हिमाचल बदलेगा रिवाज....... 22 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल बदलेगा रिवाज.......  22 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
कांगड़ा: प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

हिमाचल बदलेगा रिवाज.......

22 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कांग्रेस का छीना भाजपा ने दिया: नड्डा 
फिर भाजपा की सरकार: जयराम 
इस बार की कैबिनेट खास 
राजभवन में 'द हारमनी ऑफ पाइन्स'
डाक्टर्स को मिली राहत
दलाई लामा को चिंता क्यों 
ऐसी ड्रेन पहले नही देखी
डाॅ बिंदल पंहुचे गेंहू खरीद केंद्र 
यहां शिक्षकों की लगी पाठशाला

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- इतनी ऊंची ड्रेन तो भारत के किसी राज्य में नहीं बनी, एनएच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर से गुम्मा एनएच 707 के बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन तक के 10 किलोमीटर खंड में सड़क के दोनो तरफ बन नाली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाये है। एनएच प्राधिकरण की कार्य प्रणाली से रोशित लोगों ने तारूवाला में जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की। मौके पर मौजूद फोर लेन संघर्ष समिति एवं व्यापार मंडल पांवटा साहिब के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी, मनोनीत पार्षद राजेंद्र मान, पार्षद पति वार्ड नंबर 3 मुकेश शर्मा सहित समाजसेवी करण ठाकुर, राजेश चौहान, जीत सिंह बाजवा, जसबीर सिंह, गुरदीप गोलू,तीरथ सिंह, अर्जुन बनवैत, हरमेल सैनी, जीता बाजवा, हरजीत लाली सहित दर्जनों लोगों ने मौके पर जमकर नारेबाजी के साथ काम बंद करवा दिया और आज एसडीएम के बाहर होने के कारण कल तक का समय प्रशासन को भी दिया है कि इस पर जल्दी कोई कार्यवाही की जाए। इनका कहना है कि एनएच पर जो नालियाँ बन रही है वो 5 फुट तक ऊंची है और जिसकी वजह से सभी किसानों, मकानों, उद्योगों, दुकानों, प्लॉट के रास्ते बंद हो गए है और उनको बहुत दूर से घूम कर आना पड़ता है। यहां तक कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग

घरों में कैद से हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है। इस बारे में प्रशासन से स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन सभी समय समय पर दखल के मांग कर चुके हैं लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं है। विभाग और ठेकोदारी की लापरवाही से जहां दो साल से लोग धूल फांक रहें है वहीं मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था जो मापदंडों के अनुकूल नहीं है और एक बरसात भी झेलने वाला नही तो सैंकड़ों लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का क्या औचित्य है। जल्द ही इस बारे में फोर लेन संघर्ष समिति प्रशासन से मुलाकात करके इस काम का डिजाइन बदलने की मांग करेगा वरना इस मुहिम को और तीव्र करके चक्का जाम किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी एनएच और प्रशासन की होगी।

2- इस दिन सिरमौर की सभी पंचायतों में आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा: गौतम

जिला सिरमौर की समस्त 259 ग्राम पंचायतों के पंचायत घरों व मुख्यालयों में आगामी 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सुबह 11ः00 बजे विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उपायुक्त ने बताया कि

पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायतें ”जल पर्याप्त गांव“ थीम पर चर्चा करेंगी। इस थीम के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन पोर्टल के तहत ”हर घर जल“ पर चर्चा की जाएगी जिसकी वीडियो जल विद्युत मिशन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके अतिरिक्त, ”किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान“ बारे भी चर्चा की जाएगी। 

3- सिरमौर में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन: उपायुक्त 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा के बाद अब जिला सिरमौर में सभी पात्र व्यक्तियों को इस पेंशन के दायरे में लाने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष की आयु वर्ग के लाभार्थी जिनमें दंपति में से कोई भी सरकारी सेवा का पेंशन ना ले रहा हो तथा ना ही कोई आयकर दाता हो इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत समस्त पंचायतों में आगामी 14 दिनों के अंदर यानि 25 अप्रैल से 5 मई तक पंचायत सचिव

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी पंचायत के सभी पात्र व्यक्तियों की पेंशन आवेदन संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करेंगे। और प्रत्येक शाम को जिला पंचायत अधिकारी इस कार्य की दैनिक प्रगति रिर्पोट देखेंगे। उन्होंन सपष्ट किया की पेंशन के लिए ग्राम सभा के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर में तैयार किए गए सभी मामलों को पंचायतों द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में भेजा जाएगा जहां से तहसील कल्याण अधिकारी विभागीय नियम अनुसार ई कल्याण सॉफ्टवेयर में इन मामलों को भरना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला के सभी खंड विकास अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारियों को इस अभियान को सफल करने में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

4- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने की बनी रूप-रेखा।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर विशेष बैठक सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा साहिब में जिलाध्यक्ष विजय कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर के पांच खंडों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश में कार्य करने वाले हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक अगस्त को दस हजार विद्यालयों में एक साथ स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद सैनिकों या उनके परिजनों को सम्मानित किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को आयोजित करने के उद्देश्य से जिला आयोजन समिति का गठन किया गया। डॉक्टर मनोज शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को संयोजक, प्रवीण झांब प्रधानाचार्य को सह संयोजक और डॉक्टर मोही राम चौहान प्रधानाचार्य को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ में पांचों खंडों

नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, सराहां और रेणुका जी के लिए खंड प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इस आशय से 25 अप्रैल, 2022 को पांचों खंडों में खंड बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें खंड आयोजन समितियों का गठन किया जाएगा और मंडल प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में माम राज चौधरी को नाहन का प्रभारी, राधेश्याम को पांवटा खंड प्रभारी, सतीश कंवर को शिलाई खंड का प्रभारी, कर्म चंद को सराहां खंड का प्रभारी और चंद्रमोहन को रेणुका खंड का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अंकेक्षक डॉक्टर मोही राम चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज शर्मा, वर्तमान जिलाध्यक्ष विजय कंवर, जिला महामंत्री माम राज चौधरी, संगठन मंत्री राधेश्याम, जिला कार्यालय सचिव ओंकार शर्मा, सचिव सी एंड वी संवर्ग सतीश कंवर, सचिव टी जी टी संवर्ग कर्म चंद, उपाध्यक्ष जे बी टी संवर्ग जगत तोमर, सचिव जे बी टी संवर्ग सुरेश पाल, खंड अध्यक्ष चंबेल चौधरी और अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

5- संगड़ाह में अध्यापकों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू।

शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत 93 पाठशालाओं के लगभग 170 अध्यापकों के लिए भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमैरेसी के सुदृढ़ीकरण के लिए अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से किया गया इस प्रशिक्षण के तहत अध्यापकों को बच्चों की बेसिक शिक्षा की नींव  को किस तरह से मजबूत करनी है। उसके लिए अध्यापकों को ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने निपुण मिशन के तहत प्रत्येक अध्यापक को 1000 रूपये तथा प्रति बच्चे को 300 रूपये की राशि फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमैरेसी के लिए टीएलएम तैयार करने को दी है। इस इस मिशन का उद्देश्य सबसे पहले बच्चे को निपुण करना है। बच्चे के बाद कक्षा निपुण होगी, कक्षा के बाद पाठशाला निपुण बनेगी, पाठशाला के बाद केंद्र पाठशाला निपुण बनेगा, केंद्र के बाद खंड निपुण बनेगा, खंड के बाद जिला और जिले के बाद प्रदेश तथा प्रदेश के बाद हमारा देश भारत निपुण बनेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम से तीसरी कक्षा के बच्चे को सही ढंग से भाषा का ज्ञान अंक ज्ञान प्रदान करना

है। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश के अध्यापकों के लिए यह ऑनलाइन परीक्षण शुरू किया गया है। सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण से अध्यापकों को बहुत लाभ मिल रहा है इस प्रशिक्षण के माध्यम से अध्यापक बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से किस तरह से बच्चे को शिक्षा देनी है उसके बारे में भी निपुणता प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त केंद्रीय मुख्य शिक्षक अपने अपने अधीनस्थ पाठशालाओं के अध्यापकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा राज्य रिसोर्स पर्सन गजेंद्र सिंह जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बियोग शिक्षा खंड संगड़ाह एवं जिला कोऑर्डिनेटर राजकुमार शर्मा एवं एनजीओ से बबली पुंडीर अध्यापकों को प्रशिक्षण में सहायता प्रदान कर रहे हैं। परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला सिरमौर एवं डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने समस्त अध्यापकों को यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

6- धोलाकुंआ गेहूं खरीद केंद्र पंहुचे डाॅ बिंदल, अभी तक 2 हजार क्विंटल खरीद।

जिला सिरमौर में एफसीआई के तीन गेंहू खरीद केंद्र में शामिल धोलाकुंआ खरीद केंद्र पर नाहन के विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हिप्र विधानसभा डा. राजीव बिन्दल पंहुचे। इस दौरान उन्होंने खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया और फसल विक्रय के लिए मंडी में आये किसानों से चर्चा की। इस अवसर पर डा बिन्दल ने कहा कि धौलाकुंआ अनाज मंडी में अभी तक 2000 क्विंटल

