बाॅर्डर पर DGP....... 15 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बाॅर्डर पर DGP.......  15 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: संजय कुंडू, डीजीपी हिमाचल प्रदेश।

बाॅर्डर पर DGP.......

15 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

निरीक्षण की आड़ में वसूली, आलू से जलेबी, भाजपा की वजह से कोरोना, भाजपा का माइक्रो डोनेशन, नगर परिषद के हालात, थाने का घेराव, स्नेचिंग और चोरी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा नप- न तो कार्यकारी अधिकारी और न मिली कर्मचारियों को सैलरी। 

जिस नगर परिषद में ईओ सहित अन्य मुख्य पद रिक्त पड़े हो वहां पर शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए कितना काम हो सकता है इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। बात पांवटा साहिब नगर परिषद की हो रही है जहां पर पहली जनवरी से कार्यकारी अधिकारी का पद रिक्त पड़ा है। वही जेई की भी ट्रांसफर हो गई है। इसके साथ ही सेनेटरी सुपरवाइजर सहित अन्य 30 पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के दौरान रोकथाम के उपायों के लिए नगर परिषद कितना काम कर पाएगी यह सोंचने वाले विषय है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार नायब तहसीलदार देख रहे थे जो बीते वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसके बाद कार्यकारी अधिकारी का किसी के पास अतिरिक्त कार्यभार भी नहीं है। परिणाम स्वरूप जहां अभी तक करीब 100 कर्मचारियों के दिसंबर माह का वेतन जारी नहीं हो पाया है, वही कोरोना की रोकथाम के लिए शहर में नगर परिषद द्वारा करवाए जाने वाले दवाइयों के छिड़काव की मुहिम को भी धक्का लग गया है। कांग्रेस की माने तो एक और जहां ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब के विकास के दावे करते फिर रहे हैं वहीं दूसरी और नगर परिषद में अहम पदों से लेकर अन्य 30 पदों के रिक्त होने से ही पता चल जाता है कि

पांवटा का विकास किस गति से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में नगर परिषद में करीब 100 कर्मचारी कार्य करते हैं। इनमे 87 कर्मचारी अनुबंध और आउटसोर्स पर तैनात है, जबकि बाकी के नियमित कर्मचारी मौजूद है। कार्यकारी अधिकारी का पद रिक्त होने के चलते इन कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन भी अभी तक नहीं मिल पाया है, जो 1 से 7 तारीख तक जारी हो जाता था। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर गारबेज उठाने वाले कर्मचारियों का वेतन भी जारी नहीं हो पाया है। यही नहीं पिछले 2 वर्षों में जिस नगर परिषद ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाएं दी है, वह इस बार अधिकारियों की अनुपस्थिति में कुछ कार्य करने में भी असमर्थ सी नजर आ रही है। ना तो अभी तक शहर में कहीं भी दवाई का छिड़काव हो पाया है और न ही सरकार और सरकार के नुमाइंदे यहां पर रिक्त पदों को भरने की जेहमत उठा रहे हैं। जानकारी यह मिली है कि यहां पर तैनात कनिष्ठ अभियंता का भी यहां से नाहन तबादला हो गया है। हालांकि

कार्यकारी अधिकारी का पद रिक्त होने के चलते जेई अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। लेकिन आए दिन अहम विभागों के पदों का रिक्त होना कहीं ना कहीं विपक्ष के लिए भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिस पर आने वाले समय में राजनीति देखने को मिल सकती है। ऐसे में यदि जल्द यहां पर ईओ सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती नही होती तो ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मुश्किलें आने वाले समय में और बढ़ सकती है। 
उधर, इस बारे एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि उन्हे फिलहाल ईओ के अतिरिक्त कार्यभार संभालने के कोई आदेश नही मिले हैं। रही बात शहर मे छिड़काव की तो वह अपने कार्यालय के माध्यम से शहर मे छिड़काव करवा रहे हैं। 

2- सिरमौर में 7741 नए मतदाता किए शामिल: शर्मा

आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सिरमौर में 7741 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। यह जानकारी तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिला सिरमौर में मतदाताओं की संख्या 386690 हो गई है। जिसमें 201843 पुरुष मतदाता व 184847 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान निर्वाचन फॉर्म नंबर 6 के तहत 7741 लोगों को जोड़ा गया जबकि 251 लोगों के आवेदन को अस्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त फॉर्म नंबर 7 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1478 लोगों के मृत्यु व स्थान परिवर्तन पर नाम मतदाता सूचियों से हटाया गया। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़कर 956 हुई है जबकि मतदाता सूची के अनुसार लिंगानुपात 915 से बढ़कर 916 हो गया है। इस अवसर पर तहसील निर्वाचन कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सलीम अहमद व भारतीय जनता पार्टी के अजय बंसल को विभाग द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूचियों की प्रतिलिपि सीडी सहित सौंपी गई। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पांचों

