बेड बाॅक्स में लाश....... 17 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
बेड बाॅक्स में लाश.......
17 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
CBI के जिम्मे पेपर लीक मामला
डर के बनाए चार अध्यक्ष: जयराम
अभद्र टिप्पणी पर भड़के हिंदु संगठन
जस्वां परागपुर को 190 करोड़
स्कूलों में एडमिशन की बढ़ी डेट
दिल्ली के शिक्षा मंत्री को चुनौती: डाॅ पुंडीर
चैन्नई में दौड़ेगी हिमाचल एक्सप्रेस
सिसोदिया-नाॅटी की मुलाकात
दुबई जाएगी पांवटा की उन्नति
शिलाई- आदमखोर तेंदुए से बचाओ
आज चेतावनी कल कार्रवाई: डीएसपी
सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- नाॅटी ने सिसोदिया को सौंपी ब्लूप्रिंट विजन 2030 डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि।
हाल ही में आम आदमी पार्टी में मिले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनिन्द्र सिंह नौटी ने मंगलवार को शिमला में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से शिमला में शिक्षा पर आयोजित कॉन्क्लेव में खास मुलाकात के दौरान ब्लूप्रिंट विजन 2030 डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि भेंट की। जिसमे हिमाचल में स्कूल और शिक्षा का स्तर कैसे सुधारा जाए इस पर बहुत से क्रांतिकारी सुझाव एक लंबी रिसर्च के
बाद दर्ज किए गए हैं। नाॅटी ने कहा कि पहले भी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसे विषयों पर सार्थक चर्चा की गई थी और आज हिमाचल में भी इन सुझाव पर अमल हो सके इसकी हमें पूरी उम्मीद है। आज के इस कॉन्क्लेव में प्रदेश के प्रख्यात शिक्षाविद, शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि अभिवावक छात्र आदि ने शामिल होकर अपनी समस्या और सुझाव प्रेषित किए। सभी ने एकमत होकर यह कहा कि हिमाचल में भी केजरीवाल जी का शिक्षा मॉडल लागू करने की सख्त आवश्यकता है। इसलिए आप को एक मौका देना चाहिए।
2- पांवटा की उन्नति पावर लिफ्टिंग में खेलने जाएगी दुबई।
पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा उम्र पुत्री सुधीर वर्मा एवं शिवानी वर्मा पावरलिफ्टिंग में आब विदेश मे नाम चमकाएगी। उन्नति का चयन दुबई में खेली जाने वाली अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिरमौर के पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी
साल जनवरी में हरियाणा में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्नति ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में दो रजत पदक जीते हैं। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्नति का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है। उन्नति वर्मा पालमपुर कृषि विवि में बीटेक की दूसरे वर्ष की छात्रा हैं। वहीं, कोच निखिल गौतम ने बताया कि दुबई में होने वाली प्रतियोगिता के लिए उन्नति कड़ा अभ्यास कर रही हैं। उम्मीद है कि देश के लिए मेडल जीतेंगी। इधर, उन्नति ने बताया कि भारत के लिए पदक जीतना उनका सपना है। इसे पूरा करने के लिए मेहनत कर रही हैं।
3- नाहन के विधायक ने फायर अधिकारियों से की बैठक, हाईड्रेंट की रिपोर्ट भी ली।
नाहन के विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डाॅ राजीव बिन्दल ने प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत आगजनी की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाने के लिए फायर आफिस नाहन में फायर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, एसडीएम रजनीश, अधिशासी अभियंता जल शक्ति आशीष राणा, व फायर बिग्रेड के अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. राजीव बिन्दल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि नाहन शहर में जो फायर हाईडेंट लगाए गए हैं उनकी हर महीने टेस्टिंग की
रिपोर्ट एसडीएम व पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की जाएगी। इसके साथ ही कल यानि 18 मई को एसडीएम नाहन की अध्यक्षता में एक मैसिव ड्रिल (सघन अभ्यास) की जाएगी जिसमें फायर बिग्रेड, जल शक्ति विभाग और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे ताकि संभावित अगजनी की दुर्घटना की सूरत में विलंब को रोका जा सके। डॉ बिन्दल ने कहा कि गत 16 मई को जो आगजनी की घटना नाहन शहर की तंग गली में हुई, उसमें फायर बिग्रेड के प्रयास से आग पर अच्छी तरीके से काबू पाया गया परन्तु एक्सरसाईज अच्छी की होती तो 15 मिनट और बचाए जा सकते थे, इस विषय पर बैठक में कड़ा संज्ञान लिया गया है।
4- उर्जा मंत्री कल एक दिवसीय रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर।
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कल जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। ऊर्जा मंत्री सुबह 10 बजे जमटा राजबन से कन्नौन, राजबन से नबरा, जमटा से पुरली सड़को का निरीक्षण करेंगे इसके अतिरिक्त सुबह
11.30 बजे पुरली में लोगों को संबोधित करेंगे। ऊर्जा मंत्री 12ः30 बजे चियां ममियाना में हाल ही में उन्नयन किए गए प्राथमिक से मिडिल स्कूल का शिलान्यास करेंगे व दोपहर 1 बजे लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके अतिरिक्त सांय 6 बजे रेस्ट हाउस जाटोन में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