गेहूं की खरीद की जा चुकी है और प्रतिदिन करीब 25 किसान अपनी फसल के विक्रय को इस मंडी में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर के इतिहास में पहली बार धौलाकुंआ में अनाज मंडी आरम्भ की गई है जिसका क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल रहा है। डा. बिन्दल ने कहा कि इससे पहले क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के विक्रय के लिए हरियाणा की विभिन्न मंडियों में जाने पड़ता था जहां समय और धन दोनों की बर्बार्दी होती थी, किन्तु अब घर द्वार पर ही अनाज मंडी का खुलना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

(हिमाचल)

1- कांग्रेस ने हमेशा से छीना हिमाचल का हक: नड्डा 

दो दिन के हिमाचल के कांगड़ा जिला के दौरे पर पंहुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल का हक छीना है और भाजपा ने हमेशा हिमाचल के हक की रक्षा की है और हमेशा हिमाचल को दिया है। 1987 में राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। तब नौवां वित्त आयोग हिमाचल आया। उन्होंने हिमाचल का स्पेशल कैटेगिरी स्टेट का दर्जा वापस लिया। मोदी 2014 में आए हिमाचल को स्पेशल कैटेगिरी स्टेट का दर्जा वापस दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति की संस्कृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव आया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जातिवाद, संप्रदायवाद, इलाकावाद, भाई-भतीजवाद की बात करते हैं। पीएम मोदी ने परिवारवाद, संप्रदायवाद, इलाकावाद को सीधी टक्कर देकर विकासवाद किया है। ये है राजनीति का अंतर। पीएम मोदी ने 130 करोड़ लोगों को

वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य कवच दिया। आज सभी इस जनसभा में बिना मास्क के बैठे हैं तो यह सब वैक्सीन की वजह से संभव हुआ है। मालदीव, भूटान, श्रीलंका, मलेशिया, अफगानिस्तान को भी वैक्सीन दी। वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने में हिमाचल देशभर में पहले स्थान पर रहा। जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल के डॉक्टरों, हेल्थ वर्करों को सलाम और बधाई। यूक्रेन से 436 बच्चे हिमाचल सकुशल लाए गए। हमारी सरकार जवाबदेह सरकार है, ये राष्ट्रवाद से ओतप्रोत सरकार है, ये विकासवाद से जुड़ी हुई सरकार है। इसलिए आपने हमारे नेताओं को देखा होगा कि वो बात

करेंगे तो केवल विकास की बात करेंगे। ये प्रो एक्टिव, प्रो रिस्पॉन्सिबल सरकार है। भारत में वोट देने का ट्रेंड बदल गया है। विपक्ष के नेता इसे समझ लें तो उनके लिए अच्छा रहेगा। यूपी में 37 साल बाद सरकार रिपीट हुई है। यूपी में कांग्रेस की 387 सीटों पर जमानत जब्त हुई। 377 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हुई। जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार हमारी है, और अब आपके आशीर्वाद से हिमाचल की बारी है।

2- बदल गया है रिवाज, हिमाचल में भी रिपीट होगी सरकार: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में जेपी नड्डा के रोड शो के बाद जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में आने पर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते थे कि भाजपा रिपीट नहीं करगी। लेकिन अब रिवाज बदल गया है। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रिपीट हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी भाजपा सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल छोटा प्रदेश काम में बड़ा है। विश्व की बड़ी पार्टी का नेतृत्व जगत प्रकाश नड्डा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ उनका प्रेम है। नड्डा के साथ प्रदेश में झंडे लगाए, नारे लगाए, धरने दिए, यह सब याद आता है। प्रदेश में भजापा की सरकार बनी और भाजपा ने प्रदेश में यहां तक का सफर तय किया। यह कार्यकर्ताओं के सहयोग से हो सका। कार्यकाल कोविड-19 के कारण कठिन परिस्थितियों में गुजरा, लेकिन कार्यकर्ताओं का सहयोग था। कोविड-19 के दौर से बाहर निकलने के लिए देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे बाहर निकला। जयराम ठाकुर ने कहा सरकार का कार्यकाल चार साल का हो गया, लेकिन

