Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल में मनाया लोहड़ी का पर्व, ये रहे मौजूद... ddnewsportal.com
                                Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल में मनाया लोहड़ी का पर्व, ये रहे मौजूद...

पाँवटा साहिब के शमशेरपुर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेअअं लोहड़ी का पर्व मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि बीबी जीत कौर

स्कूल पाँवटा साहिब में लोहड़ी पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, अशोक गुलाटी, आर० पी o सिंह एवं विद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, उमेश कुमार, और ममता शर्मा, रीना अग्रवाल, दर्शन कौर लहल, कमलेश, विभा, रंजना शर्मा, कुसुम कुमारी, शिवा मोहिल अध्यापकगण उपस्थित रहे।