विधानसभा क्षेत्रों में 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी भी जो नए मतदाता जोकि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे सभी समुचित फॉर्म भर कर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्मतिथि का साक्ष्य तथा अपने आवास से संबंधित दस्तावेज की प्रति सहित मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

3- व्यापार मंडल ने एसडीएम को बताई दिक्कतें।

व्यापार मंडल पांवटा साहिब ने बाजार बंद की समय सारिणी को लेकर आ रही परेशानियों से एसडीएम विवेक महाजन को अवगत करवाया। व्यापारियों का एक शिष्टमंडल प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी की अगुवाई में एसडीएम से मिला तथा उन्हे व्यापारियों को आ रही समस्याओं के बारे मे बताया। नौटी ने कहा कि बेहतरीन व्यवस्था और सबकी सुविधा हेतु व्यापार मंडल पांवटा

साहिब, प्रशासन, जनता, व्यापारी, कारोबारी के बीच सेतु का काम कोरोना की दोनो लहरों में करता रहा है। और इस बार फिर से सेवा में तत्पर है। आज एसडीएम विवेक महाजन से कुछ तकलीफों के निदान हेतु उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की गई। एसडीएम का व्यापार मंडल की तरफ से धन्यवाद। इस मौके पर व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय सिंघल आदि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

4- दुकानदार से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने वालों को किया जाएं सस्पेंड: कांग्रेस 

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब ने शहर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा एक डेयरी संचालक के साथ मारपीट की निंदा की है। जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि कोरोना कॉल में जब दुकानदारों को, गरीबों को, मजदूरों को, किसानों को और मध्यमवर्ग को अपना जीवन गुजारने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे समय में पुलिस का यह कृत्य असहनीय है। पांवटा पुलिस अपना कर्तव्य तो सही ढंग से नहीं निभा पा रही। पांवटा साहिब में चोरी, डकैती, लूटपाट और नशाखोरी आम हो गई है, जिसकी पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं करती। जबकि दूसरी तरफ पुलिस छोटे कारोबारियों और दुकानदारों व पांवटा के आमजन को कभी दुकान बंद करने के लिए तो कभी मास्क ना लगाने के लिए एवं घरों के निर्माण के लिए ट्रैक्टर चालकों के चालान करके लोगों को परेशान कर रही है। जबकि बड़ी मछलियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है। पुलिस केवल मंत्री एवं भाजपा नेताओं को खुश करने में लगी हुई है, जिससे आम जनता परेशान है। पुलिस नशे करने वालों को पकड़ रही है, नशा बेचने वालों को नहीं पकड़ पा रही है। 1 ग्राम 2 ग्राम

स्मैक या 100 कैप्सूल, 200 कैप्सूल वालों को तो पकड़ रही है लेकिन जो यह कैप्सूल बेच रहे हैं या यह नशा बेच रहे हैं उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुलिस के ऐसे व्यवहार की सख्त निंदा करती है तथा जिन कर्मचारियों ने दुकानदार के साथ उसके परिवार के सामने मारपीट की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया उन्हे तत्काल सस्पेंड करने की मांग करती है। गोर हो कि बीती शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस द्वारा एक डेयरी संचालक को दुकान से खींचकर बाहर लाया ज्वर से है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डैयरी संचालक पिछले दो तीन दिन से दुकान बंद करने के निर्धारित समय बाद भी दुकान बंद नही कर रहा था और बार बार नियमों की अवहेलना कर रहा था। बहरहाल, कांग्रेस ने इस मामले की कड़ी निंदा की है। 

क्राइम/एक्सीडेंट

5- पुरूवाला पुलिस थाने का घेराव, दो दिन मे लापता युवक को ढूंढने का अल्टीमेटम।

पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत भरली-आगरो के गांव आगरो से पांच दिन पूर्व लापता हुए 25 वर्षीय मनीष का कोई सुराग न मिलने से नाराज युवक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुरुवाला पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि दो दिनों के भीतर लापता युवक को नहीं ढूंढा गया तो चक्का जाम किया जाएगा। जिसके लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन जिम्मेदारों होगा। गोर हो कि आंजभोज के आगरो निवासी संत राम ने पुरूवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका बेटा 25 वर्षीय मनीष उर्फ बंटी 11 जनवरी को घर से लापता है। उन्होंने अपने स्तर पर आस

पास के क्षेत्र में पता किया मगर कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने शिकायत में बताया कि मनीष उर्फ बंटी राजपुर से पांवटा साहिब की ओर फोटो स्टूडियो के काम से निकाला था। परिजनों ने जब उससे दोपहर बाद सम्पर्क साधा तो उसका फोन बंद पाया गया। हालांकि परिजनों ने लोगों से भी मदद की गुहार लगाई है कि यदि किसी भी व्यक्ति को यह कहीं पर दिखाई दे या मिले तो 9816214098 इस न0 पर सम्पर्क करे।
लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उनके बेटे का कोई अता पता नहीं है। जिसके चलते लापता युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने आज पुरुवाला पुलिस थाने का घेराव किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि वह युवक की तलाश में जुटी हुई है। 

6- दुकान में घुस के कर दिया गल्ला साफ, आरोपी गिरफ्तार।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के तहत पीपलीवाला में तीन बदमाशों द्वारा दुकान में घुस कर गल्ला साफ करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष कशयप निवासी गाँव पिपलीवाला पाँवटा साहिब ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि पिपलीवाला में उसकी करियाने की दुकान है। 14 जनवरी को शाम करीब 07:45 पर यह और इसकी मां घर के बरामदे मे बैठे थे तभी इनको दुकान के गल्ले के खुलने की आवाज सुनाई दी। जब हर्ष ने दुकान में जाकर देखा तो पाया कि सैफ अली खान पुत्र अनवर अली व आलिम पुत्र वाहिद अली निवासी भगवानपुर इनकी दुकान में काउटर के अन्दर गल्ले के पास खडे थे और गल्ले मे से पैसे निकाल रहे थे। एक और लडका रहीस पुत्र मलागीर निवासी भगवानपुर काउंटर के बाहर खडा था। जो यह दोनो लडके सैफ अली खान व आलिम इसे देख कर काऊँटर के ऊपर से छलाँग लगा कर भाग गए तथा काऊँटर के बाहर खडा रहीस भी इनके साथ भाग गया। जब हर्ष कश्यप ने शोर शराबा करके दौड कर इनका पीछा किया तो दुकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर इसने व सचिन शर्मा ने सैफ अली खान को पकड लिया और रहीस व आलिम मौके से भाग गए। उसके बाद इसने अपनी दुकान के गल्ले को चैक किया तो गल्ले से करीब 300 या 350 रु0 के करीब रुपए गायब पाए। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है।

7- स्नेचर्स ने बाजार मे छीना महिला का पर्स, पुलिस ने अरेस्ट किये झपटमार।

पांवटा साहिब में शातिरों के हौंसले इतने बढ़ गये हैं कि अब महिलाओं का बाजार मे निकलना भी मुश्किल हो रहा है। पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में एक महिला से दो बाईकर्स बदमाशों ने पर्स छीन लिया और फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों मे दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय महिला शाम के समय पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में सामान लेने आई थी। जैसे ही महिला

सिंह बरतन भंडार के सामने पहुंची तो पीछे से एक युवक आया और हाथ से पर्स छीन कर भाग गया। जैसे ही महिला चिल्लाई तो कुछ लोग पीछे से चोर पकड़ने के लिए भागे। लेकिन बदमाश एक अन्य बदमाश के साथ बाइक पर बैठकर मौके से भाग गया। लेकिन एक व्यक्ति ने दोनों चोरों की शिनाख्त की और वारदात के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि पर्स में एक मोबाइल, बैंक एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ कागजात थे। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है।

(हिमाचल) 

1- इधर से डालो आलू और उधर बनी जलेबी।

आलू से सोना बनने वाली बात बड़ी सुर्खियों मे रही। बयान पर राजनैतिक बयानबाज़ी भी खूब हुई लेकिन किसी ने सोंचा होगा कि आलू की भी जलेबी बनेगी। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) शिमला के वैज्ञानिकों ने आलू की लजीज और करारी जलेबी तैयार की है। अभी तक आलू के चिप्स, फ्रेंच फ्राई, कुकीज और दलिया ही तैयार किया जाता रहा है, लेकिन अब उपभोक्ताओं के लिए आलू की स्वादिष्ट और कुरकुरी जलेबी भी खाने के लिए मिलेगी। आलू की इस जलेबी का आठ माह तक स्वाद नहीं बिगडे़गा और चासनी में डुबोकर इसका लुत्फ उठाया जा सकेगा। सीपीआरआई के वैज्ञानिकों ने देश में पैदा होने वाले किसी किस्म का आलू इस्तेमाल कर जलेबी बनाने का तरीका ढूंढ निकाला है। बाजार में उपलब्ध मैदे की जलेबी ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रखी जा सकती है। इसे चौबीस घंटे के भीतर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। अन्यथा, मैदे की जलेब का स्वाद बिगड़ जाता है और इससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। आलू की बनी जलेबी में यह दिक्कत नहीं होती और इसे आठ माह तक सुरक्षित भंडारित किया जा सकता है। इसके स्वाद और कुरकुरेपन में कोई फर्क नहीं पड़ता। सीपीआरआई के वैज्ञानिकों ने आलू से जलेबी बनाने के फार्मूले का पेटेंट भी करा दिया है। यानी, आलू की जलेबी का फार्मूला बेचकर संस्थान अतिरिक्त कमाई भी कर सकेगा। जलेबी की बिक्री के लिए नामी कंपनियों से करार किया जा रहा है। आईटीसी जैसे नामी कंपनियों से आलू की जलेबी के लिए बातचीत की जा रही है, ताकि डिब्बा बंद जलेबी परोसी जा सके। 
संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अरविंद जायसवाल कहते हैं कि आलू की जलेबी बनाने में आलू छिलके के साथ इस्तेमाल किया जाता है। छिलके में ज्यादा फाइबर होता है और आलू का स्टार्च जलेबी में कुरकुरापन लाता है। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को आलू की जलेबी को चासनी तैयार करके  इस्तेमाल करनी होगी। इसी कारण से बड़ी नामी कंपनियों से बातचीत की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को डिब्बा बंद आलू की जलेबी इस्तेमाल करने में ज्यादा समय न लगे। यह जलेबी आठ माह तक खराब नहीं होगी।     

2- निरिक्षण की आड़ में कमियाँ बताकर वसूलते से लाखों, चढ़े विजिलेंस के हत्थे।

हिमाचल प्रदेश में ठगी के अब ऐसे ऐसे मामले सामने आने लगे हैं जिनके बारे मे सोंचा भी नही जाता था। धर्मशाला के कांगड़ा जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के नाम पर लाखों रुपए वसूलने का मामला सामने आया। विजिलेंस टीम ने गगल के एक निजी होटल में की गई कार्रवाई के दौरान होटल में ठहरे एक व्यक्ति तथा एक

महिला से लगभग 11 लाख 30 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। इंस्पेक्टर भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला था कि दो लोग इलाके के चार शिक्षा संस्थानों में गए थे। निरीक्षण के नाम पर कमियां बता कर भारी रकम वसूली जा रही थी। संजीव कुमार नामक निवासी अलीगढ़ यूपी और काव्या दुबे निवासी झांसी मध्य प्रदेश को हिरासत में लिया गया है। दोनों दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले थे। विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है।

3- कोविड के मामले बढ़ने को सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार: राठौर।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार आम जनता के लिए बंदिशें लगा रही है तो सरकारी कार्यक्रर्मो में भीड़ जुटा रही है। शिमला में आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोविड फैलने के लिए सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। राठौर ने कहा कि

कांग्रेस ने कोविड के चलते अपने कार्यक्रम स्थगित किये हैं और आगे भी वर्चुअल ही कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने पहले तो कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही लेकिन उसके बाद आईजीएसमसी सहित अन्य स्थानों पर उद्घाटनों में भीड़ इकट्ठी की गई। उन्होंने कहा कि सरकार यह सब वर्चुअल भी कर सकती थी। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को फाइव डे वीक का विकल्प भी ढूंढना चाहिए क्योंकि लोगों को जरूरी काम होता है तो उन्हें इसमें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

4- भाजपा ने चलाया माईक्रो डोनेशन कलेक्शन कार्यक्रम।

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने देश भर मे माइक्रो डोनेशन कलेक्शन कार्यक्रम चलाया है। इस कार्यक्रम में पार्टी द्वारा डिजीटल माध्यम से नमो एप के जरिए 5 रू से लेकर एक हजार रुपए तक के माइक्रो डोनेशन इकट्ठा कर रही है। आज शिमला में आयोजित इस

कार्यक्रम में भाजपा शिमला मंडल द्वारा डोनेशन कलेक्शन किया गया। भाजपा के प्रदेश मिडिया सहप्रभारी करण नंदा ने बताया कि प्रदेश में आज 74 मंडलो में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और पहली बार ये डोनेशन डिजीटल माध्यम से कलेक्ट किया जा रहा है, जिससे ये फंड पारदर्शी होगा और कोरोना काल में पार्टी द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्य में इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