5- पांवटा गवर्नमेंट काॅलेज में एड ऑन कोर्स प्रमाण पत्र वितरण समारोह।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को एड ऑन कोर्स प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस समारोह में दो अलग-अलग एड ऑन कोर्स के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यार्थियों को एमएस एक्सेल और एसपीएसएस का उपयोग कर सांख्यिकीय विश्लेषण में प्रमाण-पत्र और एमएस एक्सेल और एसपीएसएस का उपयोग करके सांख्यिकीय विश्लेषण में कौशल आधारित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कोर्स 29 सितम्बर से प्रारंभ हुआ और 12 अक्तूबर को 21 विद्यार्थियों द्वारा सम्पूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर अमिता जोशी और सह संयोजिका प्रोफ़ेसर पुष्पा यादव भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। दूसरे एड ऑन कोर्स ऑफिस ऑटोमेशन के संयोजक डॉ.जयचंद, सह संयोजिका प्रोफ़ेसर नंदिनी कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह कोर्स 23 फरवरी को प्रारंभ किया गया तथा 8 मार्च को 20 विद्यार्थियों ने इस को पूर्ण किया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में डॉ .जयचंद ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ वीना राठौर का औपचारिक स्वागत किया तथा वरिष्ठ प्रोफ़ेसर अमिता जोशी ने पुष्पगुच्छ
देकर प्राचार्या का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए डॉ .वीना राठौर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की बात की। उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों से कहा कि आज के विद्यार्थियों को सफलता अर्जित करने के लिए कठिन परिश्रम से कहीं अधिक स्मार्ट कार्य करने की आवश्यकता है। आज के विद्यार्थी के समक्ष कई चुनौतियों हैं जिसका सामना करने के लिए विद्यार्थी को अपने ज्ञान को अपडेट करने की आवश्यकता है।हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां नई शिक्षा नीति 2020 हमारी दहलीज पर खड़ी है इसीलिए विद्यार्थियों को उसके अनुरूप अपने आप को ढालने की आवश्यकता है। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बहुत शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
6- शिलाई- अब तेंदुए का महिला पर अटैक, ग्रामीणों में दहशत।
शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटा पाब में तेंदुए का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग अब अपने बच्चों को भी घर से बाहर नही जाने दे रहे है। मंगलवार को आदमखोर तेंदुए ने घास लेने गई एक महिला पर भी हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। महिला को घायलावस्था में पांवटा साहिब
के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गोर हो कि इससे पहले गांव में एक बकरी पालक 41 बकरियों को मार दिया था और अब आज सुबह एक महिला पर अटैक किया है। ऐसे मे ग्रामीण सहमे हुए हैं और वन विभाग से इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने या मारने की मांग कर रहे हैं। उधर, विभाग का कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा रहा है ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके।
7- आज दी है चेतावनी, न माने तो होगी कार्रवाई: डीएसपी
पांवटा साहिब में एनएच पर वाई-पॉइंट से बद्रीपुर तक एनएच 07 के साथ नवनिर्मित फुटपाथ पर अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान दुकानदारों, रेहड़ीवालों, डीलरों, वितरकों को बैनर, बोर्ड न लगाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही वाहन पार्क करने वालों को भी चेताया है। यह नवनिर्मित फुटपाथ
केवल पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए है, फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण के कारण वृद्धों, महिलाओं और बच्चों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने जनता को जागरूक करते हुए चेतावनी दी है कि वे अपनी मोटरसाइकिल/वाहन फुटपाथ पर न पार्क करें अन्यथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
8- शिवलिंग को लेकर अभद्र टिप्पणी पर भड़के पांवटा-माजरा के हिंदु संगठन ने पुलिस को दी शिकायत।
सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी पर पांवटा साहिब में हिंदु संगठन भड़क गये हैं। मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर संगठन ने पांवटा साहिब पुलिस थाना और माजरा थाने में शिकायत दी है। पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान को सौंपी इस शिकायत में सोशल मीडिया में शिवलिंग को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के स्क्रीन शाॅट भी दिये गये हैं। शिकायत में बताया गया है कि एक युवक के साथ साथ भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा साहिब के अध्यक्ष
द्वारा भी शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस बारे में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय सिंघल, अजय संसरवाल, मनोनीत पार्षद मयंक महावर, अभिषेक अग्रवाल, संजय गुप्ता, विवेक सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर मुस्लिम युवाओं द्वारा आपत्तिजनक शब्द लिखे जा रहे हैं जिसकी वह घोर निंदा करते हैं और पुलिस से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर का माहौल खराब ना हो। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन हिंदू संगठनों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। वहीं, माजरा में भी संगठन ने इसी तरह की शिकायत थाना प्रभारी को देकर कार्रवाई की मांग की है।
