Paonta Sahib: भरली कॉलेज के स्वयंसेवियों ने की क्षेत्र के इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल की साफ-सफाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज के स्वयंसेवियों ने की क्षेत्र के इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल की साफ-सफाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज के स्वयंसेवियों ने की क्षेत्र के इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल की साफ-सफाई

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज महाविद्यालय भरली के इको क्लब के 30 सदस्यों ने धार्मिक स्थल धोलीढांग का दौरा किया। वहां पर दो दिन पहले ही 7 दिवसीय भागवत का समापन हुआ, जिससे मंदिर के परिसर और आसपास सफाई करना आवशयक हो गया था। जिसका बीड़ा महाविद्यालय भरली के इको क्लब के सदस्यों ने लिया। इको क्लब के इंचार्ज अधिकारी

प्रोफेसर सुशील तोमर भी बच्चों के साथ पैदल धोलीढांग पहुंचे। वहां पर छात्रों ने परिसर, क्यारियों, गुरू जी के गुफा तथा रास्तों की साफ-सफाई की। बच्चों ने कूड़े और जूठी पतलियों को भी जलाया। यह सारा कार्यक्रम प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान के निर्देशों पर हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने मन्दिर में माथा टेका और मंदिर के दर्शन भी किए। स्थानीय मंदिर समिति ने बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था भी की और भरली महाविधालय की इस विषेश कार्य के लिए सराहना की।