Sirmour: गिरि नदी पार करते तेज बहाव की चपेट में आया निजी स्कूल का अध्यापक, सर्च ऑपरेशन जारी ddnewsportal.com

Sirmour: गिरि नदी पार करते तेज बहाव की चपेट में आया निजी स्कूल का अध्यापक, सर्च ऑपरेशन जारी
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के सतौन रेणुका जी सड़क मार्ग पर स्थित चाँदनी क्षेत्र में गिरि नदी पार कर रहा एक युवक अचानक बह गया। युवक निजी स्कूल का शिक्षक है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना बीते दिन शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है। तभी से प्रशासन की मौजूदगी में गोताखोर शिक्षक की तलाश में जुटे हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक रूप लाल (36) पुत्र मुन्नु राम निवासी ठक्कर गवाना ड्यूटी पूरी कर केवीएन स्कूल चांदनी से अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े 5 बजे वह गिरि नदी को पार कर रहे थे कि अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अध्यापक को आखिरी बार सडयार क्षेत्र में बहते हुए देखा गया।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर, पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया। बीती देर रात के बाद आज तड़के ही फिर से सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया।
नायब तहसीलदार ने कहा कि अभी टिक्कर खाले से नीचे को सतौन पुल की तरफ पर गौताखोर टीम उनकी निगरानी में सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं तथा जल्दी ही उपरोक्त रूप लाल के मिलने की संभावना है।