पढ़ें जनसभा के दौरान क्यों भावुक हो गये पूर्व सीएम जयराम ddnewsportal.com

पढ़ें जनसभा के दौरान क्यों भावुक हो गये पूर्व सीएम जयराम ddnewsportal.com

पढ़ें जनसभा के दौरान क्यों भावुक हो गये पूर्व सीएम जयराम 

छलक गये आंसू, जनता के चेहरों पर से भी रौनक गायब, बोले...

मंजर भावुक करने वाला था जब पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की आंखों से आंसू छलक पड़े। सोमवार को अपने विस क्षेत्र सराज के थुनाग में जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हम सराज से भी जीते, मंडी से भी जीते, लेकिन प्रदेश में कमी रह गई। फिर भी सराज की जनता ने जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसका मैं कभी कर्जा नहीं उतार सकता हूं। यह कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम यह कहकर भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलक गए। बतौर नेता प्रतिपक्ष जयराम पहली बार अपने गृह क्षेत्र सराज पहुंचे थे। यह देख मौजूद जनता के चेहरों पर से भी रौनक गायब हो गई और वह जोर-जोर से जयराम ठाकुर के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। अपना भाषण जारी रखते हुए जयराम ने कहा कि हम सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे, उसको गिराने का नहीं। यहां ऑपरेशन लोट्स करने की जरूरत भाजपा को नहीं पड़ेंगी, क्योंकि कांग्रेस में ही कई सर्जन हैं, जो ऑपरेशन के लिए तैैयार बैठे हैं। कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तो हमने पिछली सरकार के छह माह के कार्य रिव्यू जरूर किए थे, लेकिन किसी कार्यालय को डिनोटिफाइ नहीं किया था। कहा कि हमारी सरकार ने जनहित में यह फैसले पूरी कैबिनेट की सर्वसहमति से लिए थे, जबकि सुक्खू की सरकार की अभी तक कैबिनेट नहीं बनी है।
पूर्व सरकार के फैसलों को मुकेश अग्निहोत्री के साथ मिलकर डिनोटिफाइड किया जा रहा है। वह ऐसे विधायकों की सिफारिशों पर चल रहे हैं, जिनकी अभी तक शपथ भी नहीं हो पाई है। कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री में डिनोटिफाई की प्रतिस्पर्धा चली हुई है। हाल में मुकेश ने कहा था कि वह एचआरटीसी के 11 सौ रूट बंद कर देंगे। यह जनता से बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। मजबूरन कम पढ़े लोग भी सुक्खू की सरकार को डिनोटिफाइड सरकार बोल रहे हैं।
सत्ता परिवर्तन के बाद नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहली बार नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाचन भाजपा ने भव्य स्वागत किया। जयराम ने कहा कि 2022 में नई सरकार बनी और 2023 लग गया है, लेकिन सरकार मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाई है। कहा कि राजनीति में अनेक संभावनाएं बनी रहती हैं। कांग्रेस जनहित में कार्य करेगी तो प्रतिपक्ष सहयोग करेगा।
अगर जनता के विरुद्ध कांग्रेस काम करती है तो कतई सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 साल अनेक जनहित के कार्य किए और अनेक योजनाएं शुरू कीं। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम की शुरुआत की है। हिमाचल में भाजपा 0.9 फीसदी वोटों से हारी है। जो बहुत कम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को भी हिमाचल की जनता ने अपार जन समर्थन दिया है।