उद्योगों को फर्जी एनओसी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे ddnewsportal.com

उद्योगों को फर्जी एनओसी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

उद्योगों को फर्जी एनओसी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे 

हिमाचल प्रदेश के इस औद्योगिक क्षेत्र में सामने आया मामला, 6 उद्योगों को दी थी फर्जी अनुमति

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों के साथ कभी फर्जी वर्दीधारी बनकर रौब दिखा लाखों करोडों की ऊगाही की जाती है तो कभी किसी नेता का नाम लेकर पैसे इकट्ठे करने के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन फर्जीवाड़ा यहीं नही थम रहा है। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमे एक कंसल्टैंट उद्योगों को फर्जी अनुमति दे रहा था। मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है। यहां एक कंसल्टैंट को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कंपनी को दी जाने वाली अनुमति 6 उद्योगों को फर्जी बनाकर देने और एक

उद्योग को फर्जी फायर एनओसी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कंसल्टैंट ने जिन 6 उद्योगों को फर्जी अनुमति दी है, उसमें 1 को नवीनीकरण, 4 को चलाने और 1 को स्थापन की फर्जी अनुमति दी गई। इसी तरह एक उद्योग को फर्जी फायर एनओसी भी दी है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर बद्दी व मानपुरा थाने में धोखाधड़ी के 2 मामले दर्ज किए हैं। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह से बताया कि आरोपी आकाश कुमार की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसको अदालत ने खारिज कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।