HPPWD Rest House Booking: कमरे की ऑनलाइन बुकिंग पर अब चुकाने होंगे सिर्फ 500 रुपये ddnewsportal.com
                                HPPWD Rest House Booking: कमरे की ऑनलाइन बुकिंग पर अब चुकाने होंगे सिर्फ 500 रुपये, जानिए गैर हिमाचलियों के लिए कितनी राशि...
हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस की ऑनलाइन बुकिंग अब 500 रुपए में होगी। विभाग ने उस अधिसूचना काे वापस ले लिया है, जिसके तहत ऑनलाइन बुकिंग

पर 1000 रुपए लगते थे। ऐसे में अब ऑनलाइन व ऑफलाइन रैस्ट हाऊस में कमरे की बुकिंग में हिमाचलियों का किराया 500 रुपए लगेगा, जबकि गैर-हिमाचलियों को 1000 रुपए प्रति कमरा अदा करने होंगे। इसी तरह सर्किट हाऊस में भी अब ऑनलाइन व

ऑफलाइन बुकिंग के लिए कमरों का किराया हिमाचलियों के लिए 600 रुपए तथा गैर-हिमाचलियों के लिए 1100 रुपए होगा।