Paonta Sahib: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरूवाला में NSS शिविर का समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरूवाला में NSS शिविर का समापन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुरूवाला में NSS शिविर का समापन, प्रिसिंपल अजय शर्मा रहे चीफ गेस्ट 

पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का विधिवत समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार ने सबसे पहले मुख्य अतिथि अजय शर्मा प्रधानाचार्य कोटडी व्यास,  विशेष अतिथि एसएमसी प्रधान सीमा देवी तथा अन्य अतिथिगण का

स्वागत  किया। सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना का एकता गीत, पंजाबी भांगड़ा, हरियाणवी लोक नृत्य और हिमाचली नाटी की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भाव विभोर किया। एक स्वयं स्वयंसेविका ने शिविर के 7 दिनों के कार्यों की विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने अजय शर्मा का आदर व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार और सोनिया को विद्यालय में पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य राजकीय

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास अजय शर्मा ने इस अवसर पर  स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की तथा उनके द्वारा प्रस्तुत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई देते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अजय शर्मा, राजीव शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, दयाराम चौधरी, विजय चौहान, सुरेश कुमार, गुलाब तोमर, रजनीश, ज्योति रावत, प्रतिभा राणा, यशपाल ठाकुर, विशाल कुमार, सोनिया सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।