क्रशर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और शिकायतों पर ये बोली एसोसिएशन- ddnewsportal.com
लंबित कार्यों का समयबद्ध हो निपटारा
द सिरमौर स्टोन क्रशर वैलफेयर एसोसिएशन ने निदेशक उद्योग के समक्ष रखी मांग, क्रशर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और शिकायतों पर ये बोली एसोसिएशन....
सिरमौर दौरे पर पंहुचे हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति से द सिरमौर स्टोन क्रशर वैलफेयर एसोसिएशन ने भी मुलाकात की। यहां के चैंबर हाउस गोंदपूर मे एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा की अगुवाई मे मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगे भी निदेशक के समक्ष रखी और उनके समाधान की मांग उठाई। एसोसिएशन ने कहा कि खनन विभाग मे लंबित पड़े कार्यों का समयबद्ध निपटारा किया जाएं। एसोसिएशन ने खनन
पट्टा पर सीसीटीवी केमरे लगाने मे असमर्थता जाहिर की। एसोसिएशन ने कहा कि बहुत बड़े खनन क्षेत्र मे यह असंभव है। नदियों और खालों मे कैमरे सुरक्षित भी नही है। दूसरे इसके लिए बिजली और वाई-फाई की व्यवस्था नही हो पाती। स्टोन क्रशर पर पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं। व विभाग का कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही एसोसिएशन ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमेल करने हेतु झूठी शिकायतें की जाती है। उन पर संज्ञान न लें तथा तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएं। इस मौके पर जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज सहित क्रशर संचालक मनीष तोमर और गैरी आदि मौजूद रहे।