Paonta Sahib: 20-21 दिसंबर को बुजुर्गों की होगी खेलकूद प्रतियोगिता, 100 वर्ष तक के खिलाड़ी लेंगे भाग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: 20-21 दिसंबर को बुजुर्गों की होगी खेलकूद प्रतियोगिता, 100 वर्ष तक के खिलाड़ी लेंगे भाग  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: 20-21 दिसंबर को बुजुर्गों की होगी खेलकूद प्रतियोगिता, 100 वर्ष तक के खिलाड़ी लेंगे भाग

आगामी 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पंजीकृत) हिमाचल प्रदेश के द्वारा 4th मास्टर गेम्स वरिष्ठ नागरिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद मैदान पांवटा साहिब में बड़े हर्षोल्लास से किया जा  रहा है। जिसमे 30 वर्ष से उपर के पुरुष एवं महिलायें भाग लेंगे।

प्रत्येक इवेंट्स में 30 वर्ष से 35 वर्ष, 35 से 40, 40 से, 45 से 50, 50 से 55, 55 से 60, 65 ,70, 75, 80-85, 90 95 तथा 100 वर्ष व इस से भी अधिक वर्ष आदि के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं टीम इवेंट्स में जो ग्रुप है वह 30 से 40 वर्ष तक 40 से 50 वर्ष तक 50 वर्ष से 60 वर्ष व ऊपर, 10 साल के अंतराल पर हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि हम माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के सदस्यगण सब से निवेदन करते हैं कि आप हिमाचल प्रदेश के किसी भी कोने से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 

मास्टर गेम्स का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि 30 वर्ष के उपर के वरिष्ठ नागरिक महिलाएं व पुरुष अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहें, नशे आदि से दूर रहें और खेल के मैदान में आकर अपना व्यक्तित्व और सेहत को दुरुस्त रखें। गेम्स में भाग लेने के लिए प्रति खिलाड़ी 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के लिए रखे गए हैं। 80 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अथवा प्रवेश निशुल्क रखा गया है। खिलाड़ियों के लिए उनके खाने एवं रहने की व्यवस्था की जा रही है। खेलों के अच्छे संचालन हेतु विशेषज्ञ रेफरी एवं डीपीई तैनात किए जाते हैं। इस बार के खेलों का आयोजन पाँवटा साहब के नगर पालिका मैदान गुरुद्वारा साहब के सामने व स्पोर्ट्स कंपलेक्स बैडमिंटन हॉल, बद्रीपुर, शिव मंदिर कंपलेक्स में किया जाएगा। कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबाल, साइकिलिंग व कुछ अन्य गेम्स का आयोजन भी यहां पर किया जाएगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राजिन्दर शर्मा (9418100071), महासचिव विजय यादव सेवानिवृत SAI कोच (7018782007), महेंद्र सिंह राठौर (7018521195), अध्यक्ष जिला सिरमौर एवं पंकज शर्मा (9418060973), महासचिव, ज़िला सिरमौर से ली जा सकती है।

चूंकि पांवटा साहिब एक धार्मिक स्थल है। अतः जो भी खिलाड़ी इन खेलों में भाग लेने पांवटा साहिब आते हैं तो वे यहाँ के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब एवं यमुना मैया के दर्शन कर सकते हैं।समीप ही श्री रेणुका जी एवं भगवान परशुराम जी का दिव्य एवं भव्य धार्मिक स्थल भी है और आप यहाँ के मनोरम दृश्यों का अवलोकन भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त धार्मिक नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश भी इस जगह से नज़दीक ही हैं।

यहाँ जमा करें प्रवेश शुल्क: 

खाता स०- 41690414894
IFSC- SBIN0001755
एस० बी ० आई ०, मुख्य शाखा, पांवटा साहिब,