प्रदेश में स्थापित होगा 400 करोड़ रुपये का औद्योगिक पार्क ddnewsportal.com
प्रदेश में स्थापित होगा 400 करोड़ रुपये का औद्योगिक पार्क
हिमाचल सरकार के साथ इस ग्रुप का समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर।
हिमाचल प्रदेश मे औद्योगिक क्षेत्र मे बड़ा निवेश होने जा रहा है। मैसर्ज माधव एग्रो ने प्रदेश में निजी औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए हिमाचल सरकार के साथ 400 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं। इससे प्रदेश मे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों मे निवेश के लिए लगातार बड़े औद्योगिक घरानों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन योजनाएँ बना रही है। यही कारण है कि प्रदेश मे औद्योगिक निवेश बढ़ रहा है। इन्वेस्टर मीट की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश हिमाचल मे हुआ है जबकि अक्तूबर मे
प्रस्तावित दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह मे 15 हजार करोड़ रूपये के निवेश की संभावना है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार मे उद्योगपतियों को हिमाचल मे निवेश करने ईए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि प्रदेश के लोगों को रोजगार मिल सके। इसी कड़ी मे 400 करोड़ रूपये का समझौता ज्ञापन बड़ी उपलब्धि है।