अभद्र टिप्पणी मामले में माजरा थाने के बाहर चार घंटे तनाव ddnewsportal.com

अभद्र टिप्पणी मामले में माजरा थाने के बाहर चार घंटे तनाव ddnewsportal.com

अभद्र टिप्पणी मामले में माजरा थाने के बाहर चार घंटे तनाव

स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत से काबू किये हालात, एक समुदाय के लोगों ने लहराई तलवारें, QRT और वाटर कैनन की गाड़ी भी पंहुची।

गत दिवस शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के पांवटा साहिब के हिंदु संगठनों की शिकायत के बाद जैसे ही पुलिस ने कारवाई शुरू की तो माजरा थाने के बाहर दो समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिससे करीब चार से पांच घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना

रहा। इस दौरान भारी पुलिस बल ने दोनों तरफ के समुदाय के लोगों को रोके रखा और शांति की अपील की। दोनो तरफ से नारेबाजी होती रही। दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर माजरा क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक ने आप्पतिजनक टिप्पणी की। जिसकी शिकायत पहले पूर्व नगर

परिषद अध्यक्ष संजय सिंघल और अजय संसरवाल की अगुवाई में पोंटा साहिब पुलिस थाने में दी गई। उसके बाद माजरा थाने में भी हिंदु संगठनों ने मामले में त्वरित कार्यवाही की शिकायत दी। शाम करीब सात बजे के बाद माजरा थाने के बाहर दोनो समुदाय की भीड़ जुटनी शुरू हुई। और रात आब बजे तक माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनो पक्षों की तरफ से नारेबाजी होने लगी। मौके पर पुलिस बल के साथ एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, थाना प्रभारी पांवटा साहिब और माजरा डटे रहे और कड़ी मशक्कत के बाद तनावपूर्ण माहौल को संभाले रखा। जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इस बीच एक समुदाय के लोगों ने हवा में तलवारें तक लहराई जिससे माहौल खराब होने की आशंका के चलते जिला से अतिरिक्त फोर्स बुलाने पड़ी। हिंदु संगठनों ने इस तरह हथियार लेकर थाने के बाहर आने वालों पर कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की। इस बीच QRT और वाटर कैनन की गाड़ी भी

मौके पर पंहुची। पुलिस ने लगातार शांति बनाए रखने की अपील की। और करीब देर रात दोनो पक्षों को समझाकर घर भेजा। मौके पर उपायुक्त सिरमौर और एसपी सहित नाहन के विधायक डाक्टर राजीव बिंदल भी पंहुचे। इस बीच टिप्पणी मामले में संलिप्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा साहिब के अध्यक्ष को भाजपा मंडल ने पद से हटा दिया है। मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता ने इस बाबत लिखित आदेश जारी किये है। उधर, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने कहा है कि मामला दर्ज कर आगामी कारवाई की जा रही है। विधायक डाॅ राजीव बिंदल और उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने भी दोनो समुदाय से शांति की अपील की है।