SMC Teachers News: अढ़ाई हजार SMC टीचर्स को सरकार का तोहफा, अप्रैल 2023 से मिलेगा ये लाभ... ddnewsportal.com
SMC Teachers News: अढ़ाई हजार SMC टीचर्स को सरकार का तोहफा, अप्रैल 2023 से मिलेगा ये लाभ...
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जला रहे एसएमसी शिक्षकों को तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2,555 एसएमसी शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह 2,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। एक अप्रैल 2023 से शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
एसएमसी के माध्यम से नियुक्त प्रवक्ताओं को अब 14,978 रुपये की जगह 16,978 रुपये वेतन मिलेगा। डीपीई और टीजीटी को 14,978 की जगह 16,978 रुपये, सीएंडवी को 11,609 की जगह 13,609 और जेबीटी को 9,362 की जगह 11,362 रुपये वेतन मिलेगा।