कफोटा क्षेत्र के दो मैधावियों ने पास की नेट परीक्षा ddnewsportal.com

कफोटा क्षेत्र के दो मैधावियों ने पास की नेट परीक्षा ddnewsportal.com

कफोटा क्षेत्र के दो मैधावियों ने पास की नेट परीक्षा

पभार के विनोद ने इतिहास और दुगाना की मनीषा ने हिंदी विषय मे कमीशन क्लीयर कर रोशन किया नाम।

सिरमौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा उच्च शिक्षा में उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। सेट की परीक्षा हो या नेट की। हर स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया नजर आ रहे हैं। हाल ही मे UGC की NET परीक्षा के परिणाम में कफोटा क्षेत्र के दो मैधावियों ने परीक्षा पास कर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया

है। शिलाई के कफोटा क्षेत्र के पभार गाँव से संबंध रखने वाले विनोद कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि UGC द्वारा आयोजित इतिहास विषय मे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) उतीर्ण की है। विनोद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव पभार से की। उसके बाद 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना से हुई। कॉलेज की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय कफोटा से हुई। 2019 में स्नातकोत्तर शिक्षा (M.A) की पढ़ाई के लिए उनका चयन इतिहास विषय मे केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के लिए हुआ। वहाँ पर स्नातकोत्तर की पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने नेट/सेट की

तैयारी भी जारी रखी। इसी संघर्ष के साथ उन्होंने 2021 में राज्य पात्रता परीक्षा (SET) उतीर्ण की ओर 2022 में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) उतीर्ण की है। इस उपलब्धि से पिता पुनिया राम और माता मुंगी देवी काफी खुश है। ओर उनके बड़े भाई प्रेम प्रकाश फूले नही समा रहे है। समस्त गुरुजनों में भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है।
वहीं, दुगाना गांव की मनीषा ने हिंदी विषय मे उक्त परीक्षा पास कर अपने माता पिता और एरिया का नाम रोशन किया है। 
Desh Dinesh Media इन प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।