हिमाचल के मटर की हवाई उड़ान- ddnewsportal.com

हिमाचल के मटर की हवाई उड़ान- ddnewsportal.com

हिमाचल के मटर की हवाई उड़ान 

सिरमौर के गिरिपार सहित शिमला के ठियोग और मंडी के करसोग का मटर ऑन डिमांड हवाई सेवा से जा रहा बंगलूरू, 110-120 रूपये मिल रहे दाम

हिमाचल प्रदेश के मटर ने हवाई उड़ान भरनी शुरू दी है। प्रदेश के मटर की आजकल बंगलूरू में खूब डिमांड कल रही है। और इसी डिमान्ड को देखता हुए मटर को हवाई सेवा के जरिये बंगलूरू भेजा जा रहा है। यह मटर सिरमौर जिला के गिरिपार, शिमला के ठियोग और मंडी के करसोग से जा रहा है। ठियोग की पराला मंडी से ऑन डिमांड करीब 6 से 8 टन मटर हवाई सेवा के

जरिये बंगलूरू जा रहा है। खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिहाज से पौष्टिक हिमाचल के पहाड़ी मटर की इन दिनों बंगलूरू में भारी डिमांड है। शिमला जिले के ठियोग, मंडी के करसोग और सिरमौर के गिरीपार का मटर ऑन डिमांड बंगलूरू जा रहा है। पराला मंडी के कारोबारी विशेष पैकिंग के बाद छोटे ट्रकों से मटर चंडीगढ़ पहुंचा रहे हैं, जहां से कार्गो के जरिये मटर बंगलूरू पहुंच रहा है। मंडी में किसानों से मटर की 50 से 52 रुपये प्रति किलो खरीद हो रही है। चंडीगढ़ तक पहुंचने का ट्रक का प्रति किलो भाड़ा करीब 3 रुपये और चंडीगढ़ से बंगलूरू के लिए कार्गो का प्रति किलो भाड़ा करीब 47 रुपये पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टेशन के लगभग 100 रुपये खर्चे के बाद बंगलूरू में हिमाचली मटर 110 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। गोर हो कि अकेले शिमला जिले में सालाना मटर का करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। हिमाचल से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत सहित अन्य शहरों को मटर की सप्लाई होती है। इस साल 180 से 200 मीट्रिक टन मटर के उत्पादन का अनुमान है। बहरहाल, आजकल हिमाचल के मटर का हवाई उड़ान भर रहा है।