असल में काम करने के लिए दो साल ही मिल पाए। जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा थी भाजपा है और भाजपा ही रहेगी। नड्डा देवभूमि कांगड़ा की धरती पर आए हैं। नड्डा की अध्यक्षता में चार राज्यों में जीत होने पर खुशी हुई है। कांग्रेस के मित्र कहते थे कि एक एक बार का रिवाज है। लेकिन अब रिवाज बदल गया है। उतराखंड में अबकी बार भाजपा सरकार रिपीट हुई है। सेवा के साथ काम करने का प्रयास कर रहे हैं। कोई व्यक्ति सरकार पर आरोप नहीं लगा सकता सेवाभाव से काम किया है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताया कि योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाए। कहा कि यह मोदी वैक्सीन है, भाजपा वैक्सीन है। इसकी टेस्टिंग पूरी नहीं हुई है। आज सच सबके सामने है। पूरे देश को वैक्सीन लगाई। सवा चार का कार्यकाल बीत गया, लेकिन काम करने के लिए दो साल मिले।  इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी और संगठन महामंत्री पवन राणा भी मौजूद रहे। 

3- हिमाचल- इस बार की कैबिनेट में होंगे ये बड़े फैसले, मंत्रिमंडल बैठक की तिथि हुई तय।

आगामी 27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होनी तय हुई है। प्रदेश सरकार ने बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बैठक सुबह साढ़े 10 बजे होगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा बजट मेंं तथा 15 अप्रैल को की गई घोषणा पर मोहर लग सकती है। मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट देने तथा राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी। इस पर

मंत्रिमंडल की मोहर लग सकती है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करने की घोषणा पर भी कैबिनेट में निर्णय होगा। इसके बाद ही लोगों को यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा हो सकती है। इस दौरान फिर से कोरोना बंदिशों पर मंथन होगा तथा प्रदेश में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य हो सकता है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री का 25 अप्रैल को दिल्ली जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। यहां पर वह केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे तथा हिमाचल के लंबित पड़े प्रोजैक्टों पर चर्चा करेंगे।

4- 'द हारमनी ऑफ पाइन्स' की प्रस्तुतियों से गूंज उठा राजभवन।

हिमाचल पुलिस बैंड 'द हारमनी ऑफ पाइन्स' की प्रस्तुतियों से शुक्रवार को राजभवन गूंज उठा। मुंबई में रियलिटी शो हुनरबाज में दमदार प्रस्तुति देकर लौटे प्रदेश पुलिस के बैंड सदस्यों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रेरणा स्रोत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस आरकेस्ट्रा की ओर से तैयार किए गए हुनरबाज देश की शान और अन्य गानों पर प्रस्तुती भी दी गई। राज्यपाल ने कहा कि पुलिस बैंड की प्रस्तुति में और

सुधार लाने के लिए व्यवसायिक स्तर का स्टूडियो बनाया जाना चाहिए। बैंड की उपलब्धि को वे अपनी उपलब्धि मानते हैं। उन्होंने राज्य पुलिस को अब तक के सफर में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों पर म्यूजिकल वीडियो तैयार करने का भी आग्रह किया। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस आरकेस्ट्रा बैंड हारमनी ऑफ  द पाइन्स वर्ष 1996 में अस्तित्व में आया। दूरदर्शन और अन्य राज्य स्तरीय कार्यक्रमों, मेलों में भी प्रस्तुतियां दी हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी एन. वेनुगोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अभिषेक त्रिवेदी, पूर्व पुलिस महानिदेशक आरआर वर्मा मौजूद रहे। 

5- हिमाचल में जीओडी कोटे के डॉक्टरों के लिए 66.6 फीसदी सीटें निर्धारित।

उच्च शिक्षा का अवसर नहीं मिल पाने की वजह से बाहरी राज्यों का रुख करने वाले डॉक्टरों के लिए राहत की खबर है। एमडी, एमएस, एमडीएस जैसे पीजी कोर्स करने के लिए अब सेवारत सामान्य ड्यूटी अधिकारी (जीडीओ) कोटे के डॉक्टरों के लिए 66.6 फीसदी सीटें निर्धारित कर दी गई हैं। सीधे परीक्षा देने के लिए यह कोटा अब 33.3 प्रतिशत तय किया गया है। राज्य सरकार के प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने इसकी अधिसूचना जारी कर कोटा

तय कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक अब जीडीओ कोटे के डॉक्टरों को विशेषज्ञ चिकित्सक बनना आसान होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी भी नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017 में इस कोटे को पूरी तरह बंद कर दिया था। उससे पहले यह 80 फीसदी मिलता था। कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद कई राज्यों में इसे बहाल कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश में भी अब इसे बहाल कर 66.6 फीसदी कर जीडीओ कोटे के अधिकारियों को बड़ी राहत दी गई है। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि 2017 से पहले यह कोटा 80 फीसदी था। इसे 90 प्रतिशत किया जा रहा था कि बीच में फिर इसे खत्म कर दिया गया। कोर्ट से राहत मिलने के बाद सरकार ने इसे अधिसूचित किया है।  

