दारोगा जी छोरूंओं नू समझाए आंदे जांदे सीटी मारदे ddnewsportal.com

दारोगा जी छोरूंओं नू समझाए आंदे जांदे सीटी मारदे ddnewsportal.com

दारोगा जी छोरूंओं नू समझाए आंदे जांदे सीटी मारदे

नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने नचाया पांवटा, होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक गायकों ने भी मचाया धमाल। 

पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने खूब धमाल मचाया। अपनी एल्बम के एक से बढकर एक हिमाचली गीत पेश कर कुलदीप शर्मा ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत दारोगा जी छोरूओं नू समझाए कि आंदे जांदे सीटी मारदे गीत से की जिस पर

दर्शकों सहित नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, ईओ अजमेर सिंह ठाकुर और पार्षदों ने भी नाटी लगाई। उसके बाद उन्होंने शिल्पा शिमले वालिये, बिमला तेरे होटले आदि अपनी एल्बम के अनेकों गीत गाकर दर्शको को खूब झुमाया। एक बार तो पुलिस को बेकाबू हुए दर्शको को काबू करने मे कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी। इससे पहले सिरमौर के युवा लोक गायक रघुवीर ठाकुर ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने नाटी बाॅम्ब के अपने लोकप्रिय गीत मेरा सिरमौर बड़ा प्यारा से दी। इसके साथ ही उन्होंने ए माईए नाचणो दे और रविवार को हक रिलीज हुई अपनी एल्बम बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी का गीत भी पेश किया। उन्होंने अजय चौहान का नाटी सिरमौर वालिये की प्रस्तुति भी दी।

अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी पहाड़ी, हिंदी और पंजाबीआगीत गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इससे पूर्व पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया व पार्षदों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर चेयरपर्सन निर्मल कौर वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने भी दर्शकों को संबोधित किया और सांस्कृतिक संध्या का अनुशासन मे रहकर आनंद लेने का आह्वान किया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने सभी का स्वागत किया और मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। गोर हो कि नगर  परिषद पांवटा साहिब इस बार होली मेले के मौके पर तीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर रहा है। नगर परिषद ने यह निर्णय ज्यादा

से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को मौका देने के लिए मेला अधिकारी और सरकार के दिशा निर्देश पर लिया हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा व स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया सहित पार्षद मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि 21 मार्च सोमवार को सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार पंजाबी गायक मनकीरत औलख होंगे। इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम विवेक महाजन करेंगे। इसी तरह 22 मार्च मंगलवार को तीसरी

संध्या के अवसर पर मुख्य कलाकार हिमाचली गायक विक्की चौहान होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या के मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया सहित पार्षद और शहर के गणमान्य लोगों सहित नगर परिषद के कर्मी और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। 10 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।