5- 10 विद्यार्थियों के पोस्ट कार्डों का चयन राष्ट्र स्तर के लिए।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों की चौथी से 12वीं कक्षा तक के लिए पोस्टकार्ड प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विभिन्न जिलों से 10 विद्यार्थियों के पोस्ट कार्डों का चयन राष्ट्र स्तर के लिए किया गया है। विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड से स्वतंत्रता संग्राम के नायक और 2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण विषय पर अपने विचार भेजे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन एससीईआरटी सोलन और डाक विभाग ने किया। राज्य स्तर पर प्रदेश भर से 4632 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जानकारी के मुताबिक कोविड के बीच यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई गई। इसमें चौथी से 12वीं के विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी में पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री के पते पर भेजे हैं। अब 10 पोस्टकार्ड राष्ट्र स्तर के लिए भेजे जा रहे है। जहां पर एनसीटीईआर इसकी चयन प्रक्रिया करेगी। देश भर से सर्वश्रेष्ठ 75 पोस्टकार्ड विजेताओं को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा। प्रिंसिपल एससीईआरटी सोलन रीटा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता से युवाओं को आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। वहीं बच्चे भारत के उत्थान और विकास के लिए अपनी सोच को प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।

6- बार्डर एरिया के निरिक्षण पर डीजीपी कुंडू।

भारत निर्वाचन आयोग के देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद हिमाचल के साथ लगते तीन राज्यों पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने के चलते डीजीपी संजय कुंडू व्यवस्था जांचने बार्डर एरिया के दौरे पर निकले हैं। इसमे सबसे ज्यादा पंजाब के साथ लगभग 300 किलोमीटर का बॉर्डर है। जो बीबीएन, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और चंबा जिला तक लगता है। इसी के चलते आज बीबीएन डिस्ट्रिक्ट में पंजाब के साथ लगती सीमाओं का निरीक्षण करने हिमाचल पुलिस डीजीपी संजय कुंडू जिला पुलिस बद्दी कार्यालय पहुंचे। उसके बाद क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की जानकारी एकत्रित की। उसके पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने साथ ही जनवरी माह की 7 तारीख को हैदराबाद में हुए नेशनल ई गवर्नेंस कार्यक्रम में बीबीएन डिस्ट्रिक्ट को नेशनल गवर्नेंस का सिल्वर अवार्ड मिलने पर बीबीएन पुलिस को बधाई दी और कहा कि यह

बीबीएन पुलिस और हिमाचल पुलिस के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस व माइनिंग के मामलों में अब पुलिस पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत केस बनाकर ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेजकर उनकी भी मदद ले रही है और अपराधियों की संपत्ति को मुकदमों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के तीनों चरणों में बद्दी पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पुलिस लोगो को जागरूक भी कर रही है जिसके चलते उनके चालान भी करने पड़ रहे है। डीजीपी ने बताया कि पूरे हिमाचल में अब तक बिना मास्क के लगभग 8 करोड रुपए के चालान कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बीबीएन पुलिस को बूस्टर डोज भी लगनी शुरू हो चुकी है और लगभग 15 प्रतिशत पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लग चुकी है। जिसके बाद वह पंजाब क्षेत्र के साथ लगते पुलिस नाकों और थाने चौकियों का भी निरीक्षण किया।

7- महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप होगी माइनस 20 डिग्री तापमान में।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के काजा में 16 जनवरी से पांच दिवसीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू होगी। इसमें देशभर की छह टीमें भाग ले रही हैं। बड़ी बात यह हैं कि यह चैंपियनशिप माइसन 20 डिग्री तापमान में होनी। 20 जनवरी तक चलने वाली चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। एडीएम काजा मोहन दत्त शर्मा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा विशिष्ट अतिथि होंगे। राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, चंडीगढ़, दिल्ली, आईटीबीपी लद्दाख और लद्दाख की टीमें भाग ले रही हैं।

काजा में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएंगे। इसमें डांस ऑन आइस हॉकी, रावमापा काजा की छात्राओं का लोक नृत्य, आइस हॉकी मैच, एक आइस हॉकी मैच पुरुष और महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। आर्मी बैंड की ओर से विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। एडीएम ने बताया कि 25 दिसंबर, 2021 से शुरू हुए नेशनल आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप का समापन शनिवार हो गया है। शिविर में देशभर के 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी, आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अभय डोगरा, महासचिव रजत मल्होत्रा, टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, लोबजंग, पालजोर बोद्ध, बीडीसी चेयरमैन डोलकर डोलमा, उपाध्यक्ष टाकपा तंयोत सहित पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सिरमौर मे आज 174 मामले- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-