HP Congress News: दो ब्लाॅक की कमेटियां भंग, 6 से 8 ब्लॉक पर जल्द एक्शन की तैयारी... ddnewsportal.com

HP Congress News: दो ब्लाॅक की कमेटियां भंग, 6 से 8 ब्लॉक पर जल्द एक्शन की तैयारी... ddnewsportal.com

HP Congress News: दो ब्लाॅक की कमेटियां भंग, 6 से 8 ब्लॉक पर जल्द एक्शन की तैयारी...

हिमाचल कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। या यूं कहें कि कांग्रेस तीन उपचुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है। यह उपचुनाव हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में होने हैं। इसी के मद्देनजर पार्टी ने हमीरपुर और देहरा की ब्लॉक कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दोनों ब्लॉक की संपूर्ण कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इस संबंध में रविवार को प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने अधिसूचना जारी की है। गौर हो कि प्रदेश में हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब तीनों विधानसभा में उपचुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उपचुनाव की रूपरेखा को देखते हुए ही कांग्रेस ने हमीरपुर और देहरा की ब्लॉक कमेटियों को भंग किया है ताकि समय रहते संगठन को मजबूत किया जा सके।


वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो 6 से 8 अन्य ब्लॉक कमेटियों को भी भंग करने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि अभी संबंधित ब्लॉक कमेटियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश प्रभारी को भेजी जा चुकी है। ऐसे में स्वीकृति मिलते ही आगामी कदम उठाया जाएगा। कांग्रेस के संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा कि जल्द ही दोनों ब्लॉकों में अध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के स्तर पर यह एक सामान्य प्रकिया है, इसे अन्यथा लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 3 उपचुनाव को कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है।