉन अध्यक्ष बद्रीपुर, चंद्राजोत सिंह ढिल्लों लीगल सेल अध्यक्ष, राम प्रकाश चौधरी एडवोकेट, अखिल खान एडवोकेट आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कमेटी आपके संज्ञान में लाना चाहती है कि पांवटा साहिब में कुछ जनहित के कार्य लम्बित पड़े हैं जिन्हें पूरा करने की जरुरत है जिससे आम जनता को सुविधा मिल सके।


इन कार्यों में बद्रीनगर में गुरु गोबिन्द सिंह चौक पर एक बड़ी लाईट लगाई गई थी जो चौक की मुरम्मत कार्य के लिए उतारी गई थी कृपया उसे दुबारा से लगवाने का कष्ट करें।
बद्रीनगर में गुरु गोबिन्द सिंह चौक के साथ एक शौचालय बना हुआ था जिसकी जगह ट्रैफिक पुलिस ने अपना कार्यालय बना लिया। बद्रीपुर से हर रोज करीब 500-700 लोग उस चौक पर
सुचारु रुप से बस पकड़ते है और चौक पर आते जाते हैं किन्तु शौचालय न होने के कारण बहुत परेशान होते हैं। विशेषकर महिलाओं को बहुत सी परेशानियां होती है। अतः वहाँ पर
शौचालय का निर्माण शीघ्र से शीघ्र निर्माण करवाया जाये। इसी तरह परशुराम चौक पर भी शौचालया का निर्माण किया जाये।
बद्रीपुर से तारुवाला एन०एच०पर जो लाईट लगाई है, एस०बी०आई०तारुवाला से बद्रीपुर चौक तक पिछले तीन महीनों से बंद है तथा तारुवाला श्री राम चौक से एस०बी०आई० तारुवाला तक लाईट रात को करीब 8.00 बजे से चालू की जाती है और सुबह 3.30 या 4.00 बजे बंद हो जाती है । अतः वहां पर लाईट को चालू करने का समय शाम 6.00 बजे से सुबह
6.30 बजे तक किया जाये।
पांवटा शहर में लोगों को घूमने का एकमात्र स्थान यमुनापथ है जिस पर सैंकड़ो लोग सुबह शाम को सैर करते हैं किन्तु बरसात के कारण उसका कुछ हिस्सा खराब हो गया है उसे ठीक
कराया जाये तथा लाईट व्यवस्था की जाये जिससे आम शहरवासियों को लाभ मिल सके। पांवटा एस०डी०एम० पांवटा साहिब कार्यालय में सुविधा सैंटर बना हुआ है उसकी हालत भी
काफी खराब है, उसे भी सुधारा जाये तथा वहां पर आम जनमानस के लिए एक शौचालय का निर्माण करवाया जाये तथा पांवटा साहिब में मस्जिद से लेकर एम०सी० पांवटा साहिब तक
सड़क की बहुत खस्ता हालत है जिसे शीघ्र सही किया जाये।