6- पृथ्‍वी के बारे में संवेदनशीलता के साथ करें विचार: दलाई लामा 

तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा को अंदेशा है कि हिमपात के लिए जाना जाने वाला तिब्‍बत कहीं मरुस्‍थल न बन जाए। दलाईलामा की आ कहना है कि जलवायु में अप्रत्‍याशित परिवर्तन का प्रभाव किसी एक देश पर नहीं, सब पर पड़ता है। इसलिए यह आवश्‍यक है कि हम सभी बदलाव के लिए एक अवधि निश्चित कर लें और पृथ्‍वी के बारे में संवेदनशीलता के साथ विचार करें। इसके लिए आवश्‍यक है कि सौर एवं वायु ऊर्जा का प्रयोग करें, पेड़ों को कटने से बचाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें। विश्‍व पृथ्‍वी दिवस पर दिए अपने विशेष संदेश में उन्‍होंने कहा, 'मैंने अपने जीवन में पहले तिब्‍बत और अब धर्मशाला में इतना कम हिमपात पहली बार देखा है। मुझे विज्ञानी बताते हैं कि अब तिब्‍बत जैसे स्‍थान भी मरुस्‍थल बन जाएंगे। इसीलिए मैं तिब्‍बत के पर्यावरण के प्रति अपनी बात रखने के लिए प्रतिबद्ध रहता हूं।' उन्‍होंने कहा कि हमें पौधे रोपने होंगे तथा तब भी उनका ख्‍याल रखना होगा जब वे पेड़ बन जाएं। तिब्‍बती धर्मगुरु कहते हैं कि विश्‍व के सब देश अब पूरी तरह एक दूसरे पर निर्भर करते हैं। जलवायु परिवर्तन जैसी नई चुनौतियों का दुष्‍प्रभाव सब पर है। वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में सबकी भागीदारी का अर्थ यह है कि पूरी मानवता के बारे में सोचना होगा और इस प्रक्रिया में वैश्विक हित अव्‍वल रखने होंगे। दलाई लामा ने कहा कि मनुष्‍य ही नहीं, सब जीव जंतु प्रसन्‍न रहना चाहते हैं। और यह हमारा दायित्‍व है कि अपने सामूहिक अस्तित्‍व के बारे में सोचें। मनुष्‍य होने के नाते हम अपनी बुद्धि का प्रयोग कुछ अच्‍छा करने में करना चाहिए। संसार जैसा भी है, इसे देख कर लगता है कि इसे और अच्‍छा होना चाहिए। इसके लिए ऐसी शिक्षा की आवश्‍यकता है जो नई पौध में दूसरों के प्रति सहानुभूति जैसे आंतरिक मूल्‍यों के बीज छोड़े। दलाई लामा कुछ आशा भी जगाते हैं। बकौल दलाईलामा, हालांकि भविष्‍य का किसी को पता नहीं होता लेकिन आशा रहती है। ऐसे में ग्‍लोबल वार्मिंग बढ़ने के बीच कई युवा हैं जो इस समस्‍या को देख रहे हैं और हल ढूंढ़ रहे हैं। वही हमारी आशा हैं।

7- केजरीवाल डाॅक्टर करेंगे सही इलाज: जैन

आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस दोनों ऐसे डॉक्टर हैं, जो सही मर्ज की दवा ही नहीं देते। अब की बार केजरीवाल डॉक्टर को लाओ, सही इलाज होगा। सीएम का नाम लिए बिना उन्होंने तंज कसा, दिल्ली में चार साल से महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त है। यहां आधी करने की घोषणा हुई है। साफ है कि वह केजरीवाल की नकल कर रहे हैं। हिमाचल के लोगों को नकलची नहीं अकलची चाहिए। हिमाचल में नर्सरी से लेकर पीएचडी तक शानदार पढ़ाई करवाई जाएगी। मुफ्त चिकित्सा

सुविधा दी जाएगी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक से लेकर जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के साथ कई बार कांगड़ा की जोगीपुर पंचायत के प्रधान रहे राजकुमार जसवाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में उन्होंने कई समर्थकों के साथ ‘आप’ का दामन थामा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 40 सालों से एक खेल चल रहा है। इसका नाम है कैच-कैच। भाजपा बाल फेंकती है तो कांग्रेस पकड़ लेती है। इस दौरान दिल्ली के विधायक परमजीत सिंह गोल्डी, पंजाब से आए विधायक रमन बहल भी मौजूद रहे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-