Paonta Sahib: चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब की त्रैमासिक बैठक, हुए ये महत्वपूर्ण निर्णय... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब की त्रैमासिक बैठक, हुए ये महत्वपूर्ण निर्णय...
चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब की त्रैमासिक बैठक इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रूप से चूड़धार में प्रबंधक बाबूराम शर्मा जी उपस्थित रहे। पांवटा साहिब से केंद्रीय कार्यकारिणी में ओमप्रकाश चौहान को सलाहकार परिषद का सदस्य और जगनमोहन सूर्या को संसाधन उप समिति का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय समिति का आभार व्यक्त किया गया। इस बैठक में 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बारे चर्चा की गई।

इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान द्वारा चूड़धार जाने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं शिरगुल भक्तों से अपील की गई कि वह अभी चूडधार की यात्रा न करें क्योंकि 1 दिसंबर 2025 से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं और एस डी एम चौपाल द्वारा यात्रा प्रतिबंधित की गई है । इसलिए कोई भी श्रद्धालु यात्रा का जोखिम न उठाएं।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि जनवरी 2026 में पांवटा साहिब में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा और जिसमें रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।इसमें चंडीगढ़ के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष शिवानंद शर्मा, नेत्र तोमर, जगमोहन सूर्या, राम लाल हांडा, बाबूराम शर्मा, बलदेव समटा, पूर्ण तोमर, मोहन तोमर, ग्यार सिंह नेगी, जगत सिंह, कूला नंद शर्मा, मस्त राम और राजीव बत्रा आदि सदस्यों एवं शिरगुल भक्तों ने भाग लिया।
