Kafota: वन रेंज अधिकारी अनुज ठाकुर ने विद्यार्थियों को वन्य जीवों के प्रति किया जागरूक ddnewsportal.com
Kafota: वन रेंज अधिकारी अनुज ठाकुर ने विद्यार्थियों को वन्य जीवों के प्रति किया जागरूक
नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय में वन्य जीवन विज्ञान पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेंज वन अधिकारी ददाहू, अनुज ठाकुर, जिनके पास कफोटा रेंज का भी कार्यभार है, ज्ञानसाधन व्यक्ति रहे।

उनके साथ वनरक्षक विनोद कंवर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अनुज ठाकुर ने विद्यार्थियों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस धरती पर सभी प्राणियों को रहने का बराबर अधिकार है, और बताया कि कैसे वन्य जीवों के साथ हम मिल जुलकर रह सकते है। इसके साथ उन्होंने वनों और पर्यावरण को बचाने पर भी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नलिन रमोल ने इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।