(हिमाचल)
1- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला- अब सीबीआई करेगी जांच: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की जांच को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। मंगलवार को ओक ओवर में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। जहां तक पुलिस की संलिप्तता की बात है तो इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। सीबीआई की जांच से ही सारी बातें सामने आएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक की आशंका को देखते हुए सरकार ने तुरंत एसआईटी का गठन किया था और लिखित परीक्षा को रद्द किया गया। मामले में अब तक करीब 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8.49 लाख नकदी भी एजेंट से मिली।
मूल प्रमाणपत्र, एक कार, 15 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी कब्जे में लिया है। सीएम ने कहा कि जांच में बहुत से तथ्य सामने आए हैं। सही मायने में पेपर लीक हुआ था। पिछले कल यूपी में संभावित मुख्य या दूसरे नंबर के आरोपी शिव बहादुर सिंह और बिहार से अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मामले में बहुत से गिरफ्तार लोग अभ्यर्थी भी हैं और एजेंट भी। दो उम्मीदवारों के पिता भी इसमें शामिल हैं। पहले यह राज्य का मामला लग रहा था लेकिन 10 आरोपी दूसरे राज्य के निकले हैं। एक विषय यह भी आ रहा था कि भर्ती पुलिस विभाग की है और जांच के लिए एसआईटी भी पुलिस के अधिकारियों की गठित की गई है। ऐसे में इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दूसरा जब इसका दायरा दूसरे राज्यों तक चला गया है तो इसकी जांच निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए मामला सीबीआई को सौंपा गया है। जब तक सीबीआई काम शुरू नहीं करती तब तक एसआईटी जांच की प्रक्रिया जारी रखेगी।
2- कांग्रेस ने पार्टी छोड़ने के डर से बनाए चार अध्यक्ष: जयराम
कांगडा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय हास्यप्रद है। लेकिन कांग्रेस को ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कई नेता पार्टी छोड़ने वाले थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने तो इस महामारी के दौरान अपने आलाकमान को प्रदेश के लोगों को मास्क, भोजन पैकेट और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाने में खर्च की गई 12 करोड़ रुपये की राशि का बिल दिया।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस के नेता प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने कार्याकाल के दौरान देश की जनता के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कोरोना महामारी के संकटकाल के दौरान प्रदेशवासियों के पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान सभी कल्याणकारी नीतियों और विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहंुचाना सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बीमार मरीज के परिवार के लिए सहारा योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवारों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस ने 50 साल सत्ता में रहने के बावजूद
समाज के ऐसे वर्गोें के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से प्रदेश के युवा नौकरी के पीछे भागने के बजाय नौकरी प्रदाता बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला यात्रियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट और इस वर्ष जुलाई से प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार के इन निर्णयों का विरोध कर रहे हैं जो इन नेताओं दोहरे चेहरे को दिखाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह 125 यूनिट से कम बिजली खपत पर उपभोक्ताओं से जीरो बिल लिया जाएगा जिससे राज्य के 15 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
3- कांगड़ा के जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र को 190 करोड़ रुपये की सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला की जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ रुपये की 39 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परागपुर को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागरिक अस्पताल गरली में चिकित्सकों के अतिरिक्त पदों के सृजन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथरा में विज्ञान कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुहना में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में देश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि देश में विश्व के सबसे बड़े निःशुल्क टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाओं से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, सहारा योजना, शगुन जैसी योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
4- स्कूलों में अब 31 मई तक ले सकते है दाखिला।
हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि को 31 मई तक बढ़ा दिया है। अब पहली से 12वीं कक्षा में 31 मई तक विद्यार्थी बिना लेट फीस दाखिला ले सकेंगे। इससे पूर्व एक से सात अप्रैल तक दाखिला लेने की अवधि निर्धारित की गई थी। पांच अप्रैल को नौवीं और 18 अप्रैल को 11वीं कक्षा के नतीजे निकलने के बाद शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल तक तिथि फिर से बढ़ाई। इसके बाद सात मई तक तिथि बढ़ाई गई। अब दोबारा छात्रहित में
दाखिला लेने के लिए तिथि को बढ़ाया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का संगठन के आग्रह को मानने के लिए और बारवहीँ कक्षा तक की दाखिले की तिथि को 31 मई तक बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के कई बच्चो का आग्रह आ रहा था। इसलिए तिथि को बढ़ाने का आग्रह शिक्षा निदेशक उच्चतर से किया था। जिसे मानते हुए 31 मई किया गया है।
5- केजरीवाल के शिक्षा मंत्री कर रहे जनता को गुमराह: डाॅ पुंडीर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षामंत्री मनीष सिंसोदिया द्वारा शिमला में शिक्षा पर दिए अपने व्यक्तव्य को प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप के राज में दिल्ली के बाद पंजाब के हालात सबको पता है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में आती है और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री में आते है। आप हिमाचल प्रदेश में राजनीति रोटियां
सेंकने का प्रयास कर रहे हैं वह आपका अधिकार है। परन्तु उसमे शिक्षकों और विद्यार्थियों को बदनाम मत करो। डॉ मामराज पुंडीर ने मनीष सिसोदिया को चेलेंज करते हुए कहा कि आइए आप दिल्ली का आपका सबसे बढ़िया स्कूल की तुलना हमारे शिलाई क्षेत्र के पनोग, शिलाई, शिमला के डोडरा क्वार, रामपुर बुशहर के दूर दराज 15/20 स्कूलों से करते है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि आप हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के बारे में क्या जानते है। हम आपके साथ शिक्षा क्षेत्र पर किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। हिमाचल प्रदेश देवताओं की धरती है जिसका उदाहरण देश के बाकी राज्य देते है। प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर सरकारी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर के आये है। आज शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल देश के राज्यों को पछाड़ कर शिखर पर है। लेकिन दिल्ली को दूरबीन से ढूंढना पड़ता है।
6- चैन्नई में दौड़ेगी हिमाचल ही ये उड़नपरी, कॉमनवेल्थ गेम्स में चयन की है संभावना।
हिमाचल प्रदेश के चंबा की रेसर सीमा 10 जून से चेन्नई में होने वाली सीनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी। नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए सीमा आजकल खूब पसीना बहा रही हैं। सीमा 5,000 और 10,000 हजार मीटर दौड़ में चुनौती पेश करेंगी। यदि इस स्पर्धा में सीमा पदक जीतती हैं तो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। गोर हो कि सीमा ने अप्रैल में केरल के कालीकट में भी हिमाचल का
प्रतिनिधित्व करते हुए 5,000 और 10,000 हजार मीटर में दो रजत अपने नाम किए हैं। अब सीमा की नजर चेन्नई में होने वाली प्रतियोगिता पर है। सीमा कोच ह्यूगो वैन डेन ब्रीक की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। चेन्नई में होने वाली प्रतियोगिता में अगर सीमा पदक लाती हैं तो आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चयन होने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी। सीमा का अब तक का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। अपने अब तक के कॅरिअर में सीमा कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। केंद्र सरकार की ओर से करवाई गए खेलो इंडिया अभियान में भी सीमा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।
7- नाबालिग छात्रा की हत्या कर छिपा दिया बेड बाॅक्स में।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भावानगर थाना के तहत 13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाला आरोपी युवक हत्या कर उसे बेड बॉक्स में छिपाकर फरार हो गया था। मृतक छात्रा के हाथ पीछे को बांधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर यहां ले आई है। लुतुक्सा में रह रही नेपाली मूल की महिला ने बीते शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को उसी का पड़ोसी सिक्किम का रहने वाला मनोज राही (23), निवासी देवरोली भगाकर ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी। शनिवार देर रात को ही ताला तोड़कर आरोपी के मकान मालिक के सामने किराये का कमरा खुलवाया गया। छानबीन के दौरान बेड बॉक्स खोला तो उसमें छात्रा मृत पड़ी थी। मृतका के हाथ बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि पड़ोस में छात्रा की आवाज सुनाई न दे। पुलिस ने इस मामले को सामने नहीं आने दिया ताकि आरोपी सतर्क न हो जाए। पुलिस तहकीकात में आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली आ रही थी। लिहाजा, एक पुलिस टीम को तुरंत दिल्ली भेजा गया। दिल्ली पुलिस को भी इस मामले से अवगत करवाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 21 मई तक रिमांड पर भेजा है। आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। हालांकि, हत्या क्यों कि गई, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। शिमला से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-