HP Accident News: गाड़ी पर गिरी बिजली की तार तो हुआ कुछ ऐसा खतरनाक, चालक छलाँग न लगाता तो... ddnewsportal.com
                                HP Accident News: गाड़ी पर गिरी बिजली की तार तो हुआ कुछ ऐसा खतरनाक, चालक छलाँग न लगाता तो...
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के परवाणू क्षेत्र में एक गाड़ी पर बिजली की तार गिरने के बाद आग लग गई, जिसके चलते कार पूरी तरह से जल गई है। हालांकि हादसे के दौरान चालक गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

दरअसल, हुआ यूं कि शनिवार देर रात गांव वगैत डाकघर जाबली के संपर्क मार्ग पर देवेन्द्र कुमार अपनी आल्टो कार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान चल रहे तूफान के चलते बिजली की हाई वोल्टेज तार गाड़ी पर गिर गई, जिसके चलते कार में आग लग गई। चालक देवेन्द्र कुमार एकदम कार से छलांग लगाकर सुरक्षित

बाहर निकल गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड परवाणू को दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार आग की चपेट में आ चुकी थी। फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि गाड़ी के जलने से लगभग 2 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है।