Paonta Sahib: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त, 17 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त, 17 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त, 17 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त...

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरे हिमाचल प्रदेश में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पांवटा साहिब में भी पियकड़ चालकों पर कार्रवाई हुई है। इसी के तहत जिला सिरमौर मे भी शराब पीकर गाड़ी  चलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस उप मण्डल पांवटा साहिब मे शराब पीकर गाडी चलाने वाले चालकों के खिलाफ ड्रंकन ड्राइविंग  (Drunken Driving) के 56 चालान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत किए गए। इस दौरान 17 ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने कब्जे में लिए तथा इन लाईसेंस को 03 महीने के लिए निलबिंत करने हेतू सम्बंधित विभाग को लिखा जा रहा है। आईपीएस अदिति सिंह ने कहा कि नशे में वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। भविष्य में भी इस तरह की मुहीम जारी रहेगी।