इतनी ऊंची ड्रेन तो भारत के किसी राज्य में नहीं बनी ddnewsportal.com

इतनी ऊंची ड्रेन तो भारत के किसी राज्य में नहीं बनी ddnewsportal.com

इतनी ऊंची ड्रेन तो भारत के किसी राज्य में नहीं बनी

एनएच-707 बद्रीपुर से राजबन तक दोनो ओर बन रही नालियों पर स्थानीय लोगों ने उठाया सवाल, एनएच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर से गुम्मा एनएच 707 के बद्रीपुर चौक से लेकर राजबन तक के 10 किलोमीटर खंड में सड़क के दोनो तरफ बन नाली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाये है। एनएच प्राधिकरण की कार्य प्रणाली से रोशित लोगों ने तारूवाला में जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से समस्या

का समाधान करने की मांग की। मौके पर मौजूद फोर लेन संघर्ष समिति एवं व्यापार मंडल पांवटा साहिब के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी, मनोनीत पार्षद राजेंद्र मान, पार्षद पति वार्ड नंबर 3 मुकेश शर्मा सहित समाजसेवी करण ठाकुर, राजेश चौहान, जीत सिंह बाजवा, जसबीर सिंह, गुरदीप गोलू,तीरथ सिंह, अर्जुन बनवैत, हरमेल सैनी, जीता बाजवा, हरजीत लाली सहित दर्जनों लोगों 
ने मौके पर जमकर नारेबाजी के साथ काम बंद करवा दिया और आज एसडीएम के बाहर होने के कारण कल तक का समय प्रशासन को भी दिया है कि इस पर जल्दी कोई कार्यवाही की जाए। इनका कहना है कि एनएच पर जो नालियाँ बन रही है वो 5 फुट तक ऊंची है और जिसकी वजह से सभी

किसानों, मकानों, उद्योगों, दुकानों, प्लॉट के रास्ते बंद हो गए है और उनको बहुत दूर से घूम कर आना पड़ता है। यहां तक कि स्कूली बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद से हो गए हैं। इतना ऊंचा ड्रेन पूरे भारत के किसी राज्य में नहीं बना है। इस बारे में प्रशासन से स्थानीय जनता, उद्योगपति, व्यापारी, ट्रक यूनियन सभी समय समय पर दखल के मांग कर चुके हैं लेकिन दिल्ली से एनएच विभाग के ड्यूटी पर आए अफसर किसी की सुनने को तैयार नहीं है।

विभाग और ठेकोदारी की लापरवाही से जहां दो साल से लोग धूल फांक रहें है वहीं मौके पर निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था जो मापदंडों के अनुकूल नहीं है और एक बरसात भी झेलने वाला नही तो सैंकड़ों लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का क्या औचित्य है। जल्द ही इस बारे में फोर लेन संघर्ष समिति प्रशासन से मुलाकात करके इस काम का डिजाइन बदलने की मांग करेगा वरना इस मुहिम को और तीव्र करके चक्का जाम किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी एनएच और प्रशासन की होगी।