Paonta Sahib: बीएससी नॉन-मेडिकल के 25 विद्यार्थियों ने किया खोदरी-माजरी हाइड्रो पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बीएससी नॉन-मेडिकल के 25 विद्यार्थियों ने किया खोदरी-माजरी हाइड्रो पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बीएससी नॉन-मेडिकल के 25 विद्यार्थियों ने किया खोदरी-माजरी हाइड्रो पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब महाविद्यालय, पांवटा साहिब के बी.एससी. नॉन-मेडिकल के 25 विद्यार्थियों ने भौतिकी विभाग के प्राध्यापकों प्रो. मनदीप गांधी और प्रो. चीनू बंसल के नेतृत्व में उत्तराखंड स्थित खोदरी-माजरी हाइड्रो पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया।

इस औद्योगिक/शैक्षणिक विज़िट का उद्देश्य विद्यार्थियों को जलविद्युत उत्पादन की प्रक्रिया, टर्बाइन संचालन, विद्युत उत्पादन तकनीक तथा पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्लांट की कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। विभागीय प्राध्यापकों ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करते हैं और उन्हें भविष्य की वैज्ञानिक एवं तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण के लिए विभाग को शुभकामनाएँ दीं।