HP Schools News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, बसों में नही हुई ये सुविधा तो होगा एक्शन... ddnewsportal.com
HP Schools News: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, बसों में नही हुई ये सुविधा तो होगा एक्शन...
हिमाचल प्रदेश मे स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। परिवहन विभाग ने स्कूल बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना वीएलटीडी के अब स्कूल बसों की पासिंग नहीं होगी। परिवहन विभाग की ओर से इसको लेकर सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों और मोटर व्हीकल निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वीएलटीडी लगने के बाद अभिभावक भी स्कूल बसों की लोकेशन देख सकेंगे। बता दें कि परिवहन मंत्रालय की ओर से भी इसको लेकर आदेश जारी हुए हैं। स्कूल बसों में सफर करने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वीएलटीडी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
स्कूल बसों में वीएलटीडी लगने के बाद परिवहन विभाग के पास पूरी जानकारी होगी कि बस कब और कहां गई। इसके जरिये आपात स्थिति में बच्चों तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी। यदि कोई स्कूल लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ एक्शन होगा।