भाजपा के डूबते जहाज से उतर रहे लोग: जंग ddnewsportal.com
भाजपा के डूबते जहाज से उतर रहे लोग: जंग
पूर्व विधायक बोले; ऊर्जा मंत्री की कार्य प्रणाली से तंग होकर लोग आ रहे कांग्रेस में, सालवाला पंचायत में 18 परिवारों ने छोड़ी बीजेपी।
भाजपा के डूबते जहाज से लोग अब उतरने शुरू हो गये हैं और कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। यह बात पांवटा साहिब विधानसभा की सालवाला पंचायत में जन संपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों और ऊर्जा मंत्री के भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने से परेशान लोग अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद की इस लगाए हुए है। यही कारण है कि लोग अब भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पांवटा साहिब अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में डोबरी सालवाला पंचायत में बीजेपी सरकार और पांवटा साहिब के विधायक और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली और वर्करों की अनदेखी के चलते पंचायत के 18 परिवारों ने बीजेपी पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पांवटा साहिब चौधरी किरनेश जंग ने माला पहनाकर कांग्रेस मे शामिल लोगों का स्वागत किया और उन्हें पार्टी मे पूरा मान सम्मान
देने का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने सिर्फ और सिर्फ अपने और चुनिंदा लोगों का विकास किया है। उन्होने कहा कि मंत्री ने सिर्फ और सिर्फ हैंडपम्प लगाये है वो भी अपने चाहेतों के। मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने बताया कि जो लोग शामिल हुए हैं उनमे माया देवी, नैन सिंह पूर्व उप प्रधान, विशाल चौधरी, बलवीर शर्मा, रूपेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, रामेश्वर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रामस्वरूप, काकू राम, नैन सिंह, अनिल कुमार, ज्ञान सिंह, तोताराम, गीता राम, सोमेंद्र सिंह ठाकुर, रतीराम, धनवीर शर्मा, खत्री राम आदि लोग शामिल है। इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ भंगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, पृथ्वी चंद, गुलाब सिंह, हुसैन मोहमद, संदीप प्रधान, तरुणदीप नंबरदार, जगदीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, सुजाता शर्मा, सुखा धीमान, मुंशी राम कपूर, चौधरी प्रशांत, दीपचंद, घासीराम, सेना देवी, खत्री राम, आशीष चौधरी, पारस चौधरी, जीत, अतर आदि मौजूद रहे।