Paonta Sahib: सिरमौरी ताल के जख्मों पर मरहम लगाने की कवायद शुरू, एडीएम पंहुचे मौके पर... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौरी ताल के जख्मों पर मरहम लगाने की कवायद शुरू, एडीएम पंहुचे मौके पर... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौरी ताल के जख्मों पर मरहम लगाने की कवायद शुरू, एडीएम पंहुचे मौके पर...

बीते बरसात के मौसम में भारी तबाही लेकर जानमाल का बड़ा नुकसान प्रदेश में हुआ। जिला सिरमौर भी इससे अछूता नहीं रहा। यहां के सिरमौरी ताल में बादल फटने की घटना ने जहां एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के मुंह में डाल दिया वहीं जमीन व आसपास के मकान और स्कूल भी इससे प्रभावित हुए। कईं महिने बीत चुके हैं लेकिन व्यवस्था अभी भी पटरी पर नही आ पाई है। लेकिन अब प्रशासन इस ओर देख रहा है। यहां बेरहम मौसम के जख्मों पर अब मरहम या मलहम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। 


गत दिवस सिरमौरी ताल स्कूल का एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा ने जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आपदा के दौरान खराब हुई पैदल रास्तों को दुरुस्त करवाने का आग्रह किया। शुक्रवार को एडीएम सिरमौर एल आर वर्मा शिलाई दौरे पर गए हुए थे। वापसी आते समय एडीएम ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिरमौरी ताल व राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल का जायजा लिया। ज्ञात हो की 9 अगस्त को सिरमौरी ताल में बादल फटने से तबाही होने से काफी नुक्सान हुआ था। तबाही से स्कूल को जाने वाले रास्ते क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक सिरमौरी ताल स्कूल की सुरक्षा दीवार भी ढ़ह गई है। जिसके बारे में ग्रामीणों ने एडीएम को अवगत करवाया। एडीएम एल आर वर्मा ने पटवारी से रिपोर्ट लेकर जल्द ही रास्ते को ठीक करवाने के निर्देश दिए है। एडीएम सिरमौर एल आर वर्मा ने बताया कि सिरमौरी ताल स्कूल का जायजा लिया गया तथा पटवारी से रिपोर्ट तैयार कर रास्तों को जल्द ठीक करवाया जायेगा।