सिरमौर- वेद प्रकाश पराशर को सिरमौर की कमान ddnewsportal.com

सिरमौर- वेद प्रकाश पराशर को सिरमौर की कमान ddnewsportal.com

सिरमौर- वेद प्रकाश पराशर को सिरमौर की कमान

जिला राजकीय संस्कृत शिक्षा परिषद के चुनाव में दो मतों से विजयी, इनकी देख-रेख में हुए चुनाव... 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में राजकीय संस्कृत शिक्षा परिषद जिला सिरमौर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सिरमौर के संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। इसी दौरान परिषद के त्रैमासिक चुनाव भी संपन्न करवाए गए। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला सिरमौर के त्रैवार्षिक चुनावों में पर्यवेक्षक आकाश बिश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष हि०प्र० गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर तथा डॉ योगेश अत्री राजकुमार

चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए। इस जिला स्तरीय चुनाव से पूर्व जिला सिरमौर के सभी 14 खंडों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी। इस चुनाव प्रक्रिया में सभी खंडों से आए 60 संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति नहीं हो पाने के कारण अंत में मताधिकार का प्रयोग करते हुए उपस्थित कुल 39 प्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वेद प्रकाश पराशर को 20 मत डॉक्टर नरेंद्र राणा को 18 मत प्राप्त हुए एक वोट को निरस्त किया गया। इस तरह से जिलाध्यक्ष के पद पर वेद प्रकाश पराशर को चयनित घोषित किया गया। इसके उपरांत जिला महासचिव के पद पर प्रशांत शर्मा तथा जिला वित्त सचिव के पद पर विनोद गौतम को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। जिला कार्यकारिणी के विस्तार की जिम्मेदारी नए कार्यकारिणी को सौंपी गई। अंत में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष द्वारा सभी खंडों को साथ लेकर चलने वह अपने हितों की रक्षा करने का सभी को आश्वासन दिया और सभी का चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।