Sirmour: वालीबॉल में IRBn धौलाकुंआ ने पराजित की सिरमौर पुलिस टीम, पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाईनस... ddnewsportal.com

Sirmour: वालीबॉल में IRBn धौलाकुंआ ने पराजित की सिरमौर पुलिस टीम, पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाईनस...  ddnewsportal.com

Sirmour: वालीबॉल में IRBn धौलाकुंआ ने पराजित की सिरमौर पुलिस टीम

बटालियन के स्थापना दिवस पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम, पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाईनस और सिरमौरी लोकनृत्य ने नचाए दर्शक

सिरमौर जिला के धौलाकुंआ स्थित छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं द्वारा 14वां स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। उक्त आयोजन के दौरान 16 नवंबर को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 40 जवानों व ऑफिसर्स ने अपना रक्तदान किया तथा 17 नवंबर को विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

गया। जिसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, चेयर कंपटीशन, सुई धागा प्रतियोगिता इत्यादि शामिल रही। स्थापना दिवस के उपलक्ष में रात्रि को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें देश के मशहूर हिमाचल पुलिस पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाईनस मुख्य आकर्षण रहा। जिन्होंने अपने मनमोहक प्रस्तुतियां द्वारा देर रात तक सभी दर्शकों को बांधे रखा। इसके

साथ ही जवानों ने सिरमौरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर पांडाल को झूमने पर मजबूर किया। उक्त संस्कृति के संध्या में आईआईएम डायरेक्टर प्रोफेसर प्रफुल्ल पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे तथा इनके अलावा एसपी सिरमौर व कमांडेंट सिक्स्थ आईआरबी रमन कुमार मीणा तथा अन्य सभी अधिकारीगण उक्त सांस्कृतिक संध्या में मौजूद रहे।

ये रहे खेलकूद वालीबॉल और बैडमिंटन के परिणाम-

इस दौरान हुई खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल का मैच आईआरबी बटालियन धौलाकुंआ और सिरमौर पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमे IRBn धौलाकुंआ ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार बैडमिंटन डबल फाइनल हेड कांस्टेबल निरूपम और कांस्टेबल साहिल तथा हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश और सुभाष के बीच खेला गया। जिसमे हेड कांस्टेबल निरूपम और कांस्टेबल साहिल ने जीत हासिल की।

लगातार ताजा अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें।